Daily Current Affairs 8th October 2018

Daily Current Affairs 8th October 2018


प्रश्न-1.. केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली के आईजीएनसीए में रिविजटिंग गांधी:द आर्ट ऑफ शैली ज्योति प्रदर्शनी का उद्घाटन कब किया था?

(अ)- 6अक्टूबर 2018✔
(ब)- 7 अक्टूबर 2018
(स)- 8 अक्टूबर 2018
(द)- 9 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 6 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय वस्त्र मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली के आईजीएनसीए में रिविजिटिंग गांधी द आर्ट ऑफ शैली ज्योति प्रदर्शनी का उद्घाटन किया इस अवसर पर महात्मा गांधी की पोती और कस्तूरबा गांधी राष्ट्रीय संग्रहालय स्मारक की दृष्टि श्रीमती तारा गांधी भट्टाचार्य उपस्थित थे महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर गांधी पर्व के रूप में आयोजित यह प्रदर्शनी समाज के संपूर्ण रूपांतरण के अंतिम लक्ष्य के साथ गांधीजी के रूपांतरण की जो प्रेरणा दी जिसे कार्य में डाला हुआ अनवरत जारी और सदा उपस्थित रहने वाली प्रक्रिया है कलाकृतियों में नैतिक और शांतिपूर्ण समाज के सर्जन के लिए राष्ट्र निर्माण के गांधीजी के विचार पर ध्यान केंद्रित किया गया है 2009 और 2018 के बीच साजिद इन उत्कृष्ट वस्त्र कलाकृतियों के माध्यम से कलाकार ने भारतीय इतिहास और पहचान स्वराज खादी नमक और नील से जुड़े गांधीवादी विचार में प्रमुख विषय वस्तुओं के लिए भौतिक रूप प्राप्त किया है

प्रश्न-2.. भारत के किस शहर में अमेरिका के बाद क्वालकॉम का दूसरा सबसे बड़ा केंपस बनेगा?

(अ)- मुंबई
(ब)- बेंगलुरु
(स)- हैदराबाद ✔
(द)- जयपुर

व्याख्या➖ भारत के हैदराबाद शहर में अमेरिका की बड़ी कंपनियां जी से गूगल अमेज़न एप्पल फेसबुक और उबर के बाद अब कॉलम कोंबी हैदराबाद में निवेश करने की तैयारी में है कॉलम कॉम तकनीकी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी है जो अब तेलंगाना की राजधानी में जल्द ही निवेश करना शुरू करेगी क्वालकॉम कंपनी हैदराबाद में अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा केंपस बनाने जा रही है तेलंगाना राज्य के गठन के बाद इस कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश है

हैदराबाद के कैंपस में क्वालकॉम 400 मिलियन डॉलर यानी लगभग ₹3000 का निवेश करने की तैयारी में है हैदराबाद में क्वालकाँम कंपनी का यह सबसे बड़ा केंपस होगा हैदराबाद केंपस पर 2019 में काम शुरू हो जाएगा इस परियोजना के पहले चरण में 1710000 फुट के कैंपस में 10000 कर्मचारी को जोड़ने की योजना है इस निवेश के साथ कंपनी इन विशिष्ट कंपनी की सूची में शामिल हो जाएगी जिनके अपने मुख्यालय के अलावा हैदराबाद में भी काफी बड़ा केंपस है यह तेलंगाना के इलेक्ट्रॉनिक और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और अच्छा साबित होगा

प्रश्न-3.. उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू द्वारा एशियाई जठरांत्र विज्ञान संस्थान और स्वर्ण भारत ट्रस्ट द्वारा एसबीटी के परिसर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किस शहर में किया?

(अ)- जयपुर
(ब)- पुणे
(स)- हैदराबाद✔
(द)- नई दिल्ली

व्याख्या➖ उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा एशियाई जठरांत्र विज्ञान संस्थान और स्वर्ण भारत ट्रस्ट द्वारा हैदराबाद में स्वर्ण भारत ट्रस्ट के परिसर में आयोजित निशुल्क भारतीय चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया गया और स्वास्थ्य तथा कल्याण की दिशा में अधिक ध्यान देने को प्रोत्साहित किया क्योंकि बचाव उपचार से बेहतर है एक स्वस्थ राष्ट्र एक समृद्ध राष्ट्र बन सकता है

लेकिन जरूरी नहीं कि एक समृद्ध राष्ट्र एक स्वस्थ राष्ट्र भी बने उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू ने चिकित्सकों से जीवनशैली बीमारियों द्वारा पैदा होने वाले खतरों पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने की अपील की और स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने के लिए कहा राष्ट्रपति के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 5 करोड़ और शहरी क्षेत्रों में 2.5 करोड़ परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया इस योजना के माध्यम से प्रतिवर्ष ₹500000 तक का बीमा उपलब्ध कराया जाएगा इस शिविर के लिए एशियाई जठरांत्र विज्ञान संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर डॉ नागेश्वर रेड्डी की सराहना की गई

प्रश्न-4.. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा रायथु नेस्थम पुरस्कार कब वितरित किया गया?

(अ)- 6अक्टूबर 2018
(ब)- 7 अक्टूबर 2018✔
(स)- 8 अक्टूबर 2018
(द)- 9 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 7 अक्टूबर 2018 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू द्वारा हैदराबाद के स्वर्ण भारत ट्रस्ट और एशियाई जठरांत्र विज्ञान संस्थान द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में रायथु नेस्थम पुरस्कार का वितरण किया गया उपराष्ट्रपति के अनुसार अगर खेती को लाभदायक और व्यवहारे नहीं बनाया गया तो किसानों द्वारा खेती छोड़ कर जाने का खतरा हुआ केवल उत्पादकता बढ़ाने पर नहीं बल्कि इनपुट लागत को कम करने पर भी जोर दिया जाना चाहिए

उर्वरक कीटनाशक बिजली और जल के अंदर दुरुपयोग पर भी अंकुश लगाया ना आवश्यक है वैज्ञानिकों को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करना चाहिए कि अनुसंधान के परिणाम सीधे किसानों तक पहुंचे इच्छा कृषि वैज्ञानिक श्री सुभाष पालेकर द्वारा परिवर्तित सुनने बजट प्राकृतिक खेती लाभदायक साबित हुई है सामान्य खेती की तुलना में प्राकृतिक खेती के लिए केवल 10% जल और बिजली की आवश्यकता होती है

प्रश्न-5.. भारत की सुरक्षा और विदेश नीति चुनौतियों पर जनरल केवी कृष्णा राव आरंभिक स्मारक व्याख्यान कब आयोजित किया गया?

(अ)- 6 अक्टूबर 2018
(ब)- 7 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 8 अक्टूबर 2018
(द)- 9 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 7 अक्टूबर 2018 को जनरल केवी कृष्णा राव आरंभिक स्मारक व्याख्यान का आयोजन नई दिल्ली के मानेकशा सेंटर में आयोजित किया गया उद्घाटन व्याख्यान विख्यात जी पार्थसारथी आई एफ एस द्वारा दिया गया उन्होंने भारत की सुरक्षा और विदेश नीति पर व्याख्यान दिया और वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य की पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय सुरक्षा के विविध आयामों का वर्णन किया इस अवसर पर वीर महान सैनिकों की बहादुरी को चित्रित करते हुए एक सैन्य धुन शंखनाद भी राष्ट्र को समर्पित की गई

प्रश्न-6.. देश के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा उत्तर प्रदेश के किस शहर में महिला स्वास्थ्य कल्याण और सशक्तिकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को 6 अक्टूबर 2018 को संबोधित किया गया?

(अ)- लखनऊ
(ब)- इलाहाबाद
(स)- कानपुर✔
(द)- गोरखपुर

व्याख्या➖ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 6 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारत के ओबस्टैट्रिक और गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी संघ और कानपुर ऑबस्टेट्रिक और गाइनेकोलॉजिकल सोसायटी द्वारा आयोजित महिलाओं के स्वास्थ्य कल्याण और सशक्तिकरण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया गया इस सम्मेलन का एक सराहनीय विषय है 'उन्हें पंख दे और उड़ान भरने दे' राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुसार सामाजिक और आर्थिक अंतराल महिलाओं को दूसरों की तुलना में बहुत अधिक प्रभावित करता है

समाज के कमजोर वर्गों के परिवार और समुदाय पर इनका विशेष प्रभाव पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य देखभाल के पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित किया जा रहा है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अनुसार आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों को स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करता है भारत भर में 1.5लाखस्वास्थ्य और कल्याण केंद्र खोले जा रहे हैं यह विशेष रूप से मां और नवजात शिशु के बीच सेवाएं प्रदान करेगा

प्रश्न-7.. केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार किस क्षेत्र के उम्मीदवारों को देना होगा नो ड्यू सर्टिफिकेट?

(अ)- ग्राम पंचायत के उम्मीदवारों को
(ब)- लोकसभा के उम्मीदवारों को
(स)- विधानसभा के उम्मीदवारों को✔
(द)- नगर परिषद के उम्मीदवारों को

व्याख्या➖ केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा सरपंचों की तरह विधानसभा के उम्मीदवारों को भी अब नो ड्यूज सर्टिफिकेट देना होगा इसका उद्देश्य साफ-सुथरे पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार और मतदान में गड़बड़ी की सभी संभावनाओं को खत्म करना है इस बार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को सरकारी विभागों से नो ड्यूज यानी कोई बकाया नहीं का प्रमाण पत्र जमा कराना होगा अनिवार्य इससे पूर्व यह नियम पंचायत चुनाव में लागू किया जा चुका है वहां सरपंच उम्मीदवारों से सरकारी विभागों के नो ड्यूज का फॉर्म जमा कराया जाता है

प्रश्न-8.. केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा द कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल यानी चुनाव शासन का आचरण 1961 में संशोधन कब किया गया था?

(अ)-2016
(ब)-2017✔
(स)-2018
(द)-2019

व्याख्या➖ केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा 2017 में द कंडक्ट ऑफ इलेक्शन रूल यानी चुनाव शासन का आचरण1961 में संशोधन किया गया नामांकन फॉर्म में ही उम्मीदवार आदि जाने वाली जानकारी के कॉलम बढ़ा दी गई इसके अलावा फार्म 26बी के साथ अतिरिक्त नो ड्यूज देना भी अनिवार्य कर दिया गया

फॉर्म धोबी के जरिए उम्मीदवार के आर्थिक स्त्रोत और खर्च के अलावा सरकारी फंड से खर्च किए गए पैसों का हिसाब किताब मिल जाएगा
2बी फाँर्म के अनुसार- आवेदक केंद्र /राज्य के किसी लाभ के पद पर तो नहीं है
किसी न्यायालय द्वारा दिवालिया घोषित तो नहीं किया गया है आवेदक किसी दूसरे देश के राजनिष्ठा के अधिन तो नहीं है आवेदक द्वारा केंद्र /राज्य की सेवा में रहते हो कभी भ्रष्टाचार के कारण तो नहीं हटाया गया है आदी 2बी फॉर्म के अंतर्गत आता है

प्रश्न-9.. भारत और जापान के बीच द्विपक्षीय सामुद्रीक अभ्यास विशाखापट्टनम में कब से आरंभ हुआ?

(अ)- 5 अक्टूबर 2018
(ब)- 6 अक्टूबर 2018
(स)- 7 अक्टूबर 2018✔
(द)- 8 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 7 अक्टूबर 2018 को जापान और भारत के बीच द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास विशाखापट्टनम में आरंभ हुआ। जापान का सामुद्रिक स्व-रक्षाबल (जेएमएसडीएफ) जहाज कागा, एक इज्यूमो क्लास हेलीकॉप्टर डिस्ट्रॉयर तथा इनाजुमा – एक गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर 07 अक्तूबर, 2018 को विशाखापत्तनम पहुंचे। रियर एडमिरल तत्सुया फुकादा, कमांडर, एस्कॉर्ट फ्लोटिला – 4 (सीसीएफ-4) 07 से 15 अक्तूबर, 2018 तक भारतीय नौसेना के पूर्वी बेड़े के जहाजों के साथ जापान-भारत सामुद्रिक अभ्यास (जेआईएमईएक्स) के तीसरे संस्करण में भाग लेंगे। (जेआईएमईएक्स18) का लक्ष्य अंतः सक्रियता बढ़ाना, आपसी समझ को बेहतर करना तथा एक-दूसरे के सर्वश्रेष्ठ प्रचलनों को अपनाना है।

भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व स्वदेशी रूप से डिजाइन तथा निर्मित जंगी जहाजों एवं एक फ्लीट टैंकर द्वारा किया जाएगा। जो जहाज इसमें भाग ले रहे हैं, उनमें आईएनएस सतपुरा, मल्टीपर्पस स्टील्थ फ्रिगेट, आईएनएस केडमेट, एंटी-सबमरीन वॉरफेयर कॉरवेट, मिसाइल कॉरवेट एवं आईएनएस शक्ति, फ्लीट टैंकर शामिल है। (जेआईएमईएक्स18) आठ दिनों तक चलेगा जिसमें चार-चार दिनों के हार्बर एवं समुद्री चरण शामिल होंगे। जेआईएमईएक्स का पिछला संस्करण चेन्नई में दिसंबर, 2013 में आयोजित किया गया था।

प्रश्न-10. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा देहरादून में गंतव्य उत्तराखंड में किस सम्मेलन को संबोधित किया?

(अ)- आयात सम्मेलन
(ब)- निर्यात सम्मेलन
(स)- निवेशक सम्मेलन✔
(द)- पूंजीवादी हिन सम्मेलन

व्याख्या➖ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 अक्टूबर 2018 को देहरादून के गंतव्य उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन 2018 को संबोधित किया इन के अनुसार भारत एक बदलाव के समय से गुजर रहा है जिसे स्वीकार किया गया है प्रधान मंत्री के अनुसार भारत में आर्थिक सुधारों की गति और परिमाण अभूतपूर्व है भारत की व्यवस्था करने की सरलता रैंकिंग में 42 अंकों का सुधार आया है

प्रधानमंत्री के अनुसार दिवाला और दिवालियापन कोड ने व्यवसाय करने को और आसान बना दिया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार जीएसटी का कार्यान्वयन स्वतंत्र के बाद से अब तक का सबसे बड़ा कर सुधार है जिससे देश को एकल बाजार में रूपांतरित कर दिया है नवीन भारत निवेश के लिए गंतव्य उत्तराखंड एक महान कर्तव्य है जो भावना का प्रतिनिधित्व करता है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

Mamta Sharma Kota 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website