Educational Management in Rajasthan and Primary and Secondary Education Organizations
राजस्थान में शैक्षिक प्रबंध एवं प्रारम्भिक व माध्यमिक शिक्षा संगठन
प्रश्न=1- राजस्थान में सर्वप्रथम कहां से शिक्षा के आधुनिकरण की शुरुआत हुई
【अ】 अजमेर ✔
【ब】 जयपुर
【स】 उदयपुर
【द】 जोधपुर
प्रश्न=2-मेयो कॉलेज की स्थापना कब की गई
【अ】 1875 ✔
【ब】 1819
【स】 1815
【द】 1850
व्याख्या: अंग्रेजी शिक्षा प्रदान करने हेतु अक्टूबर 1875 ईसवी में गवर्नर जनरल लॉर्ड मेयो की पहल पर अजमेर में मेयो कॉलेज की स्थापना की गई
प्रश्न=3-प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना कहां पर की गई
【अ】 बीकानेर ✔
【ब】 जयपुर
【स】अजमेर
【द】 उदयपुर
व्याख्या: 1950 में बीकानेर में प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना हुई
प्रश्न=4-संस्कृत शिक्षा निदेशालय की स्थापना कब की गई
【अ】 1950
【ब】 1958 ✔
【स】 1957
【द】 1960
व्याख्या: संस्कृत शिक्षा निदेशालय की स्थापना जयपुर में 1958 मैं की गई
प्रश्न=5- राजस्थान में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम कब से लागू किया गया
【अ】 मार्च 2010
【ब】 मार्च 2011 ✔
【स】 मार्च 2016
【द】 मार्च 2013
व्याख्या:➖ राजस्थान में शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 38 द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार नियम 2011 बनाया गया जो मार्च 2011 से लागू किया गया
प्रश्न=6- केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना कहां की गई
【अ】 जयपुर
【ब】 भरतपुर
【स】 अजमेर ✔
【द】 बीकानेर
व्याख्या:➖ भारत सरकार द्वारा किशनगढ़ (अजमेर )में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है
प्रश्न=7- प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय का विभाजन कब हुआ
【अ】1997 ✔
【ब】1950
【स】1960
【द】 1965
व्याख्या:➖ 1997 मै विभाजन कर प्रथक् प्रथक् प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर में स्थापित किए गए हैं
प्रश्न=8- प्राथमिक शिक्षा का प्रशासन पंचायत समितियों को कब सौंप दिया गया
【अ】 1958
【ब】 1957
【स】 1959 ✔
【द】 1948
व्याख्या:➖ सन 1959 में पंचायती राज व्यवस्था की ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों को पंचायत समिति को सौंप दिया गया
प्रश्न=9-राजस्थान में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन कब किया गया
【अ】 23 फरवरी 2010 ✔
【ब】 25 फरवरी 2011
【स】 26 अगस्त 2016
【द】 5 सितंबर 2017
व्याख्या:➖ 5 फरवरी 2010 को राजस्थान में राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( RSCPCR ) का गठन किया गया है
प्रश्न=10- जोधपुर में स्थापित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कौन होते हैं
【अ】 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ✔
【ब】 राज्यपाल
【स】 मुख्यमंत्री
【द】 प्रधानमंत्री
व्याख्या: जोधपुर में स्थापित राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश होते हैं राज्यपाल नहीं जबकि राज्य के शेष सभी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति राज्यपाल होते हैं
प्रश्न (11) संविधान की किस धारा के अनुसार प्राथमिक शिक्षा को नि:शुल्क और अनिवार्य रूप से देश के सभी बच्चों को उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
(अ) 45 ✔
(ब) 46
(स) 47
(द) 48
प्रश्न (12) राज्य में शिक्षा हेतु स्वीकृत योजना का लगभग कितने प्रतिशत व्यय प्रारंभिक शिक्षा पर किया जा रहा है ।
(अ) 60%✔
( ब) 55%
( स) 50%
(द) 45%
प्रश्न (13)राज्य में स्कूल मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम के लिए शाला दर्शन पोर्टल कब से प्रभावी है ।
(अ) अगस्त 2015 ✔
(ब ) जुलाई 2015
(स ) अगस्त 2016
(द ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न (14) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण के लक्षित उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए राज्य में वर्ष 1988 में राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन किया गया था इसके अध्यक्ष कौन होते हैं ।
(अ ) शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार ✔
(ब ) मुख्यमंत्री योजना राजस्थान
(स) सरकार मुख्य सचिव राजस्थान
(द) सरकार शिक्षा सचिव राजस्थान सरकार
प्रश्न (15) साक्षरता के क्षेत्र में जीवनोपयोगी शिक्षा एवं नवाचारो हेतु विभाग को चीन सरकार के द्वारा 23 दिसंबर, 2006 में कौन सा पुरस्कार दिया गया था।
(अ) यूनेस्को कन्फ्यूशियस पुरस्कार ✔
(ब) चीन सरकार द्वारा साक्षरता पुरस्कार
(स) ए तथा बी दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न (16)भारत स्काउट्स एंड गाइड संगठन का सर्वोच्च राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड है जो कि महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है।
(अ) सिल्वर एलिफेंट अवॉर्ड✔
(ब) निर्मल ग्राम पुरस्कार
(स) सत्येन मैत्रेय पुरस्कार
(द) इनमें से कोई नहीं
(17) राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण नई दिल्ली के द्वारा अब तक राज्य के कितने जिलों को सत्येन मैत्रेय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है ।
(अ) 11 ✔
(ब) 13
(स) 10
(द) 9
प्रश्न (18) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 1987 -88 को किस वर्ष सर्व शिक्षा अभियान में शामिल किया गया।
(अ) 2002- 03 ✔
(ब) 2001-02
(स) 2003-04
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न (19) लोक जुंबिश परियोजना जून ,1992 राजस्थान में स्वीडन की एजेंसी सीडा के सहयोग से चालू की गई थी जिसमें सीडा, भारत सरकार, राजस्थान सरकार का योगदान कितना था ।
(अ) 3:2:1 ✔
(ब) 1:2:3
(स) अ तथा ब दोनों
(द) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न (20) जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम जो कि राजस्थान में विश्व बैंक में भारत सरकार के सहयोग से खानपुरा मेवान पंचायत समिति किशनगढ़ बास जिला अलवर में कब से चालू किया गया ।
(अ) 2 अक्टूबर 1999 ✔
( ब ) 2 अक्टूबर 2000
(स) 2 अक्टूबर 1998
(द ) इनमें से कोई नहीं
प्रश्न 21 राजस्थान में अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत किस जिले से हुई
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर
(स) अजमेर ✔
(द) कोटा
प्रश्न 22 अजमेर में दयानंद एंग्लो वैदिक( डीएवी ) कॉलेज की स्थापना कब हुई
(अ) 1929
(ब) 1942 ✔
(स) 1943
(द) 1875
प्रश्न 23 राजस्थान में शिक्षा निदेशालय के बारे में असंगत कथन
- रा.प्रा.शि.निदेशालय- बीकानेर
- रा.मा.शि. निदेशालय- बीकानेर
- सतत व साक्षरता शि. निदेशालय – जयपुर
- रा. संस्कृत शि. नि. – बीकानेर ✔
प्रश्न 24 राजस्थान में संपूर्ण प्रारंभिक शिक्षा , पंचायती राज संस्थाओं को कब हस्तांतरित कर दी गई
(अ) 2 अक्टूबर 2010 ✔
(ब) 2 अक्टूबर 2011
(स) 2 अक्टूबर 2009
(द) 2 अक्टूबर 2012
प्रश्न 25 राजस्थान शिक्षा मंडल “कोटा मंडल ” में कौनसा जिला सम्मिलित नहीं है
(अ) बूंदी
(ब) सवाई माधोपुर✔
(स) झालावाड़
(द) बांरा
प्रश्न=26. राजस्थान में इसाई मिशनरी स्कूल की स्थापना सर्वप्रथम कहां हुई?
(अ) जोधपुर
(ब) उदयपुर
(स) ब्यावर ✔
(द) केकड़ी
प्रश्न=27. प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की स्थापना कब हुई?
(अ) 1950 ✔
(ब) 1959
(स) 2001
(द) 1997
प्रश्न=28. सचिवालय का कार्य क्या है?
(अ) प्रशासन ✔
(ब) प्रबंधन
(स) ज्ञात नही
प्रश्न=29. निदेशालय का कार्य है?
(अ) प्रशासन
(ब) प्रबंधन ✔
(स) ज्ञात नहीं
प्रश्न=30. सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला शिक्षा संभाग कौन सा है?
(अ) जयपुर
(ब) उदयपुर
(स) बीकानेर
(द) जोधपुर ✔
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )