Daily Current Affairs 30th May 2019

Daily Current Affairs 30th May 2019


नवीनतम समसामयिकी


Q 1. हाल ही में मध्यप्रदेश के निम्नलिखित में से किस सांस्कृतिक स्थल को यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की अनंतिम सूची में शामिल किया गया है ?

【अ】 ओरछा
【ब】 बैेतूल
【स】 उज्जैन
【द】 ओंकारेश्वर

Answer- A
व्याख्या:- मध्य प्रदेश के ओरछा सांस्कृतिक स्थल को यूनेस्को विश्व विरासत स्थल की.अनंतिम सूची में शामिल किया गया है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने बीते अप्रैल माह में ही इसे यूनेस्को विश्व विरासत सूची में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा था।

Q 2. हाल ही में डी.आर.डी.ओ ने निम्नलिखित में से किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है?

【अ】 आकाश
【ब】 पृथ्वी
【स】 नाग
【द】 त्रिशूल

Answer- A
व्याख्या:-  डीआरडीओ ने उड़ीसा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से आकाश मिसाइल का परीक्षण किया है। आकाश Mk1s मिसाइल की मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है। डीआरडीओ इसका पूरा नाम- डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन है। डीआरडीओ की स्थापना 1958 में हुई थी । वर्तमान चेयरमैन जी सतीश रेड्डी है। यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है।

Q 3. 30 मई को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में निम्नलिखित में से किस क्षेत्रीय संगठन को आमंत्रित किया गया है?

【अ】African Union
【ब】 BIMSTEC
【स】 SAARC
【द】 इनमें से कोई नहीं

Answer- B
व्याख्या:-  30 मई को भारत के प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC को आमंत्रित किया गया है । 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों को आमंत्रित किया गया था । तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी समारोह में आए थे । लेकिन इस बार पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान को समारोह में शामिल होने का न्यौता नहीं मिला है । भारत के अलावा बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड शामिल है।

Q 4. सौरभ चतुर्वेदी ने हाल ही में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में कौन सा पदक जीता है ?

【अ】 स्वर्ण पदक
【ब】 रजत पदक
【स】 कांस्य पदक
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer- A
व्याख्या:- सौरभ चतुर्वेदी ने ISSF World Cup टूर्नामेंट में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता हैं। सौरभ चतुर्वेदी के पास 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी में सीनियर और जूनियर लेवल के वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है।

Q.5 दुनिया में कौनसे स्थान पर भारतीय अर्थव्यवस्था हैं ?
1. 1st
2. 2nd
3. 5th
4. 6th  

Answer- D
व्याख्या:- दुनिया में 6th स्थान पर भारतीय अर्थव्यवस्था हैं। 18.14 खरब रुपये का निर्यात हुआ अप्रेल 2019 में।
77वे पायदान पर पहुंच भारत विश्व बैंक की व्यापार करने की सहुलियत वाली सूची में, 2014 में 134 वे स्थान पर था

Q. 6 दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा कहां पर स्थित है

  1. कुंभलगढ़

  2. राजसमंद

  3. नाथद्वारा  

  4. उदयपुर


Answer- C
व्याख्या:- राजस्थान के नाथद्वारा (राजसमंद) में गणेश टिकरी स्थित दुनिया की सबसे बड़ी 351 फीट ऊंची शिव प्रतिमा स्थित है त्रिशूल 315 फीट लंबा, लगभग 2200 टन स्टील लगा इसका कार्य 2012 में शुरू हुआ था

Q.7 हाल ही आकाश Mk-1S का सफल परीक्षण किया गया है इसकी संबंध में कौन सा कथन सही है
A. इसका परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर से किया गया
B. इसी DRDO द्वारा प्रक्षेपित किया गया
C. यह सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है
D. उपयुक्त सभी सही है💐

Answer- D 

Q. 8 हाल ही हाल ही जारी सर्वे के अनुसार सत्र भी लोकसभा चुनाव में पुरुष व महिला मतदान प्रतिशत कितना रहा है
A पुरुष 67.47% महिला 68.46%
B पुरुष 64.47% महिला 63.46%
C पुरुष 66.79% महिला 66.68% 
D पुरुष 66.09% महिला 66.91%

Answer- C 

Q. 9 शिलांग में आयोजित पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी की ओर से राजस्थान की साहित्यकार जेबा रसीद को पुरस्कृत किया गया है इनका संबंध राजस्थान के किस जिले से है?
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. जैसलमेर
D. उदयपुर

Answer- B
व्याख्या:- शिलांग में राष्ट्रीय हिंदी विकास को सम्मेलन का आयोजन पूर्वोत्तर हिंदी अकादमी द्वारा किया गया था। जिसमें जोधपुर की जेबा रशीद को पुरस्कृत किया गया है।

Q 10. हाल ही मे राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला का आयोजन कहा किया गया?

A. जयपुर 
B. जोधपुर
C. उदयपुर
D. सीकर

Answer- A
व्याख्या:- सहकारिता विभाग द्वारा राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 10 मई से 20 मई तक जवाहर कला केन्द्र के दक्षिण परिसर में आयोजित किया गया। सहकारिता क्षेत्र में राजस्थान देश का एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जो कई वर्षों से सहकार मसाला मेले का आयोजन करते हुए जयपुरवासियों को शुद्ध मसाले उपलब्ध कराने की पहल करता आ रहा है।

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website