Daily Current Affairs 5th October 2018

Daily Current Affairs 5th October 2018


 

प्रश्न-1.. कौन से राष्ट्रीय वयोश्री योजना शिविर के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण और मशीनें वितरित की गई?

(अ)- 55 वा वयोश्री योजना शिविर
(ब)- 56 वा वयोश्री योजना शिविर
(स)- 57 वां वयोश्री योजना शिविर
(द)- 58 वयोश्री योजना शिविर ✔

व्याख्या➖ 3 अक्टूबर 2018 को 58 में राष्ट्रीय वयोश्री योजना शिविर के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण और मशीनें वितरित की गई बीपीएल शनि के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम आर्टिफिशियल लिंब्स मैन्युफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के तहत सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की योजना राष्ट्रीय वयोश्री योजना के द्वारा सहायता और सहायक उपकरणों के निशुल्क वितरण शिविर का आयोजन किया गया

फरवरी 2018 में पूर्वी दिल्ली जिले के विभिन्न स्थानों पर इस शिविर में चयनित लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया देशभर में अब तक राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 58 शिविर आयोजित हुए हैं जिसमें 60601 लाभार्थियों को लाभान्वित किया और 2935.75लाख रूपए मूल्य के 13 8653 उपकरण वितरित किए गए हैं

प्रश्न-2..पृथ्वी शाँ जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया यह दुनिया के 104वे और भारत के कौनसे क्रिकेटर बने है?

(अ)-10वें
(ब)-12वें
(स)-13वें
(द)-15वें ✔

व्याख्या➖पृथ्वी शाँ जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है यह दुनिया के 104 वे और भारत के 15 क्रिकेटर बने हैं अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे जिन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रनों की पारी खेली थी क्रिकेट में करियर बनाने के लिए पृथ्वी ने बांद्रा के स्कूल में अपना एडमिशन कराया 14 साल की उम्र में कांगा लिंग की ए डिवीजन में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बने दिसंबर 2014 में अपने स्कूल के लिए 546 रन का रिकॉर्ड बनाया

प्रश्न-3. 4 अक्टूबर 2018 को निजी क्षेत्र के कौन से सबसे बड़े बैंक के प्रबंध संचालक ने अपने पद से इस्तीफा दिया?

(अ)- HDFC  
(ब)- ICICI  ✔
(स)- Andhra Bank

(द)-Corporation bank

व्याख्या➖ 4 अक्टूबर 2018 को निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ICICI के प्रबंध संचालक पद से चंदा कोचर ने इस्तीफा दिया चंदा कोचर के खिलाफ वीडियोकॉन समूह को गलत तरीके से कर्ज देने का आरोप लगाया गया था वीडियोकॉन समूह को वर्ष 2012 में 3250 करोड रुपए का लोन दिया गया था जिसके कारण सीबीआई द्वारा इनकी और उनके पति दीपक कोचर की जांच शुरू की गई

प्रश्न-4.. ICICI BANK के संचालक पद से चंदा कोचर के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद नया प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?

(अ)- संदीप गुप्ता
(ब)- संजय शर्मा
(स)- संदीप बक्शी ✔
(द)- पवन बख्शी

व्याख्या➖ संदीप बक्शी को आईसीआईसीआई बैंक ने अपने ने प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में चुना है आईसीआईसीआई बैंक बोर्ड पिछले कई महीनों से ले प्रबंध संचालक की तलाश में था जो कि 4 अक्टूबर 2018 को जाकर पूरी हुई चंदा कोचर के इस्तीफा देने के बाद बैंक के शेयरों में चाल की स्थिति 4 फ़ीसदी से ज्यादा देखने को मिली है बैंक का शेयर 316.95 पर कारोबार करते हुए देखा गया है इससे पहले यह ₹300 प्रति शेयर पर खुला था

प्रश्न-5.. वित्त वर्ष 2018-19 की प्रथम छमाही में प्रत्यक्ष करों का संग्रह 16.7% से बढ़कर कितने रुपए के स्तर पर पहुंचा?

(अ)-4.25 लाख करोड़ रुपए
(ब)-5.12 लाख करोड़ रुपए
(स)-5.47 लाख करोड़ रुपए✔
(द)-6.43 लाख करोड़ रुपए

व्याख्या➖ चालू वित्त वर्ष के प्रथम छमाही में सितंबर 2018 तक प्रत्यक्ष करों का अनंतिम संग्रह बढ़कर 5.47 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 16.7% अधिक है वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में हासिल सकल संग्रह में आय घोषणा योजना 2016 के तहत एकत्रित ₹10254 का असाधारण संग्रह भी शामिल है

चालू वित्त वर्ष के संग्रह में इस तरह की राशि शामिल नहीं है अप्रैल सितंबर 2018 के दौरान कुल मिलाकर 1.03 लाख करोड़ रुपए के रिफंड जारी की गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में जारी रिफंड की तुलना में 30.4% अधिक है अप्रैल सितंबर 2018 के दौरान प्रत्यक्ष करों का शुद्ध संग्रह 14% बढ़कर ₹4.44 के स्तर पर पहुंच गया प्रत्यक्ष करों का शब्द संग्रह वित्त वर्ष 2018-19 के लिए प्रत्यक्ष करों के कुल बजट अनुमान (11.50 लाख करोड़) का 38.6% है

प्रश्न-6.. चालू वित्त वर्ष 2018 19 में कारपोरेट आयकर और व्यक्तिगत आयकर के सकल संग्रह की वृद्धि दर कितनी है?

(अ)-19.5सीआईटी,19.1पीआईटी ✔
(ब)-16.4सीआईटी,17.2पीआईटी
(स)-18.9सीआईटी,17.3पीआईटी
(द)-21.5सीआईटी,20.9पीआईटी

व्याख्या➖ चालू वित्त वर्ष 2018 में कारपोरेट आयकर के सकल संग्रह की वृद्धि दर 19 .5% और व्यक्तिगत आयकर (प्रतिभूति लेनदेन कर यानी एसटीटी )सहित के सकल संग्रह की वृद्धि दर 19.1% आंकी गई है रिफंड के समायोजन के बाद कारपोरेट आयकर ()सीआईटी संग्रह के शुद्ध वृद्धि दर 18.7% और व्यक्तिगत आयकर (पीआईटी) की संग्रह की शुद्ध वृद्धि दर 14.9% आंकी गई है चालू वित्त वर्ष की प्रथम 6माही में अग्रिम कर के रूप में 2.10 लाख करोड़ का संग्रह हुआ है

जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में हुए अग्रिम कर संग्रह की तुलना में 18.7% अधिक है कारपोरेट अग्रिम कर की वृद्धि दर 16.4% और व्यक्तिगत पीआईटी से जुड़े अग्रिम कर की वृद्धि दर 30.3% आंकी गई है

प्रश्न-7.. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के आधार पर देश के किस राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब दिया गया?

(अ)- राजस्थान
(ब)- महाराष्ट्र
(स)- हरियाणा ✔
(द)- गुजरात

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 4 अक्टूबर 2018 को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 के आधार पर अधिकतम जनभागीदारी के साथ शीर्ष स्थान पाने वाले जिले और राज्य को सम्मानित किया गया यह पुरस्कार महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्वच्छता सम्मेलन के समापन अवसर पर दिया गया

इस सम्मेलन में हरियाणा को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया और महाराष्ट्र के सतारा जिले को स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की रैंकिंग में सबसे अच्छी जिले का स्थान मिला उत्तर प्रदेश को पेयजल और स्वच्छता के क्षेत्र में सर्वाधिक जनभागीदारी के लिए पुरस्कृत किया गया पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय ने एक स्वतंत्र सर्वेक्षण एजेंसी के माध्यम से मात्रात्मक और गुणात्मक स्वच्छता मानकों के आधार पर भारत के सभी जिलों की रैंकिंग तय करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 की शुरुआत की स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के तहत पूरे भारत में 685 जिलों के 6786 गांव को शामिल किया गया सर्वेक्षण में 1.5 करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया और अपनी प्रतिक्रिया दी

प्रश्न-8.. राष्ट्रपति भवन में प्रत्येक रविवार और शनिवार को आयोजित होने वाले गार्ड अदला-बदली समारोह की शुरुआत कब से की जा रही है?

(अ)- 4 अक्टूबर 2018
(ब)- 5 अक्टूबर 2018
(स)- अक्टूबर 2018
(द)- 7 अक्टूबर 2018 ✔

व्याख्या➖ 7 अक्टूबर 2018 से राष्ट्रपति भवन में प्रत्येक रविवार और शनिवार को आयोजित होने वाले गार्ड अदला-बदली समारोह को फिर से शुरू किया जा रहा है खराब मौसम के कारण इस समारोह को स्थगित कर दिया गया था 7 अक्टूबर 2018 से 14 नवंबर 2018 के बीच में यह समारोह प्रत्येक रविवार को शाम 5:30 से लेकर 6:10 तक और 15 नवंबर 2018 से 14 मार्च 2019 तक शाम 4:30 से 5:10 तक आयोजित किया जाएगा गार्डों की अदला-बदली एक सैनिक परंपरा है

जिसे राष्ट्रपति के अंगरक्षक और सेना के सुरक्षा गार्ड मनाते आ रहे हैं 40 मिनट तक चलने वाले इस समारोह के दौरान सेना के बैंड द्वारा बजाए जाने वाली मां तुझे सलाम की धुन पर राष्ट्रपति के अंगरक्षक जयपुर कॉलम के पीछे से मार्च करते हुए निकलते हैं इसके साथ ही सेना के गार्डो की टुकड़ी मार्च करते हुए आती है और पुराने गार्डो का स्थान लेती है समारोह का समापन राष्ट्रपति के घुड़सवार अंग रक्षकों की प्रस्तुति के साथ होता है जो राष्ट्रगान की धुन पर राष्ट्र भवन की ओर प्रस्थान करते हैं

प्रश्न-9.. न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने भारत के कौन से मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला?

(अ)- 44 वे मुख्य न्यायाधीश
(ब)- 45 वे मुख्य न्यायाधीश
(स)- 46 में मुख्य न्यायाधीश ✔
(द)- 47 वे मुख्य न्यायाधीश

व्याख्या➖ न्यायमूर्ति रंजन गोगोई ने भारत के राष्ट्रपति की उपस्थिति में भारत के 46 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में 4 अक्टूबर 2018 को कार्यभार ग्रहण किया। न्यायमूर्ति रंजन गोगोई का जन्म असम के डिब्रूगढ़ जिले में 18 नवंबर 1954 को हुआ था वह उत्तरी पूर्वी राज्यों के पहले व्यक्ति है जो भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर हैं रंजन गोगोई का कार्यकाल 17 नवंबर 2019 को समाप्त हो जाएगा

प्रश्न-10.. देश के किस स्थान पर जल्द ही भारत और एशिया का पहला डॉल्फिन शोध केंद्र बनेगा?

(अ)- अहमदाबाद
(ब)- पुणे
(स)- पटना ✔
(द)- देहरादून

व्याख्या➖ भारत के बिहार की राजधानी पटना में जल्द ही भारत और एशिया का पहला बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जाएगा अगले महीने से पटना विश्वविद्यालय परिसर में गंगा नदी के तट पर राष्ट्रीय डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित होने की संभावना है या लुप्त प्राय स्तनधारी ओं को बचाने के लिए संरक्षण प्रयासों और अनुसंधान को मजबूत बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा

प्रश्न-11.. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने विमान यात्रियों के लिए बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सेवा नीति कब जारी की?

(अ)- 2 अक्टूबर 2018
(ब)- 3 अक्टूबर 2018
(स)- 4 अक्टूबर 2018 ✔
(द)- 5 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 4 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने हवाई अड्डे पर विमान यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सेवा यात्रा प्लेटफार्म की नीति जारी कर दी श्री सुरेश प्रभु के अनुसार इनकी मंत्रालय ने डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से विमान यात्रियों के लिए देशभर के टिकट बुकिंग और अन्य सुविधा प्राप्त करने के लिए एक समान व्यवस्था की है

उनके अनुसार निजी यात्रा प्लेटफार्म के लिए मानक तय करने के लिए एक तकनीकी कार्य समिति बनाई गई है जिसमें हवाई अड्डों के संचालकों विमान सेवा देने वाली कंपनियों और नागरिक उड्डयन क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल है

प्रश्न-12.. नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी की गई बायोमैट्रिक आधारित डिजिटल प्रोसेसिंग सेवा नीति के तहत डिजी यात्रा प्लेटफार्म कब तक शुरू किया जाएगा?

(अ)- नवंबर 2019 तक
(ब)- दिसंबर 2019 तक
(स)- फरवरी 2019 तक ✔
(द)- मार्च 2019 तक

व्याख्या➖ फरवरी 2018 के अंत तक डीजी यात्रा प्लेटफार्म शुरू किया जाएगा बेंगलुरु और हैदराबाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इसे पायलट स्तर पर शुरू किया जाएगा जिसके बाद अप्रैल 2019 तक इसे कोलकाता वाराणसी पुणे और विजयवाड़ा के हवाई अड्डे पर भी शुरू कर दिया जाएगा यात्रा प्लेटफार्म के माध्यम से भविष्य में हवाई अड्डों पर यात्रियों को उनके इच्छा अनुसार अभिनव सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी

इसका सबसे ज्यादा फायदा विमान यात्रियों को ही होगा घर से लेकर हवाई अड्डे तक विमान यात्रियों को यात्रा से जुड़ी सेवाएं उपलब्ध कराने वाली एजेंसी इसका इस्तेमाल करेंगे नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री श्री जयंत सिंहा के अनुसार डीजी प्लेटफॉर्म डिजिटल आधारित एक ऐसी प्रणाली है

जिससे यात्री की पहचान उनके चेहरे से की जा सकेगी हवाई अड्डे में प्रवेश करने और विमान पर सवार होने तक यात्रियों को यात्रा का अनुभव कर आएगी इस प्रणाली के तहत यात्रियों का एक केंद्रीकृत प्रणाली के जरिए पंजीकरण किया जाएगा और उन्हें डिजी यात्रा आईडी दी जाएगी

प्रश्न-13.. राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ आयोजित टेस्ट श्रंखला में अपनी पहली ही पारी में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी हैं?

(अ)-पृथ्वी शाँ ✔
(ब)- पृथ्वी कुमार
(स)- पृथ्वी गुप्ता
(द)- पृथ्वी सिंह

व्याख्या➖पृथ्वी शाँ ने अपनी पहले ही पारी में पहले ही टेस्ट में शतक का रिकॉर्ड बनाया इस शतक के साथ पृथ्वी शाँ पहले टेस्ट में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के 293 वे टेस्ट क्रिकेटर बने पृथ्वी शाँ ने अपनी पहली पारी में टेस्ट शतक जड़ दिया पृथ्वी शाँ द्वारा भारतीय टीम की पारी की शुरुआत की गई

पहले ही टेस्ट मैच में पहला शतक बनाने वाले पृथ्वी शाँ की उम्र मात्र 18 वर्ष है पृथ्वी शाँ ने केवल 56 गेंदों में अर्द्धशतक बनाया पृथ्वी मुंबई की अंडर 16 टीम की कप्तानी कर चुके हैं इन्होंने न्यूजीलैंड में बतौर कप्तान भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप भी दिलाया

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website