Samanya Gyan Logo
Category background
RPSC AEN Old Paper 11

RPSC AEN Old Paper 11

AEN EXAM OLD PAPER 11

Q1 चौसा का युद्ध किनके बीच लड़ा गया था- A सवाई जयसिंह और हुमायूं B शेरशाह सूरी व हुमायूं ✔ C अकबर व महाराणा प्रताप D अलाउद्दीन खिलजी और हुमायूं Q2 कीका के नाम से लोकप्रिय था - A जलालुद्दीन B महाराणा प्रताप ✔ C राजा रतन सिंह D चावंड Q3 ऐतिहासिक स्थल मानगढ़ राजस्थान के किस जिले में स्थित है - A जयपुर B डूंगरपुर C बाड़मेर D बांसवाड़ा ✔ Q3 आठवीं से दसवीं शताब्दी तक राजस्थान में किस राजपूत वंश का वर्चस्व रहा - A प्रतिहार वंश का ✔ B चौहान राजवंश का C मुगल वंश का D राजवंश का Q 5 बीथौड़ा नामक स्थान संबंधित है - A मुगल राजपूत युद्ध से B 18 57 के विद्रोह से ✔ C भित्तिचित्रों से D जल विद्युत परियोजना से Q6 अढाई दिन का झोपड़ा मस्जिद में प्रयुक्त प्रस्तर खंडों में निम्न में से किस नाटक के अंश पंकित है- A लोथल B हरिकेली ✔ C हर्षचरित D उपरोक्त सभी Q7 बाबर के समकालीन दो शक्तिशाली हिंदू राज्यों के नाम क्या थे- A मेवाड़ व मारवाड़ ✔ B मारवाड़ व चित्तौड़ C चित्तौड़ का मेवाड़ D जेसलमेर व उदयपुर Q8 वर्धा में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब की गई- A 1917 B 1919 ✔ C 1820 D 1921 Q9 बीजा और माला नामक उपजातियां किस जनजाति से संबंधित है - A सांसी✔ B मीणा C भील D मांगणियार Q10 राजस्थान का एकमात्र ऐसा लोकवाद्य जिसकी ढोरी में तनाव के लिए पखावज की तरह लकड़ी के गुटके डाले जाते हैं - A रावलो की मादल ✔ B रावण हत्था C अलगोजा D सारंगी Q11 राज दरबार में आर्मी पंक्तिबद्ध बैठने की परंपरा को कहा जाता है - A मिसल ✔ B तकावी C चावर D बि्रजेश Q12 गेप सागर झील जिस जिले में स्थित है वह है - A डूंगरपुर✔ B उदयपुर C राजसमंद D भीलवाड़ा Q13 जिसने राजस्थान का निर्माण एकीकृत प्रांत के रूप में किया वह है - A हुमायूं B राजा मानसिंह C अकबर✔ D सम्राट हेमचंद्र Q14 गोरा बादल के लेखक हैं - A संगीत राज B कन्हैयालाल सेठिया C हेमरतन✔ D देथा Q15 अंत्योदय योजना किसके द्वारा लागू की गई थी - A वसुंधरा राजे B भैरोंसिंह शेखावत ✔ C अशोक गहलोत D मनमोहन सिंह

Leave a Reply