Daily Current Affairs 23 SEPTEMBER 2018

Daily Current Affairs 23 SEPTEMBER 2018


 

1. भारत की किस महिला तेज गेंदबाज पर डाक टिकट जारी हुआ है?

A. राजेश्वरी गायकवाड
B. झूलन गोस्वामी  ✔ 
C. एकता बिष्ट
D. दीप्ति शर्मा

व्याख्या- भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की शानदार उपलब्धि को मान्यता देते हुए उन पर डाक टिकट अप्रैल 2018 में जारी हुआ है। महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली तेज गेंदबाज झूलन के महिला वनडे में 200 विकेट हासिल करने के सम्मान में इस डाक टिकट को जारी किया गया है।

डाक टिकट पर झूलन को भारतीय जर्सी में कोलकाता के ऐतिहासिक विक्टोरिया मेमोरियल के साथ दिखाया गया है।  उल्लेखनीय है कि झूलन गोस्वामी वर्ष 2007 में "आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर" चुनी गई थी। वर्ष 2010 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 2012 में पदमश्री से नवाजा गया।

2. राष्ट्रीय स्तर का ' हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवॅार्ड ' किसे दिया गया है -
【अ】एनएचएम राजस्थान को ✔
【ब】एनएचएम उत्तरप्रदेश को
【स】अ व ब दोनों को
【द】किसी को भी नहीं

व्याख्या- चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान को अभिनव नवाचारों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ' हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवॅार्ड ' से 26 अप्रैल, 2018 को सम्मानित किया गया। -केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के इण्डिया हेबिबेट सेन्टर में आयोजित 15 वें विश्व ग्रामीण स्वास्थ्य सम्मेलन में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन को यह अवॅार्ड प्रदान किया। -राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राजस्थान द्वारा किये गये विभिन्न अभिनव नवाचारों यथा - आशा सॅाफ्ट , ओजस सॅाफ्टवेयर , ई- उपकरण , इंटीग्रेटेड एम्बुलेंस प्रोजेक्ट एवं इम्पेक्ट सॅाफ्टवेयर आदि उल्लेखनीय नवाचारों के लिए ' हैल्थ केयर एक्सीलेंस अवॅार्ड ' दिया गया है।

प्रश्न -निम्न में से कौन सा/ कौन से कथन सही हैं
( अ ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर देश के 10 जिलों कलेक्टरों को सम्मानित किया
(ब) प्रधानमंत्री मोदी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना के विस्तार कार्यक्रम का शुभारंभ 8 मार्च 2018 को झुंझुनू में किया
( स ) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष 8 वर्ष को मनाया जाता है
( द ) (अ) (ब) (स) तीनों सही है  ✔ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का देश के सभी जिलों में शुरू करने की घोषणा की यह योजना 22 जनवरी 2015 को देश के 100 जिलों में शुरू की गई थी बाद में 61 जिलों को इस योजना में जोड़ा गया था

श्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर देश के 10 जिलों के कलेक्टरों को सम्मानित किया

सम्मानित कलेक्टरों में झुंझुनू के कलेक्टर दिनेश कुमार यादव के अलावा रायपुर (छत्तीसगढ़) की कलेक्टर शम्मी आबिदी, सीकर के कलेक्टर नरेश कुमार ठकराल एवं पूर्व कलेक्टर एलएन सोनी, बीजापुर (कर्नाटक) के शिव कुमार केबी,नॉर्थ सिक्किम के कर्मा आर बोनोपा, तरनतारन (पंजाब) के प्रदीप, हैदराबाद (तेलंगाना) की योगिता राणा ,सोनीपत (हरियाणा) के मकरंद पांडुरंग, अहमदाबाद की अवंतिका सिंह, उधमपुर (जम्मू कश्मीर) के रविन्द्र कुमार शामिल है

2018 के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम थी- टाइम्स इज नाउ रूरल एंड अर्बन एक्टिविस्ट ट्रांसफॉर्मिंग विमेंस लाइव्स

4. किस देश में दुनिया की पहली हाईड्रोजन train शुरु की गयी?
A- france
B -German ✔
C -U.S.A
D -Japan

दुनिया में हाइड्रोजन से चलने वाली पहली ट्रेन टेस्टिंग Germany शुरू हुई जिसका नाम coradiailiant रखा गया यह फ्रांस की एक कंपनी (Alston) ने तैयार किया है

5. केरल मे आई बाढ मे फसे लोगों को बचाने के लिए भारतीय नेवी ने निम्न मे से कौनसा आपरेशन पारम्भ किया हैं
अ आँपरेशन मदद  ✔ 
ब आपरेशन फ्लड
स आपरेशन सम्भव
द आपरेशन इवेक्यूएशन

6. भारत और किस देश के मध्य गगन यान मिशन पर मिलकर काम करने के लिए एक समझौता हुआ है?
संयुक्त राज्य अमेरिका
फ़्रांस  ✔  
जर्मनी
ऑस्ट्रेलिया

व्याख्या- फ्रांस और भारत ने अंतरिक्ष तकनीक क्षेत्र में संबंधों को बढ़ाते हुए दोनों देशों ने मिलकर गगनयान मिशन पर काम करने के लिए एक समझौता किया है। साथ ही दोनों देशों ने गगन यान के लिए कार्यकारी समूह की घोषणा भी की है।

7. ICC ने भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के किस खिलाड़ी पर मैच फिसदी का 15% जुर्माना लगाया है?

जेम्स एंडरसन  ✔ 
जो रूट
स्टुअर्ट ब्रॉड
एलिस्टेयर कुक

व्याख्या- भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में आईसीसी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर मैच फीसदी का 15% जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने यह जमाना अंपायर के फैसले का विरोध करने के लिए जेम्स एंडरसन पर लगाया है।

8. हाल ही में हुई घोषणा के अनुसार विजया बैंक और देना बैंक का विलय किस बैंक में होगा
(A) पंजाब नैशनल बैंक
(B) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(C) बैंक ऑफ बड़ौदा ✔
(D )बैंक ऑफ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ बड़ौदा में विजय बैंक और देना बैंक का विलय होगा तीनों सरकारी बैंक के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 17 सितंबर 2018 को यह घोषणा की मिलने के बाद बनने वाला है बैंक SBI और HDFC बैंक के बाद देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा

वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने बताया कि तीनों बैंक के बोर्ड विलय के प्रस्ताव पर विचार कर इसे मंजूरी देंगे विलय होने के तीनों बैंक स्वतंत्र रूप से काम करते रहेंगे बैंक ऑफ बड़ौदा के सीईओ पी एस जयकुमार ने बताया कि विलय केबाद पश्चिमी और दक्षिण और पश्चिमी राज्यों में बैंक की मौजूदगी बढ़ जाएगी उन्होंने कहा कि विलय में 4-6 महीने लगेंगे

09. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा राजस्थान के किन दो कलाकारों को राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया है।

अ गजेंद्र सोनी एवं अमृतलाल सिरोहिया   ✔ 
ब गजेंद्र सोनी एवं रामसिंह

सअमृतलाल सिरोही एवं रामसिंह
द इनमें से कोई नहीं

व्याख्या :- छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम में थेवा कला के क्षेत्र में गजेंद्र सोनी और जेम स्टोन कार्विंग में अमृतलाल सिरोहिया को यह सम्मान कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदान किया।

10. फरवरी, 2018 में स्वयं की क्रिप्टोकरेंसी जारी करने वाला विश्व का प्रथम देश है-

(अ) एंटीगुआ
(ब) नाइजीरिया
(स) मार्शल द्वीप समूह  ✔ 
(द) उत्तरी कोरिया

संबंधित तथ्य :-  फरवरी, 2018 में प्रशांत द्वीपीय राष्ट्र 'मार्शल द्वीप समूह' ने स्वयं की क्रिप्टोकरेंसी को अपनाने वाला कानून पास किया।इस तरह का कानून पास करने वाला यह विश्व का पहला देश बन गया।  मार्शल आलैंड ने 'सावरेन' (Soveregin:SOV) नामक क्रिप्टोकरेंसी को लीगल टेंडर के रूप में अपनाया है।

11. मई, 2018 में 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन, 2018 का आयोजन कहां किया गया?

(A) जयपुर
(B) हैदराबाद
(C) कोलकाता
(D) नई दिल्ली  ✔ 

संबंधित तथ्य:- 10-12 मई, 2018 की मध्य नई दिल्ली में 15वें एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन किया गया। भारत में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन किया गया। शिखर सम्मेलन का मुख्य विषय 'Telling Our Stories - Asia anr More' था।

12. हाल ही में जारी "क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, 2019" में किस शैक्षिक संस्थान को शीर्ष सिर्फ स्थान प्राप्त हुआ?

(A) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(B) स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
(C) मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  ✔ 
(D) हावर्ड यूनिवर्सिटी

संबंधित तथ्य :- जून, 2018 में जारी क्यूएस वर्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 83 देशों के 1000 विश्वविद्यालयों को स्थान प्राप्त हुआ। रैंकिंग में संयुक्त राज्य अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ। रैंकिंग में भारत के तीन संस्थानों नामत: आईआईटी, बाॅम्बे (162वां), आईआईएससी बंगलुरु (170वां), और आईआईटी, दिल्ली (172वां) को विश्व के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में स्थान प्राप्त हुआ।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

SGGP TEAM


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website