Category background
RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 03

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 03

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 03


01.दिल्ली सल्तनत का कौनसा शासक बचपन में 'अली गुरशस्प' नाम से प्रसिद्ध था ?
{A} जलालुद्दीन खिलजी
{B} अलाउद्दीन खिलजी
{C} बलबन
{D} फिरोज तुगलक
[B] ✔


02. क्या राज्यसभा के विघटन सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व किया जा सकता है ?
{A} हाँ
{B} राज्यसभा का विघटन नही हो सकता
{C} हाँ 3 वर्ष बाद
{D} संसद द्वारा प्रस्ताव पास करने पर
[B] ✔

03. वह राष्ट्रकूट शासक, जिसने एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मंदिर(गुहा मन्दिर) का निर्माण करवाया था-
{A} दन्तिदुर्ग
{B} कृष्ण प्रथम
{C} ध्रुव
{D} इंद्र तृतीय
[B] ✔

04. मैकमोहन रेखा किन दो देशों के मध्य स्थित है-
{A} भारत-चीन
{B} भारत-पाक
{C} भारत-श्रीलंका
{D} भारत-बांग्लादेश
[A] ✔

05. 'राजतरंगिणी' का लेखक कौन है ?
{A} कल्हण
{B} कौटिल्य
{C} बाणभट्ट
{D} चरक
[A] ✔

?सामान्य विज्ञान?

06. किसी भी परमाणु में इलेक्ट्रॉन के प्रथम कक्ष को कहते है-
{A} K
{B} L
{C} M
{D} N
[A] ✔

07. द्रव जिस ताप पर उबलता है इसे कहते है-
{A} गलनांक
{B} क्वथनांक
{C} वाष्पन
{D} उपर्युक्त में से कोई नही
[B] ✔

08. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया अधिक होती है-
{A} नारंगी प्रकाश में
{B} हरे प्रकाश में
{C} लाल प्रकाश में
{D} पीले प्रकाश में
[C] ✔

09. फलों के रस एवं शहद में पाई जाने वाली शर्करा है-
{A} फ्रक्टोज
{B} ग्लूकोज
{C} सुक्रोज
{D} गैलेक्टोज
[A] ✔

10. विटामिन A का रासायनिक नाम है-
{A} टोकोफेरॉल
{B} रेटिनॉल
{C} कैरोटीनॉल
{D} केल्सीफैरॉल
[B] ✔





??तार्किक योग्यता??


11. BZX, CYW, DXV, EWU, ..?..
{A} YCL
{B} SUW
{C} FVT
{D} FUV
[C] ✔

12. तृष्णा : तृप्ति :: - : -
{A} मृत्यु : आयु
{B} गुरु : प्राचार्य
{C} आज्ञा : अधिकार
{D} अधीर : धैर्यवान
[D] ✔

13.यदि किसी सांकेतिक भाषा मे TOUR के लिये 1234, CLEAR के लिये 56784, SPARE के लिये 90847 का प्रयोग होता है, तो उसी भाषा में SCULPTURE के लिये क्या प्रयुक्त होगा ?
{A} 953601347
{B} 935601437
{C} 567903417
{D} इनमें से कोई नही
[A] ✔

14. एक व्यक्ति की तस्वीर की ओर संकेत करते हुए सुधांशु ने कहा कि इसकी मां मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है, तो बताएं कि यह तस्वीर सुधांशु से किस प्रकार सम्बन्धित है, यदि सुधांशु के न कोई बहन तथा न कोई भाई हो-
{A} भतीजा
{B} चाचा
{C} चचेरा भाई
{D} पुत्र
[D] ✔

15. यदि 'हवा' को 'पानी', 'पानी' को 'आग', 'आग' को 'ठण्डा', 'ठण्डा' को 'माचिस', 'माचिस' को 'गीला' तथा 'गीला' को 'सुखा' कहा जाए तो आग किससे जलाएंगे ?
{A} गीला
{B} माचिस
{C} सूखा
{D} ठण्डा
[A] ✔

?राजस्थान सामान्य ज्ञान?

16. भृतहरि का मेला किस जिले में आयोजित होता है ?
{A} करौली
{B} सवाई माधोपुर
{C} जयपुर
{D} अलवर
[D] ✔

17.राजस्थान की किस जनजाति में 'मौर बंधिया' नामक विवाह का प्रकार पाया जाता है ?
{A} मीणा
{B} सहरिया
{C} भील
{D} गरासिया
[D] ✔

18. होली के बाद भैया दूज से प्रारम्भ होने वाले 'न्हाण लोकोत्सव' का आयोजन हाड़ौती अंचल में कहाँ होता है ?
{A} केशवरायपाटन
{B} बूँदी
{C} सांगोद (कोटा)
{D} झालावाड़
[C] ✔

19. साहित्यिक मारवाड़ी कही जाती है-
{A} बागड़ी
{B} डिंगल
{C} मेवाड़ी
{D} पिंगल
[B] ✔

20. मारवाड़ (जोधपुर) का प्रथम शासक जिसने मुगल अधीनता स्वीकार कर अपनी पुत्री का विवाह सलीम (जहांगीर) से किया था-
{A} मोटाराजा राव उदयसिंह
{B} राव चंद्रसेन
{C} राव शूरसिंह
{D} राव गजसिंह
[A] ✔

Leave a Reply

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 03 Exam Preparation | Samanya Gyan