Daily Current Affairs 22 June 2019

Daily Current Affairs 22 June 2019


नवीनतम समसामयिकी 2019


Q.1 हाल ही में जारी रैंकिंग के अनुसार राजस्थान में कौन सी इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी टॉप 100 में शामिल की गई है ?
A. Rajasthan University
B. JECRC University
C. Bikaner University
B. Maharaja University

Answer - B ✔
व्याख्या:-
हाल ही में जारी रैंकिंग के अनुसार इंजीनियर यूनिवर्सिटी में राजस्थान की JECRC को टॉप 100 में शामिल किया गया है।इसको 71वी रैंक प्राप्त हुई है। यह रैंकिंग इन को संपूर्ण भारत में इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की सूची मे प्राप्त हुई है। JECRC University राजस्थान के जयपुर में स्थित है।


Q.2 16 जून को राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के चुनाव में आरपीएम एसोसिएशन का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
A. ज्ञान चंद यादव
B. सुरेश चौधरी
C. रघुवीर सैनी 
D. सुरेश चौधरी

Answer - C ✔
व्याख्या:-
राजस्थान पुलिस सेवा परिषद के चुनाव 16 जून को राजस्थान पुलिस अकादमी में हुए। इस में एडमिशनल एसपी रघुवीर सैनी को RPM एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। वही सुलेश चौधरी को महासचिव नियुक्त किया गया है। पहली बार RPM एसोसिएशन में किसी महिला अधिकारी को महासचिव चुना गया है।


Q.3 हाल ही में प्रसार के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
A. एम.मुस्तफा शेख 
B. सुहान सिन्हा
C. हरी राम सिंह
D. करनी सैनी

Answer - A ✔
व्याख्या:-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों के संगठन पब्लिक रिलेशंस एंड अलाइड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इसका अध्यक्ष एम. मुस्तफा शेख को बनाया गया है


Q.4 प्रदेश में कितनी ग्राम पंचायत ऒर कितनी पंचायत समिति बनने वाली हैं ?
【a】450, 10
【b】400,15
【c】450,15  
【d】400,10

Answer - C ✔ 

Q.5 कोनसा राज्य जहां वेब पोर्टल पर सेल्फ डिक्लेरेशन से ही उधोग की मंजूरी मिली है ?
【a】केरल
【b】राजस्थान  
【c】mp
【d】गोवा

Answer - B ✔ 

Q.6  किस जिले के डॉक्टर संजय सारण का शोध पत्र इंग्लैंड की मैगजीन में शामिल किया गया है ?
【a】जयपुर
【b】कोटा
【c】बीकानेर
【d】झुंझुनूं  

Answer - D ✔ 

Q.7 खसरा रुबेला टीकाकरण अभियान कब से शुरू हो रहा है ?
【a】20 जून
【b】15 जून
【c】10 जुलाई
【d】22 जुलाई  

Answer - D ✔ 

Q.8 पांचवा योग दिवस राज्य में कहा पर आयोजित किया जायेगा ?
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर 
(स) अजमेर  
(द) सीकर

Answer - C ✔ 

Q.9 17वी लोकसभा सत्र के पहले दिन किसने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की ?
(अ) प्रधानमंत्री
(ब) प्रोटेम स्पीकर 
(स) ग्रह मंत्री
(द) रक्षा मंत्री

Answer - B ✔ 

Q.10 वह भारतीय अमेरिकी वैज्ञानिक व सामाजिक कार्यकर्ता जिसे क्वींसलैंड इंटरनेशनल हॉल ऑफ फेम में अप्रैल 2019 में शामिल किया गया?
【अ】प्रोफेसर श्रीनाथ✔
【ब】प्रोफेसर अरंदिम
【स】डॉक्टर अकरम जहाँगीर
【द】डॉक्टर अल्ताफ

Answer - A ✔ 

Q.11 भारतीय मेडिकल अनुसंधान परिषद द्वारा अप्रैल 2019 में लांच किए गए 'मेरा (MERA) इंडिया अभियान' का उद्देश्य किस वर्ष तक भारत से मलेरिया रोग का उन्मूलन करना है?
【अ】वर्ष 2025
【ब】वर्ष 2030✔
【स】वर्ष 2028
【द】वर्ष 2031

Answer - B ✔ 

Q.12 निम्न में से किस देश ने रामायण की थीम पर तैयार ( मूर्तिकार बपक न्योमन नुआरता द्वारा तैयार) की गई विशेष स्मारक डाक टिकट 23 अप्रैल 2019 को जारी की?
【अ】 मालदीव
【ब】 इंडोनेशिया 
【स】 श्रीलंका
【द】 नेपाल

Answer - B ✔ 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website