Q1 किस जिले की सीमा अधिकतम जिलो को स्पर्श करती हैं- A जैसलमेर B बाड़मेर C पाली ✔ D जोधपुर Q2 दक्षिण पूर्वी पठार के दो भाग है- A विंध्यन का पठार एवं दक्कन का पठार ✔ B भोराठ का पठार एवं छप्पन का पठार C छप्पन का मैदान एवं मालवा का पठार D मालवा का पठार एवं दक्कन का पठार Q3 वह कौन सा खनिज पत्थर है जो राजस्थान में सर्वाधिक कुल विक्रय मूल्य अर्जित करता है- A संगमरमर ✔ B सुलेमानी पत्थर C रॉक फॉस्फेट D मेगनीज Q4 राजस्थान की सबसे पुरानी डेयरी पदमा कहां है- A अजमेर ✔ B जयपुर C उदयपुर D नागौर Q5 खेसला उद्योग के लिए प्रसिद्ध लेटा ग्राम किस जिले में स्थित है- A अलवर B जालौर ✔ C कोटा D बीकानेर Q6 वस्त्र निर्यात शहर का दर्जा किस शहर को दिया गया है- A भीलवाड़ा ✔ B ब्यावर C जयपुर D पालना Q7 बालाथल किस जिले में स्थित है- A उदयपुर ✔ B अजमेर C नागौर D भीलवाड़ा Q8 किन्हें अभिनव भारताचार्य के नाम से भी जाना चाहता है- A महाराणा कुंभा✔ B महाराणा भीमसिंह C राणा सांगा D राणा प्रताप Q9 किस राजपूत मनसबदार को अकबर ने फर्जंद की उपाधि प्रदान की - A मानसिंह ✔ B दूल्हराय C कुश D भारमल Q10 कलीला दमना है- A कमल से भरे सरोवर B पिछवाईयों के चित्रण C मेवाड़ चित्र शैली की कहानी के दो पात्रों के नाम ✔ D अलवर शैली में चित्रण कृष्ण लीला के पात्रों के नाम Q11 मूमल क्या है- A लोक गीत✔ B नृत्य C कुरंजा गीत D एक प्रकार का पक्षी नोट- इसके अलावा मूमल जैसलमेर की प्रसिद्ध चित्र शैली भी है Q12 संप सभा की स्थापना की थी- A मोतीलाल तेजावत ने B भोगीलाल पंड्या ने C भूरेलाल बयां ने D गुरु गोविंद गिरी ने✔ Q13 भारत में सर्वोत्तम चाय कहां पैदा होती है- A जोरहट B नीलगिरी C दार्जिलिंग ✔ D कुच बिहार Q14 बैराठ प्राचीन काल में राजधानी थी - A मत्स्य राज्य की✔ B चेदी राज्य की C चोल राज्य की D अर्जुनायन राज्य की Q15 दक्षिण पश्चिमी मानसून सबसे पहले पहुंचता है- A मुंबई B केरल तट✔ C कोलकाता D राजस्थान