1. 9-10 जुलाई, 2018 के मध्य छठवीं शिक्षा मंत्रियों की बैठक कहां सम्पन्न हुई ? (अ) नई दिल्ली (ब) वुहान (स) केपटाउन ✔ (द) सेंटपीटर्सबर्ग
व्याख्या :- 9-10 जुलाई, 2018 के मध्य छठवीं शिक्षा मंत्रियों की बैठक ( 6th BRICS Education Ministers Meeting ), 2018 के केपटाउन दक्षिण अफ्रीका में सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य विषय (Theme) "Deepeing BRICS Education Partnership and Exchanges" था। इस बैठक में BRICS देशों के शिक्षा मंत्रियों ने भाग लिया।
2. भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) और जेडटीई ( ZTE ) के मध्य समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ। जेडटीई किस देश की गियर निर्माता कम्पनी हैं ? (अ) ताइवान (ब) दक्षिण कोरिया (स) चीन ✔ (द) जापान
व्याख्या :- 27 सितम्बर, 2017 भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL ) और चाइनीज गियर निर्माता जेडटीई ( ZTE ) के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष भारत में प्रीति 5 जी ( Pre 5G ) के अनुसंधान और व्यावसायीकरण हेतु 5 जी पारिस्थतिकी तंत्र में एक वर्चुअल नेटवर्क आर्किटेक्चर बनाने के लिए तथा वायरलेस सिस्टम जैसी महत्वपूर्ण प्रोधयोगिकीयों को स्थापित करने हेतु मिलकर काम करेंगे।
3. 12वीं पंचवर्षीय योजना में किस क्षेत्र पर सर्वाधिक खर्च राजस्थान द्वारा किया गया? (अ) ऊर्जा क्षेत्र ✔ (ब) सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएँ (स) सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (द) ग्रामीण विकास क्षेत्र
व्याख्या :- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सर्वाधिक व्यय राशि ऊर्जा ( 36.92% ), सामाजिक एवं सामुदायिक सेवाएँ ( 35.28% ) की गई।
4. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और रोल्स रॉयस के इंजीनियरों ने ऐसा रोबोट बनाया है, जो दीवार पर छिपकली की तरह चिपककर चल सकता है। इस रोबोट का वजन सिर्फ 1.48 ग्राम और लंबाई है ?
A. 3.5 सेंटीमीटर B. 4 सेंटीमीटर C. 4.5 सेंटीमीटर✔ D. 5 सेंटीमीटर
व्याख्या - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और रोल्स रॉयस के इंजीनियरों ने ऐसा रोबोट बनाया है, जो दीवार पर छिपकली की तरह चिपककर चल सकता है। इस रोबोट का वजन सिर्फ 1.48 ग्राम और लंबाई 4.5 सेंटीमीटर है। इंजीनियरों ने इस रोबोट को HAMR-E ( हार्वर्ड एंबुलेटरी माइक्रो रोबोट विद इलेक्ट्रोएडहेशन ) नाम दिया है। इसके पैरों पर इलेक्ट्रो-एडहेसिव का इस्तेमाल किया गया है, जो दीवार या किसी भी सतह पर चिपकने में इसकी मदद करता है।
5. दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) किस राज्य के रेलवे स्टेशन पर मरीजों के इलाज के लिए खड़ी की गई है ?
A. मिजोरम B. अरुणाचल प्रदेश C. उत्तरप्रदेश D. त्रिपुरा ✔
व्याख्या - दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन लाइफलाइन एक्सप्रेस (जीवनरेखा एक्सप्रेस) त्रिपुरा के चुराइबारी रेलवे स्टेशन पर मरीजों के इलाज के लिए खड़ी की गई है। पिछले दो दिनों में इस ट्रेन में एक हजार से ज्यादा लोगों का इलाज हो चुका है।
ट्रेन के ज्वाइंट डायरेक्टर अनिल प्रेमसागर के मुताबिक, लाइफलाइन एक्सप्रेस में इलाज के साथ डॉक्टर से परामर्श और मरीजों की एडवांस सर्जरी के लिए भी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके चलते स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन में पहले दिन इलाज के लिए करीब 400 मरीज पहुंचे। अगले दिन 600 और मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।
6. क्राइम कंट्रोल करने और आमजन की सुनवाई करने में किस थाने को देशभर में नंबर-1 पुलिस थाने का अवार्ड मिला है।
A. प्रतापगढ़ B. हथुनिया C. कालू ✔ D. पोकरण
व्याख्या - क्राइम कंट्रोल करने और आमजन की सुनवाई करने में बीकानेर के कालू पुलिस थाना को देशभर में नंबर-1 पुलिस थाने का अवार्ड मिला है। गुजरात के केवडिया में आयोजित डीजीपी कांफ्रेंस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कालू थाना प्रभारी परमेश्वर सुथार को अवार्ड दिया है। देश के टॉप-10 पुलिस थानाें में राजस्थान के दो पुलिस थानों को शामिल किया गया है।
बूंदी के लाखेरी पुलिस थाना सातवें नंबर पर है। बीकानेर रेंज के आईजी दिनेश एमएन है। उनकी पोस्टिंग के बाद बीकानेर में अपराध पर अंकुश लगा है। कालू थाना पुलिस को पहला स्थान मिलने पर डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने अधिकारियों को ट्वीट करके बधाई दी है। कांफ्रेंस में एडीजी क्राइम पीके सिंह ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया है।
7. हाल ही में रांची { झारखंड } में नवंबर 2018 में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स की हैमर थ्रो स्पर्धा में किस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है सत्य सिंह नितेश पूनिया ✔ तुषार विश्नोई हिमा दास
व्याख्या - चुरू के नितेश पुनिया ने रांची झारखंड में नवंबर 2018 में आयोजित जूनियर नेशनल एथलेटिक्स की हैमर थ्रो स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है
8. सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार 2018 किसे दिया गया ? A असमां जहाँगीर ✔ B बैगम राना C लियाकत अली खान D मलाला युसुफजाई
व्याख्या - सयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार 2018 असमां जहाँगीर को मरणोपरांत दिया गया इनके अलावा अब तक चार लोगो बैगम राना, लियाकत अली खान, मलाला युसुफजाई, बेनजीर भट्टो को यह पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है
9. हाल ही में किस देश ने सैनिक और मरीजों की मदद करने वाले कुत्ते को मानद डिप्लोमा दिया ?
A. अमेरिका ✔ B. जापान C. कोरिया D. दक्षिण अफ्रीका
व्याख्या - अमेरिका में गोल्डन रिट्रीवर प्रजाति के 4 साल के कुत्ते को मानद डिप्लोमा दिया गया इसकी खास वजह है कि वह सैनिक और मरीजों की मदद करता था इसका नाम ग्रिफिन हे ।
10. इसरो ने अभी हाल ही में अपना संचार सैटेलाइट लॉन्च किया ?
A. 33 वा B. 34 वा C. 35 वा ✔ D. 36 वा
व्याख्या - इसरो ने 19 दिसंबर 2018 को शाम 4:10 बजे देश के प्रति स्वसन 4 सैटेलाइट जीसैट 7 के को लॉन्च कर दिया इसकी मदद से वायु सेना अपने ग्राउंड रडार स्टेशन एयरवेज तथा एयरबोर्न अर्ली वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम एयरक्राफ्ट को इंटरलिंग कर सकेगी 2250 किलोग्राम वजनी सेटेलाइट की उम्र 8 साल होगी
11. 10 अप्रैल, 2017 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा शांतिदूत चुना गया है ? (अ) माइकल डगलस (ब) लियोनार्दो डिकैप्रियो (स) मलाला यूसुफजई ✔ (द) एंटोनियो गुटेरस
व्याख्या:- नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को संयुक्त राष्ट्र का शांतिदूत चुना गया है। यह संयुक्त राष्ट्र की ओर से किसी को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। 19 वर्षीय मलाला यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की शांति दूत बनेगी।
संयुक्त राष्ट्र के अन्य शांति दूतों में अभिनेता माइकल डगलस और लियानार्दो डिकैप्रियो जैसी बड़ी हस्तियां शामिल है। मलाला अक्टूबर 2012 में सुर्खियों में आई थी, जब तालिबान आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी थी। लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला के प्रयास के विरोध में तालिबान ने भी निशाना बनाया था।
12. 23 अक्टूबर 2017 को केंद्र सरकार ने कश्मीर मुद्दे के राजनीतिक हल तलाशने के लिए अपना प्रतिनिधि चुना है ? (अ) हसमुख अढ़िया (ब) दिनेश्वर शर्मा ✔ (स) जया जेटली (द) राजीव कुमार ठाकुर
व्याख्या:- इन्टेलीजेंस के पूर्व निदेशक(IB) दिनेश्वर शर्मा को भारत सरकार का प्रतिदिन बनाया है। प्रतिनिधि के तौर पर दिनेश्वर शर्मा जम्मू कश्मीर राज्य के निर्वाचित प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों तथा संबंधित व्यक्तियों के साथ बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। दिनेश्वर शर्मा इस कार्य के लिए चुने जाने वाले चोथे व्यक्ति है इनसे पूर्व के.सी. पंत, एन.एन. बोहरा व तीन सदस्य इस पद पर कार्य कर चुका है।
13. राज्य में देश का पहला वंशावली म्यूजियम कहां बनेगा ? (अ) बीकानेर (ब) जोधपुर (स) जयपुर ✔ (द) कोटा
व्याख्या:- देश का पहला वंशावली म्यूजियम गुलाबी नगर में बनेगा। इसमें पुरखों के गौरव का दुर्लभ संग्रहण होगा। जहाँ लोग अपनी वंशावली को जान सकेंगे। इस संग्रहालय, सांस्कृतिक डाटा सेंटर शोध केंद्र सहित अन्य सांस्कृतिक धरोहरों को समेटने वाली मार्च 21 जुलाई 2018 वसुंधरा राजे ने नीवं रखी।
14. देश में पहली बार प्रारंभ की गई ऑलिव आयल ( जैतून तेल ) का उत्पादन कहा किया जा रहा है
(1) कोलकाता (2) मुम्बई (3) बुंदेलखंड (4) लूनकरनसर ✔
व्याख्या- जैतून की रिफाइनरी बीकानेर जिले के लूणकरणसर में लिखा लगाई गई वर्तमान में 7 फलों में जैतून की खेती की जाती है इसका 3 अक्टूबर 2014 को उद्घाटन किया गया राजस्थान मे जैतून की रिफाइनरी बीकानेर जिले के लूणकरणसर में लिखा लगाई गई वर्तमान में 7 फलों में जैतून की खेती की जाती है
इसका 3 अक्टूबर 2014 को उद्घाटन किया गया राजस्थान ओलिव कल्टीवेशन लिमिटेड द्वारा संस्था पीजिए देश की पहली रिफाइनरी है जैतून तेल को प्रदेश में इलाज ओलिव ब्रांड के नाम से बेचा जाएगा जैतून के तेल का उत्पादन करने वाला राजस्थान देश का सबसे पहला राज्य है वर्तमान में विश्व में सबसे ज्यादा जैतून के तेल का उत्पादन स्पेन में होता है✅💐
15. अभी हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में राजस्थान में मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने वाले अशोक गहलोत ने कितनी बार पहले मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण कर चुके हैं ?
A. एक बार B. दो बार ✔ C. तीन बार D. चार बार
व्याख्या - राजस्थान के नए मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत इससे पहले राजस्थान में मुख्यमंत्री का कार्यभार दो बार पहले ग्रहण कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 1998 में पहली बार तथा 2008 में दूसरी बार कार्यभार ग्रहण किया था यह राजस्थान के 26 वें नंबर के मुख्यमंत्री हैं
16. भारतीय महिला टीम के नए कोच नियुक्त किए गए हैं? A राहुल द्रविङ B तुषार अरोठे C गैरी कर्स्टन D W V रमन ✔
व्याख्या - पूर्व सलामी बल्लेबाज डब्ल्यू वी रमन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया
Important one liner Questions -
1. साहित्य के लिए प्रतिष्ठित उत्कृष्ट ज्ञानपीठ पुरस्कार 2018 किसे दिया गया है - अमिताव घोष ( 54वा )
2. किस देश ने 2000 ₹ ₹500 ₹200 के भारतीय मुद्रा के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है - नेपाल ने
3. राजस्थान के नए पुलिस महानिदेशक- कपिल गर्ग ( कपिल गर्ग ओपी गलहोत्रा का स्थान ग्रहण करेंगे )
4. जयपुर के नए पुलिस कमिश्नर - आनंद श्रीवास्तव
5. हाल ही में भारत व रूस की वायु सेनाओं के मध्य कौन सा युद्ध अभ्यास संपन्न हुआ - एवीइन्द्रा 2018
6. किन दो बैंकों का विलय बैंक ऑफ बड़ौदा में होना प्रस्तावित हुआ- देना बैंक और विजया बैंक
7. राजस्थान के चूरू जिले के ग्राम जनाऊ_खारी,राजगढ़ की महिला क्रिकेटर प्रिया पुनिया इंडिया महिला क्रिकेट T20 टीम में चयन हुआ
8. राजस्थान में वर्तमान में औधोगिक इकाइयां
15 सीमेंट प्लांट ,,
1000 कालीन यूनिट्स,,
900 टेक्सटाइल यूनिट्स। ,,
500 ज्वेलरी यूनिट्स ,,
2000 एग्रो प्रोसेसिंग यूनिट्स
9. राज्य सरकार + फिक्की
अंतर्राष्टीय स्तर का ग्राम ग्लोबल एग्रीटेक राजस्थान मीट - पहला जयपुर में, दूसरा कोटा में, तीसरा उदयपुर में , दोनों के बिच MOU 5000 करोड़ का हुआ और निवेश केवल 1000 का
10. राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रीयल इन्वेस्मेंट कारपोरेशन लिमिटेड (रिको) ने राज्य में 4 मिनी फ़ूड पार्क कोटा, जोधपुर, अलवर, गंगानगर में बनाये हे
11. गुजरात बिजली उत्पादन में बाकि राज्यो से आगे ,, अप्रैल से नवम्बर तक 61,326.44 मेगावाट बिजली उत्पादित की ,, दुनिया के 72 व् भारत का 80 % हिरे गुजरात से हुवे ,, गुजरात डेनिम का भारत में सबसे बड़ा व् दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक हे
12. हरियाणा में भारत की दो तिहाई कारे बनाई जाती हे
50% टेक्टर व् 60% मोटरसाइकिल यहाँ बनती हे सॉफ्टवेयर निर्यात करने में हरियाणा का तीसरा नम्बर हे, इज ऑफ़ डूइंग 2017 में हरियाणा टॉप 3 में था
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments