Category background
RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 01

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 01

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 01


भारतीय सामान्य ज्ञान 


01. राज्यसभा एवं लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की संख्या क्रमशः है-
{A} 3, 12
{B} 12, 2
{C} 2, 12
{D} 1, 12
[B] ✔

02. महाभारत काल में पांडवों ने अपना अज्ञातवास 'विराट नगर' में बिताया था, यह किस महाजनपद की राजधानी थी ?
{A} कुरु
{B} पांचाल
{C} मत्स्य
{D} सुरसेन
[C] ✔

03. रजिया सुल्तान के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
{A} वह मध्यकालीन भारत की पहली एवं अंतिम मुस्लिम महिला शासक थी।
{B} उसने लाहौर एवं भटिंडा के विद्रोहों को दबाया।
{C} उसने अल्तूनिया से विवाह किया।
{D} बहरामशाह द्वारा उसकी हत्या कर दी गई।
[D] ✔

04. किस महारानी का भारत में सबसे लंबा शासन काल रहा ?
{A} एलिजाबेथ
{B} विक्टोरिया
{C} सोफिया
{D} एंटोनिया
[A] ✔

05. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रम अनुसार व्यवस्थित करें- 【1】साइमन कमीशन आगमन
【2】व्यक्तिगत सत्याग्रह
【3】दांडी मार्च
【4】भारत छोड़ो आंदोलन
【5】स्वदेशी आंदोलन
कूट:-

{A} 5, 4, 2, 3, 1
{B} 3, 2, 4, 1, 5
{C} 5, 1, 3, 2, 4
{D} 2, 4, 3, 1, 5
[C] ✔

 

?सामान्य विज्ञान?


06. आपातकालीन घटनाओं के समय कौन सी ग्रंथि तुरंत सक्रिय होती है ?
{A} थायरॉइड
{B} एड्रीनल
{C} थाइमस
{D} अग्नाशय
[B] ✔

07. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है-
{A} तापमान को कम करना
{B} हिमायन ताप को बढ़ाना
{C} एक समान तापमान को बनाए रखना
{D} गलनांक को घटाना
[C] ✔

08. पायरोमीटर मापता है-
{A} विकिरणों की तीव्रता को
{B} समुद्रों की गहराई को
{C} विभवांतर को
{D} ध्वनि की तीव्रता को
[A] ✔

09. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है-
{A} इथेन
{B} ऐसिटिलीन
{C} हाइड्रोजन
{D} कार्बन-डाइ ऑक्साइड
[B] ✔

10. विद्युत चुंबक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
{A} लोहा
{B} निकल
{C} कोबाल्ट
{D} तांबा
[A] ✔


??तार्किक योग्यता??

11. यदि M, D की मां है किंतु D, M की पुत्री नहीं है। A, N का पुत्र तथा G का भाई है, G, D की बहन है तो निम्न में से कौन सा तथ्य सही है ?
{A} D, M तथा A से बड़ा है
{B} M, D और A से बड़ी है
{C} A, M तथा D से बड़ा है
{D} D, A तथा M से बड़ा है
[B] ✔

12. राजू बस स्टैंड से 3 किमी. दक्षिण दिशा में, फिर 2 किमी. पश्चिम दिशा में, पुनः 3 किमी. दक्षिण दिशा में वह अन्त में 2 किमी. पूर्व दिशा में गया तब वह घर पहुंचा। तो राजू का घर बस स्टैंड से कितनी दूरी पर है ?
{A} 10 किमी.
{B} 6 किमी.
{C} 5 किमी.
{D} बस स्टैंड के पास
[B] ✔

13. यदि 7 - 7 = 35, 6 - 6 = 24, तो 9 - 9 = ?
{A} 81
{B} शून्य
{C} 63
{D} 36
[C] ✔

14. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में  MEAT को +=@× लिखा जाता है तथा AGO को @★$ लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में GATE को कैसे लिखा जाएगा ?
{A} @★×=
{B} $@×=
{C} ★=@×
{D} ★@×=
[D] ✔

15. CE, FI, JL, MP, QS, ?
{A} TV
{B} YZ
{C} XZ
{D} TW
[D] ✔

?राजस्थान सामान्य ज्ञान?

16. निम्नलिखित मे से असुम्मेलित है-
{A} ऊंट महोत्सव-जनवरी
{B} शरद महोत्सव-दिसंबर
{C} एडवेंचर स्पोर्ट्स-फरवरी
{D} कजली तीज-अक्टूबर
[D] ✔

17. राजस्थान का वह प्रसिद्ध लोकगीत जिसमें राजस्थानी स्त्री का पतिव्रत धर्म पर अटल रहना बताया गया है-
{A} कांगसियो
{B} बीछूड़ो
{C} पपैयो
{D} पणिहारी
[D] ✔

18. ढोला-मारु, मुमलदे-निहालदे व उजली-जेठवा चित्र किस शैली की निजी विशेषता है ?
{A} जोधपुर शैली
{B} बीकानेर शैली
{C} मेवाड़ शैली
{D} बूंदी शैली
[A] ✔

19. डूंगरपुर बांसवाड़ा व आसपास के क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है-
{A} हाड़ौती
{B} वागडी
{C} मेवाती
{D} नीमाड़ी
[B] ✔

20. विग्रहराज चतुर्थ द्वारा लिखित नाटक है-
{A} ललित विग्रह
{B} हरिकेलि
{C} उपरोक्त में से कोई नहीं
{D} उपरोक्त दोनों
[B] ✔

Leave a Reply

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 01 Exam Preparation | Samanya Gyan