EDUCATION PSYCHOLOGY QUIZ 01

EDUCATION PSYCHOLOGY QUIZ 01


1 बच्चे के विकास के सिद्धांतों को समझना शिक्षक की सहायता करता है-
A. शिक्षार्थी की आर्थिक पृष्ठभूमि को पहचानने में
B. शिक्षार्थियों को क्यों पढ़ना चाहिए यह औचित्य स्थापित करने में
C. शिक्षार्थियों की भिन्न अधिगम शैलियों को प्रभावी रूप से संबोधित करने में✅
D. शिक्षार्थी के सामाजिक स्तर को पहचानने में

2 सबसे अधिक गहन और जटिल समाजीकरण काल है-
A. किशोरावस्था✅
B. पूर्व बाल्यावस्था
C. प्रौढ़ावस्था
D. व्यक्ति के पूरे जीवन में

3 अवधारणा का विकास मुख्य रुप से ………का हिस्सा है-
A. बौद्धिक विकास✅
B. शारीरिक विकास
C. सामाजिक विकास
D. संवेगात्मक विकास

4 बच्चे के उचित विकास को सुनिश्चित करने के लिए उसका स्वस्थ शारीरिक विकास एक महत्वपूर्ण पूर्व आवश्यकता है यह कथन-
A.गलत हो सकता है ,क्योंकि विकास नितांत व्यक्तिगत मामला है
B. सही है, क्योंकि विकास क्रम में शारीरिक विकास सबसे पहले स्थान पर आता है✅
C.सही है क्योंकि शारीरिक विकास ,विकास के अन्य पक्षो के साथ अंत: संबंधित हैं
D. गलत है क्योंकि शारीरिक विकास ,विकास के अन्य पक्षों को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं करता

5 मानव विकास कुछ विशेष सिद्धांतो पर आधारित है निम्नलिखित में से कौन सा मानव विकास का सिद्धांत नहीं है
A. अनुक्रमिकता
B. सामान्य से विशिष्ट
C. प्रतिवर्ती✅
D.निरंतरता

6 मानवीय मूल्यों जो प्रकृति में सार्वत्रिक हैं के विकास का अर्थ है
A. मतारोपण
B. अंगीकरण
C. अनुकरण
D. अभिव्यक्ति✅

7 बाल विकास की परिभाषा का अध्ययन क्षेत्र हैं जो
A.मानवीय सामर्थ्यो में परिवर्तन का परीक्षण करता है
B. जीवन अवधि के दौरान व्यवहार की व्याख्या ढूंढेगा
C. बच्चों की व्यस्क तथा वरिष्ठ नागरिकों के साथ तुलना करेगा
D. किसी बच्चे का संज्ञानात्मक , सामाजिक तथा दूसरे सामर्थ्यो का क्रमिक विकास के लिए उत्तरदायी होगा✅

8- बच्चों में व्यक्तिगत शैक्षिक विभिन्नता का प्रमुख कारण है —
A वंशानुक्रम
B वातावरण
C बुद्धि का अन्तर
D वंशानुक्रम तथा वातावरण✅

9 अध्यापक कक्षा में प्रवेश करते ही छोटे – छोटे प्रश्न पूछता है, वह बच्चों का कौनसा परीक्षण कर रहे है —
A मौखिक✅
B लिखित
C प्रायोगिक
D क्रियात्मक

10- अध्यापक छात्रों के व्यक्तिगत विभेद किस प्रकार सर्वोत्तम ढंग से जान सकता है —
A निबंध लिखवाकर
B वाद – विवाद प्रतियोगिता से
C परीक्षा परिणाम से
D मनोवैज्ञानिक परीक्षण से✅

11 किस विधि में अध्ययनकर्ता, बच्चों या माता-पिता या अध्यापक से मिलकर विविध प्रश्न पुछता है —
A साक्षात्कार विधि✅
B वैयक्तिक विधि
C निरीक्षण विधि
D प्रयोगात्मक विधि

12 कम्प्यूटर शिक्षा की सिफारिश किस आयोग ने की —
A नई शिक्षा नीति✅
B कोठारी कमेटी
C बेसिक शिक्षा समिति
D यशपाल समित

13- आपका स्थानांतरण ऐसे क्षेत्र में होता है जहां की भाषा आप समझ नही सकते, तो आप —
A स्थानांतरण का प्रयास करेंगे
B जो होगा देखा जाएगा
C भाषा सीखने का प्रयास करेंगे✅
D अधिकाधिक मौन रहेंगे

14- शिक्षण कार्य में दैनिक जीवन की घटनाओं कराया समावेश करने से —
A छात्र प्रसन्न रहते है
B अध्यापक को ज्यादा परिश्रम नही करना पड़ता
C शिक्षण रूचिकर, सरल तथा उपयोगी बनता है✅
D कक्षा में शान्ति बनी रहती है

15- आजकल छोटे बच्चों पर पुस्तकों का बोझ अधिक होता है इसके हानिकारक होने के संबंध में आपकी राय है —
A छात्र प्रत्येक का अध्ययन नही कर सकते
B अधिक भार से मानसिक विकास अवरुद्ध होता है✅
C अध्ययन के प्रति अरुचि उत्पन होती है
D कंधे की हड्डी पर कुप्रभाव पड़ता है

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website