Daily Current Affairs 29 April 2019
नवीनतम समसामयिकी
1. अबु धाबी अंतराष्ट्रीय पुस्तक मेंले में कोनसा देश गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया गया है
A भारत ✔
B जर्मनी
C चीन
D फ्रांस
2. हाल ही में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी शैम्पू , पाउडर पर राष्ट्रीय बाल सरक्षण अधिकार आयोग ने किस राज्य में बेचने और उत्पादन पर रोक लगा दी है
(1) केरल
(2) दिल्ली
(3) राजस्थान ✔
(4) गोवा
3. 5 अप्रैल 2019 को विश्व बैंक के नए अध्यक्ष चुने गए हैं ?
A. डेविड मालपास ✔
B. रोबोट जो लिक
C. बार-बार कौन बेल
D. जॉर्ज बुश
व्याख्या – डेविड मॉलपास विश्व बैंक के 13 वेअध्यक्ष हैं।उनका कार्यकाल 9 अप्रैल ,2019 से 5 साल के लिए होगा। उन्होंने जिम योंग किम का स्थान लिया
4. 31 दिसंबर 2018 को निम्नलिखित में से रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
A. राजेश अग्रवाल
B. विनोद कुमार यादव ✔
C. गिरीश पिल्लई
D. घनश्याम सिंह
व्याख्या – विनोद कुमार यादव रेलवे बोर्ड के 42 में चेयरमैन है उन्होंने अश्विनी लोहानी का स्थान लिया है
5. 6 मार्च 2019 को प्रदेश की RERA ( रियल एस्टेट रेगुलेट्री अथॉरिटी ) का प्रथम चेयरमैन नियुक्त किया है ?
A. धीरज पटेल
B. मनोज शर्मा
C. एनसी गोयल ✔
D. सीआर मित्तल
व्याख्या – रेरा ( रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन मई 2017 में हुआ पूर्व जज अभय चतुर्वेदी व राकेश जैन रेरा के सदस्य बनाए गए हैं ।गोयल की नियुक्ति 5 वर्ष के लिए हुई है
6. साहित्य के क्षेत्र में रविंद्र नाथ टैगोर लेटरेटी अवार्ड 2019 किसे प्रदान किया गया ?
A. सांई इंग वेन
B. None of these
C. योहेई सासाकावा
D. राणा दासगुप्ता ✔
व्याख्या – राणा दासगुप्ता को शोले उपन्यास के लिए साहित्य के क्षेत्र में रविंद्र नाथ टैगोर लेटरेटी अवार्ड 2019 प्रदान किया
7. चीन में आई एस एस एफ शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में स्वर्ण पदक किसने जीता ?
A. सौरभ चौधरी और मनु भाकर
B. दिव्यांग सिंह पवार और मनु भाकर
C. दिव्यांश सिंह पवार और अंजुम मौदगिल ✔
D. सौरभ चौधरी और अंजुम मौदगिल
व्याख्या – इसी प्रतियोगिता में 10 मीटर पिस्टल मिक्स इवेंट में मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता
8. भारतीय निवेश को आकर्षित करने के लिए कोओडिनेटिंग कमेटी का निर्माण किस देश ने किया है ?
A. कजाकिस्तान ✔
B. तजाकिस्तान
C. उज़्बेकिस्तान
D. किर्गिस्तान
व्याख्या – कजाकिस्तान एक सबसे बड़ा लैंड लॉक देश है जिसने हाल ही में भारतीय निवेश को आकर्षित करने के लिए कोऑडिनेटिग कमेटी का निर्माण किया
9. राजस्थान मे लोकसभा चुनाव के दौरान कितने मतदान केन्द्र महिला कार्मिको के हाथ मे रहेगी ?
{A} 262 ✔
{B} 263
{C} 264
{D} 265
व्याख्या – प्रथम चरण मे 133 व द्वितीय चरण मे 129 रहेंगे।
10. राजस्थान में आज लोकसभा चुनाव में कितने सीटों पर वोटिंग होनी है ?
A. 10
B. 12
C. 13 ✔
D. 25
11. आईपीएल 12 का हाई स्कोर 232 रन किस टीम ने बनाया है ?
(1) मुम्बई
(2) कोलकाता ✔
(3) चेन्नई
(4) दिल्ली
12. चीन के सियान में रविवार को सम्पन्न हुई सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं ?
(1) 8
(2) 16 ✔
(3) 20
(4) 10
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )