Daily Current Affairs 4th November 2018 Questions

Daily Current Affairs 4th November 2018 Questions  


विश्व , भारत, राजस्थान समसामयिकी for IAS, IPS, SSC CGL, IBPS, RRB NTPC, Bank, Insurance, RBI, MPSC, RAS, NET, B.ED, CTET, AIRFORCE, RAILWAY, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, UPPSC, MPPSC, RPSC, DSSSB, IES/ ISS exams 


प्रश्न-1.. सुप्रीम कोर्ट के लिए गाइडेड टूर योजना ही घोषणा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा कब की गई?

(अ)- 1 नवंबर 2018 को ✔
(ब)- 2 नवंबर 2018 को
(स)- 3 नवंबर 2018 को
(द)- 31 अक्टूबर 2018 को

व्याख्या➖ 1 नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट के लिए गाइडेड टूर योजना बनाई गई है इस योजना की घोषणा चीफ जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा की गई इस योजना के तहत हर शनिवार को आम जनता सुप्रीम कोर्ट में घूम सकती है इसमें घूमने के लिए एडवांस बुकिंग ऑनलाइन की जाएगी इसके लिए कोई फीस निर्धारित नहीं की गई है भारतीयों के साथ साथ विदेशियों को भी यहां घूमने की परमिशन दी गई है

इस योजना के तहत सुप्रीम कोर्ट की ऐतिहासिक महत्व वाली संरचना और कोर्ट रूम का अवलोकन कर सकेंगे इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट जज लाइब्रेरी का भी मुआयना कर सकते हैं गाइडेड टूर योजना के तहत एजुकेशन फिल्म का प्रसारण भी किया जाएगा सुप्रीम कोर्ट में इन आउट थिंक टैंक की भी स्थापना की गई क़ानूनी और न्यायिक ज्ञान के फैलाव और मजबूती के लिए सेंटर फॉर रिसर्च एंड प्लानिंग शुरू किया गया ज्युडिशियल एकेडमी के ज्ञान के बाद व्यवहारिक शिक्षा इस प्लान के द्वारा दी जाएगी

प्रश्न-2. 2 नवंबर 2018 को चार नये जजों की नियुक्ति के बाद सुप्रीम कोर्ट में कुल जजों की संख्या कितनी है?

(अ)- 31
(ब)- 28 ✔
(स)- 26
(द)- 35

व्याख्या➖ 2 नवंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट में 4 नए जजों की नियुक्ति की गई इन जजों की नियुक्ति के बाद सर्वोच्च न्यायालय में जजों की संख्या 28 हो गई है जबकि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 38 पद स्वीकृत हैं 30 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों के कोलेजियम जिसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई जस्टिस मदन बी लोकुर जस्टिस कुरियन जोसेफ जस्टिस एके सीकरी और जस्टिस एस ए बोबडे के द्वारा जजों की नियुक्ति की सिफारिश पेश की गई थी

यह पहला अवसर है जब सिफारिश के 48 घंटे के अंदर सुप्रीम कोर्ट में नए जजों की नियुक्ति की गई इन चार जस्टिस में आर सुभाष रेड्डी (गुजरात के मुख्य न्यायाधीश), हेमंत गुप्ता (मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश ), एमआर शाह (पटना के मुख्य न्यायाधीश) और अजय रस्तोगी (त्रिपुरा के मुख्य न्यायाधीश ) शामिल है जस्टिस अजय रस्तोगी को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है इन चारों जजों द्वारा 2 नवंबर 2018 को शपथ ग्रहण की गई

प्रश्न-3. 1 नवंबर 2018 को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पृथ्वी विज्ञान पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा नई दिल्ली में किस बीमारी के बारे में स्कूलों के लिए एक नियामवली जारी की गई?

(अ)- कैंसर
(ब)- डायरिया
(स)- दमा ✔
(द)- मलेरिया

व्याख्या➖ 1 नवंबर 2018 को केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी पृथ्वी विज्ञान पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन द्वारा नई दिल्ली में दमे की बीमारी के बारे में स्कूलों के लिए एक नियमावली जारी की गई यह नियम ली एक गैर-लाभकारी संगठन लंग केयर फाउंडेशन द्वारा तैयार की गई है यह नियम ली 11 विभिन्न भाषाओं में अनुवादित की गई है

इस नियामवली के जरिए भारत वर्ष के पर्यावरण क्लब के जरिए एक लाख से अधिक स्कूलों में इसे लागू किया जाएगा इसके लिए पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रति प्राप्त की गई है इस नियम अली के तहत स्कूली पर्यावरण प्रणाली में दमे के संबंध में मौलिक जानकारी प्राप्त करने के सभी साझेदार ओं का सहयोग किया जाएगा

इसका मुख्य उद्देश्य दमे की बीमारी का प्रभावी प्रबंध किया जा सके और इससे पीड़ित बच्चे स्कूल में स्वस्थ खुशहाल और सक्रिय जीवन बिता सकें स्कूल जाने वाले 10% से अधिक बच्चे दमा से पीड़ित हैं अगर इसे नियंत्रित नहीं किया गया तो शारीरिक वृद्धि में बाधा आ सकती है

प्रश्न-4. राजस्थान में पिलानी के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक किस छात्र द्वारा दुनिया के सभी प्रमुख महानगरों की सांझा समस्या कार पार्किंग का समाधान गणित के माध्यम से निकाला गया?

(अ)- साईं नवीन रेडी मेट्टूपल्ली
(ब)- निखिल कुमार चौधरी
(स)- साईं निखिल रेडी मेट्टूपल्ली ✔
(द)- रमेश कुमार मेट्टूपल्ली

व्याख्या➖ दुनिया के सभी प्रमुख महानगरों की साजा समस्या कार पार्किंग का समाधान भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र जिसने राजस्थान में पिलानी के बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक्स कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में स्नातक की है के द्वारा गणित के माध्यम से निकालने का प्रयास किया साईं निखिल रेडी मेट्टूपल्ली द्वारा कार पार्क करने के लिए जगह तलाश करने के उद्देश्य से एक खास एल्गोरिथम (कलन विधि) विकसित की है

विश्वविद्यालय प्रेस रिलीज के अनुसार साइन निकल रेडी मिट्ठू पल्ली का काम बिग डाटा एनेलेटिक्स और सीखने की गहरी तकनीक पर आधारित से इससे उन वाहन चालकों को आसानी होगी जो अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए खाली जगह की तलाश करते हैं बिग डाटा एनालिटिक्स एक जटिल प्रक्रिया है इसके जरिए बड़े और विभिन्न आंकड़ों के कई समूचे का परीक्षण करके छिपे प्रारूप अज्ञात संबंध बाजार के चलन और ग्राहक की पसंद के बारे में पता लगाया जा सकता है

इन आंकड़ों के माध्यम से जल्द से जल्द खाली जगह का पता लगाकर वातावरण को दूषित होने से समय और ईंधन खराब होने से बचाया जा सकता है इनके इस कार्य में कंप्यूटर साइंस की असिस्टेंट टीचर विनीता मेनन ने सहयोग प्रदान किया निखिल रेडी को अपने काम के लिए 2018 के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी ओपन हाउस प्रतिस्पर्धा में दूसरा स्थान मिला था वर्तमान में साईं निखिल रेडी हट्सविले में अलबामा विश्वविद्यालय में अपने अध्ययन कर रहे हैं

प्रश्न-5. दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी पर बने बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कब किया जाएगा?

(अ)- 2 नवंबर 2018
(ब)- 3 नवंबर 2018
(स)- 4 नवंबर 2018 ✔
(द)- 5 नवंबर 2018

व्याख्या➖ 4 नवंबर 2018 को दिल्ली के वजीराबाद में यमुना नदी पर बने बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज जिसका पिछले 14 साल से इंतजार किया जा रहा था अंतिम रूप से इसका उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा 4 नवंबर 2018 को किया जाएगा 5 नवंबर 2018 से इसे आम जनता के उपयोग के लिए शुरू कर दिया जाएगा इस सिग्नेचर ब्रिज का मुख्य आकर्षण इसका मुख्य पिलर है जिसकी ऊंचाई 154 मीटर है पिलर के ऊपरी भाग में चारों तरफ शीशे लगाए गए हैं

जब लोग यहां पर पहुंचेंगे तो उन्हें यहां से दिल्ली का टाँप व्यू देखने को मिलेगा जो दिल्ली में किसी भी इमारत की ऊंचाई से अधिक होगा ब्रिज पर 15 स्टै केबल्स हे जो बूमरैंग आकार में है जिन पर ब्रिज का 350 मीटर भाग बगैर किसी पिलर के रोका गया है इस ब्रिज की कुल लंबाई 675 मीटर ,चौड़ाई 35.2 मीटर है उत्तर पूर्वी दिल्ली को करनाल बाईपास रोड से जुड़ेगा इस ब्रिज के निर्माण के लिए 1997 में कार्य योजना शुरू की गई थी जिसे अमृत रूप 2004 में दिया गया इसकी लागत करीब 400 करोड़ रुपए अनुमानित थी

प्रश्न-6. 1 नवंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा हज नीति में बदलाव कर किस प्रावधान को हटाया गया है?

(अ)- दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति पर हज जाने पर रोक ✔
(ब)- संक्रमण व सांस व दिल जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति पर रोक
(स)- कैंसर टीबी किडनी से संक्रमित व्यक्ति पर रोक
(द)- उपरोक्त सभी

व्याख्या➖ 1 नवंबर 2018 को केंद्र सरकार द्वारा नई हज नीति में बदलाव कर प्रधान को हटा दिया गया है जिसके तहत दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति को हज पर जाने से रोक लगा दी गई थी प्रधान को हटाने के बाद अब दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी हज यात्रा कर सकते हैं

सामान्य श्रेणी में अपना आवेदन कर सकते हैं लेकिन गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, टीवी, किडनी संक्रमण और सास व दिल की गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को हज पर जाने की अनुमति नहीं दी गई 2018 से लेकर 2022 तक की यात्रा के लिए नई हज नीति को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा गठित कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार ने शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग लोगों को हाथ का आवेदन करने पर रोक लगा दी है

सरकार के इस फैसले को अधिवक्ता गौरव बंसल ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी इनके अनुसार दिव्यांग लोगों को हज जाने से रोकना किसी धर्म का पालन करने की समानता और स्वतंत्रता से संबंधित संविधान की अनुच्छेद 14, 21 और 25 का उल्लंघन है अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय द्वारा कुरान के अनुसार सभी मुस्लिमों के लिए हज करना अनिवार्य नहीं है केवल आर्थिक और शारीरिक रूप से मजबूत लोगों के लिए हज करना अनिवार्य है

प्रश्न-7. पाकिस्तान के द्वारा प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के हिस्से के तहत बस सेवा कब से शुरू की जा रहे हैं?

(अ)- 1 नवंबर 2018 से
(ब)- 2 नवंबर 2018 से
(स)- 3 नवंबर 2018 से ✔
(द)- 4 नवंबर 2018 से

व्याख्या➖ 3 नवंबर 2018 से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से चीन के जिनजियांग तक एक प्राइवेट ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के हिस्से के तहत 3 नवंबर से बस सेवा शुरू की जा रही है

इस योजना का नई दिल्ली की तरफ से इस्लामाबाद और बीजिंग के सामने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई विदेश मंत्रालय ने 1963 के चीन पाकिस्तान सीमा समझौते को अवैध और अमान्य करार देने के भारत के रुख का हवाला देते हुए कहा पाकिस्तान के नियंत्रण वाले जम्मू कश्मीर से किसी भी तरह की बस सेवा भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन है

प्रश्न-8. 31 अक्टूबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस देश के गेंदबाजी कोच को मैच फिक्सिंग के आरोप में निलंबित कर दिया?

(अ)- ऑस्ट्रेलिया
(ब)- श्री लंका ✔
(स)- इंग्लैंड
(द)- जिंबंबे

व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को श्रीलंका के गेंदबाजी कोच नुवान जोयसा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मैच फिक्सिंग के आरोप में निलंबित कर दिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रंखला से पहले जैसा पर मैच फिक्सिंग और खिलाड़ियों को नतीजों पर असर डालने के लिए प्रेरित करने का आरोप है

जोयसा को अपने पक्ष में जवाब देने के लिए 1 नवंबर 2018 से 14 दिन का समय दिया गया है पूर्व तेज गेंदबाज नुवान जैसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनडे मैच खेले हैं इन्हें सितंबर 2015 में श्रीलंका का गेंदबाजी कोच बनाया गया है इन पर 2. 1.1,2.1.4, व 2.4.4 धारा के उल्लंघन का आरोप है

प्रश्न-9. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत बनाए जाने हेतु किसे प्रस्ताव दिया है?

(अ)- हीदर नाँर्ट ✔
(ब)-निक्की हेली
(स)-स्टीव गोल्डस्टीन
(द)-माइक पाँम्पियो

व्याख्या➖ हीदर नॉर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद पर नियुक्त किया जा सकता है वर्तमान में इस पद पर निक्की हेली है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्टेट डिपार्टमेंट की प्रवक्ता हीदर नॉर्ट को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के पद का प्रस्ताव दिया है हेली निक्की द्वारा साल के अंत में अमेरिकी राजदूत का पद छोड़ दिया जाएगा

निक्की हेली दक्षिण कैरोलाइना से गवर्नर रह चुके हैं हीदर नाँर्ट पहले पत्रकार थी उन्हें अप्रैल 2017 में स्टेट डिपार्टमेंट का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था इन्होंने पूर्व सेक्रेटरी ऑफ स्टेट रेक्स टिलरसन व इस वक्त के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पॉम्पियो के साथ काम किया है हीदर नाँर्ट को स्टीव गोल्डस्टीन की जगह भी पद देने के बारे में विचार किया गया था गोल्डस्टीन पब्लिक डिप्लोमेसी और पब्लिक अफेयर्स मामलों में अंडर सेक्रेट्री थे

प्रश्न-10. 29 अक्टूबर 2018 को किस देश द्वारा जमीन पर सीधे उतरने वाले रॉकेट का सफल परीक्षण किया गया?

(अ)- अमेरिका
(ब)- भारत
(स)- जापान
(द)- चीन ✔

व्याख्या➖ 1 नवंबर 2018 को चीन की अधिकारिक संवाद समिति शिन्हुआ द्वारा चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कारपोरेशन के बीजिंग एयरोस्पेस इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेटिक कंट्रोल ने एक करियर रॉकेट को जमीन पर वर्टिकली उतारने में सफलता हासिल की यह परीक्षण 29 अक्टूबर 2018 को किया गया था

इस परियोजना पर 2018 में शुरू की गई थी चीन ने एक करियर राकेट की सफल सीधी लैंडिंग कराकर अंतरिक्ष यातायात प्रणाली के विकास में एक नया मुकाम प्राप्त किया इस प्रकार के परीक्षण से ऐसे रॉकेट बनाने में सुगमता देगी जिसे अंतरिक्ष यात्रा में एक बार प्रयुक्त होने के बाद दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा

प्रश्न-11. किस देश द्वारा हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन पर से प्रतिबंध हटाने की आलोचना करते हुए इस पर कानून बनाने की सलाह दी गई?

(अ)- अमेरिका ✔
(ब)- चीन
(स)- अफगानिस्तान
(द)- भारत

व्याख्या➖ हाल ही में पाकिस्तान द्वारा हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह- ए- इंसानियत फाउंडेशन से प्रतिबंध हटाने की अमेरिका द्वारा घोर आलोचना की गई यह आतंकवाद से मुकाबला करने की फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स की गई इस्लामाबाद की प्रतिबद्धता के खिलाफ है

अमेरिका ने पाकिस्तान से जल्द ऐसा कानून बनाने को कहा जिसमें हाफिज सईद के जमात-उद-दावा और फलाह- ए- इंसानियत फाउंडेशन को औपचारिक रूप से प्रतिबंधित किया जाए इन दोनों संगठनों से प्रतिबंध हटने से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्प के तहत आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की उसकी क्षमता प्रभावित होगी राष्ट्रपति द्वारा लागू एक अध्यादेश की हाल ही में निष्प्रभावी होने के बाद इन दोनों संगठनों पर से प्रतिबंध हट गया था

प्रश्न-12. किस देश की प्रधानमंत्री द्वारा प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में वह संसद के अन्य सदस्यों की तरह खादी की पॉपी पहनेंगे?

(अ)- फ्रांस
(ब)- ब्रिटेन ✔
(स)- इंग्लैंड
(द)- जर्मनी

व्याख्या➖ 31 अक्टूबर 2018 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरिजा द्वारा प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में वह संसद के अन्य सदस्यों की तरह खादी की पॉपी पहनेंगे पॉपी अपील युद्ध में लड़े सैनिकों के लिए कोष जुटाने का एक सालाना अभियान है जो 11 नंबर को आर्मीस्टि-डे से पहले तक चलाया जाता है

11 नवंबर 2018 को प्रथम विश्व युद्ध खत्म हो गया था और देशभर में राजनीति से जुड़े लोग और अन्य ने युद्ध में मारे गए लोगों के प्रति सम्मान दिखाने के लिए कपड़े से बनी पाँपी पहनी थी हाउस ऑफ लार्ड्स के सदस्य और भारतीय मूल के जितेश गढ़िया और रॉयल ब्रिटिश लीजन ने युद्ध में अविभाजित भारत के योगदान का याद दिलाने के प्रतीक के तौर पर इस साल पहली बार खादी की पॉपी बनाई है

अविभाजित भारत के 74000 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया उनमें से 11 को कई महाद्वीपों में युद्ध में अहम भूमिका निभाने और उत्कृष्ट स्तर की बहादुरी दिखाने के लिए विक्टोरिया क्रॉस दिया गया

प्रश्न-13. भारतीय दूतावास द्वारा कुवैत में रह रहे भारतीय इंजीनियरों के लिए बैठक का आयोजन कब किया जाएगा जो कुवेत सरकार की नई श्रम नीतियों से प्रभावित है?

(अ)- 1 नवंबर 2018
(ब)- 2 नवंबर 2018 ✔
(स)- 3 नवंबर 2018
(द)- 4 नवंबर 2018

व्याख्या➖ कुवैत में रहने वाले भारतीय समुदाय सरकार की नई श्रम नीतियों में बदलाव के कारण हजारों भारतीय इंजीनियरों को निर्वासित किया जाने के अंदेशे से भारतीय दूतावास ने 31 अक्टूबर 2018 को घोषणा की कि वह 2 नवंबर 2018 को उन सभी भारतीय इंजीनियरों के लिए बैठक का आयोजन करेंगे

जो कुवैत सरकार की नई श्रम नीतियों से प्रभावित हैं कुवैत में 800000 से ज्यादा भारतीय अवैध रूप से रहते हैं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कुवैत के अमीर शेख सबाह अल अहमद अल जबेर अल सबाह से मुलाकात के दौरान भारतीय समुदाय से जुड़े मसलों को उठाया गया

प्रश्न 14. भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा कुवैत के अमीर शासक शेख सबाह अल अहमद अल जाबेर अल सबाह से मुलाकात कब की गई?

(अ)- 29 अक्टूबर 2018 को
(ब)- 30 अक्टूबर 2018 को
(स)- 31 अक्टूबर 2018 को ✔
(द)- 1 नवंबर 2018 को

व्याख्या➖ भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कतर की राजधानी दोहा से 30 अक्टूबर 2018 को कुवैत पहुंचे कुवैत में पहुंचकर 31 अक्टूबर 2018 को कुवैत के शासक शेख सबाह अल अहमद अल जाबेर अल सबाह से आर्थिक तथा सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने वाले विभिन्न मुद्दों पर वार्तालाप की गई इसी के साथ भारतीय समुदाय से जुड़े मसले पर भी विचार किया गया द्विपक्षीय रिश्तो में सकारात्मक प्रगति को रेखांकित किया गया और आर्थिक तथा निवेश सहयोग को मजबूत करने और उन्हें आगे बढ़ाने पर विचार विमर्श किया गया

प्रश्न-15. किस राज्य द्वारा डिजिटल भारत के स्थान पर इंटरनेट शटडाउन अभियान चलाया जा रहा है?

(अ)- राजस्थान ✔
(ब)- मध्य प्रदेश
(स)- जम्मू कश्मीर
(द)- हरियाणा

व्याख्या➖ देश में राजस्थान इंटरनेशन डाउन के मामले में देश में दूसरे स्थान पर है पहले स्थान पर जम्मू-कश्मीर है अप्रैल 2018 में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक अनुसंधान परिषद की रिपोर्ट के अनुसार 2017 में राजस्थान को एक अकाउंट एड ऑर्डर्स इंटरनेट शटडाउन के कारण 8.024 करोड़ डॉलर के आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा

दूसरी ओर सॉफ्टवेयर फ्रीडम लाँ सेंटर इंडिया के अनुसार राज्य में पिछले 4 साल में इंटरनेट शटडाउन की 56 घटनाएं हुई मनमाने तरीके से इंटरनेट बंद किए जाने के मामले से निपटने के लिए अगस्त 2017 में टेलीकॉम सेवाओं का अस्थाई निलंबन नियम पेश किया गया था

सुप्रीम कोर्ट में 2017 में राज्य के गृह विभाग को पब्लिक इमरजेंसी है राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति में इंटरनेट शटडाउन पूरी तरह से बंद करने की इजाजत देती राजस्थान की सरकार ने परीक्षा के संचालन में भी इंटरनेट ब्लॉक करने का फैसला क्या राजस्थान में इंटरनेट कर्फ्यू राजस्थान प्रशासनिक सेवा के लिए बारे में परीक्षा के दौरान 5 अगस्त 2018 को लगाया गया था

5G नेटवर्क के लिए इस प्रकार की गतिविधियों को गलत ठहराया रोबोटिक सर्जरी जैसी गतिविधियों के लिए इंटरनेट शटडाउन करने जैसी परिस्थितियां उत्पन्न होने से यह सही तरीके से कार्य नहीं कर पाएंगे

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website