Master विद्यालय आधारित GK प्रतियोगिता
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.
सोशल मीडिया में निःस्वार्थ सेवा भाव से कार्यरत सामान्य ज्ञान ग्रुप परिवार दौरा आयोजित बच्चो के भविष्य के लिए वर्ष 2010 से शुरू की गई विद्यालय आधारित GK प्रतियोगिता पहल सितम्बर 2022 से राजस्थान स्तर पर OMR Sheet आधारित कक्षा 3 से 8 के लिए शुरुआत में सत्र 2010-11 में निजी विद्यालय बैरासर छोटा से, दिसम्बर 2017 से लगातार राउप्रावि सादपुरा (खबरपुरा) राजगढ़ चूरू में, कोविड काल के कारण ब्रेक, अब सितम्बर 2022 से इच्छुक राजस्थान के समस्त विद्यालयों में सामान्य ज्ञान को मजबूत करने के लिए विद्यालय में हर माह की अंतिम दिनांक को विद्यालय के वस्तु विषय आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन होगा, प्रतियोगिता में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के व विषयवस्तु आधारित होंगे !
प्रश्न पत्र को हल करने के लिए OMR Sheet दी जायेगी, परीक्षा समाप्ति के बाद उतर तालिका जारी की जायेगी, फिर परिणाम प्रतियोगिता को सितम्बर 2022 में लेवल-2 (कक्षा 6, 7, 8 ) में प्रथम तीन स्थानों पर आने वालों छात्रों को पारितोषिक के रूप में इनाम जो विद्यालय कार्मिक उचित समझें (स्टेशनरी, मैडल, ट्राफी, बैग या अन्य बच्चों के लिए उपयोगी सामग्री)!
सामान्य ज्ञान ग्रुप परिवार द्वारा आयोजित ध्येय वाक्य- आपका सहयोग- हमारा प्रयास के माध्यम से राजस्थान के राज्यस्तरीय, जिला, ब्लॉक स्तर पर विभाग द्वारा सम्मानित व विषय विशेषज्ञ द्वारा पेपर निर्माण के बाद प्रत्येक माह की 28 तारीख को पूर्ण प्रतियोगिता पेपर, OMR Sheet, परिणाम पत्रक निःशुल्क पीडीएफ में राजस्थान के किसी भी कोने में इच्छुक सरकारी विद्यालयों को उपलब्ध करवाए जायेंगे ! भविष्य में कक्षा 9-10 व 11-12 के लिए विशेषज्ञों द्वारा पेपर निर्माण के बाद शुरू की जायेगी
राजस्थान के इच्छुक सरकारी विद्यालयों में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता अपने विद्यालय में करवाने व अन्य किसी शंका समाधान के लिए सम्पर्क करें -
आपको हमारे द्वारा आयोजित विद्यालय आधारित GK प्रतियोगिता कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें – धन्यवाद