Category background
RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 15

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 15

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 15


1. वर्ष 1998 में स्वतंत्रता दिवस बुधवार को मनाया गया।तो वर्ष1989 में यह किस दिन मनाया गया?
A-सोमवार
B-शनिवार✔
C-शुक्रवार
D-गुरुवार


2. 500 रुपये का 20% का 15% का 10% होगा?
A-225 रुपये
B-150 रुपये
C-67 रुपये
D-1.50 रुपये✔

3. किसी संख्या की चार-तिहाई के दो-तिहाई का मान 80 है। संख्या है?
A-72
B-80
C-90✔
D-64

4. एक किलोमीटर लम्बी ट्रेन एक किलोमीटर/घण्टे के चाल से एक किलोमीटर लम्बी सुरंग को कितनी देर में पार कर लेंगी?
A-1 घण्टा
B-2 घण्टा✔
C-3 घण्टा
D-4 घण्टा

5. P_PQ_QRQR_RPRP_
A-QRQR
B-QRRQ
C-PRQP
D-QRPQ✔

6. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?
A-1950
B-1948
C-1947
D-1949✔

7. पाक जलसन्धि किसके बीच हुई?
A- श्रीलंका और मालदीव
B-भारत और पाकिस्तान
C- भारत और श्रीलंका✔
D-भारत और चीन

8. किस ग्रह को नीला ग्रह कहा जाता है?
A-मंगल
B-बुध
C-पृथ्वी✔
D-शनि

9. तांबा और टिन का मिश्रण कहा जाता है?
A-पीतल
B-काँसा✔
C-टाँका
D-माइक्रोन

10. भारत के सविधान में कौनसा अनुच्छेद शिक्षा के अधिकार का प्रावधान करता है?
A-अनुच्छेद 19
B-अनुच्छेद 20
C-अनुच्छेद 21✔
D- अनुच्छेद 32

11. चित्रकला संग्राहलय किस जिले में  स्थित है?
A-अजमेर
B-जयपुर
C-बूँदी✔
D-उदयपुर

12. "डाकन प्रथा" को अवैध घोषित किया था?
A-महाराजा जवान सिंह✔
B- महाराजा गंगा सिंह
C-सवाई मानसिंह
D-राव जोधा

13. 25 मार्च 1948 को गठित राजस्थान संघ का मुख्यमंत्री बनाया गया था?
A-जय नारायण व्यास
B- गोकुल लाल असावा✔
C- गोकुल भाई भट्ट
D-हीरालाल शास्त्री

14. किसी विभाग में प्रशासनिक सत्ता का केंद्र बिंदु होता है-
A-मुख्य सचिव
B-सचिव✔
C-राज्यपाल
D-मुख्यमंत्री

15. किसी विभाग में वरीयता अनुसार प्रशासनिक पद का सही क्रम है-(बड़े से छोटा)
A-सचिव-उपसचिव-अवर सचिव-सयुक्त सचिव
B-सचिव-अवर सचिव-उपसचिव-सयुक्त सचिव
C-सचिव-सयुक्त सचिव-उपसचिव-अवर सचिव✔
D-सचिव-सयुक्त सचिव-अवर सचिव-उपसचिव

16. मुख्य सचिव की नियुक्ति कौन करता है-
A-मुख्यमंत्री✔
B-राज्यपाल
C-प्रधानमंत्री
D-राष्ट्रपति

17. चार मुख्यमंत्रीयों के समय मुख्य सचिव कौन रहा-
A-हरिदेव जोशी
B-विपिन लाल✔
C-कुशल सिंह
D-भगवत मेहता

18. सेम की समस्या का सम्बंध किस क्षेत्र से है-
A-सिंचित क्षेत्र✔
B-भू-जल संकट क्षेत्र
C-झीलों का सूखना
D-सभी

19. बाबा का भांगड़ा, प्यारी आदि का सम्बंध है-
A-राजसमंद झील
B-उदयसागर झील
C-फतेहसागर झील
D-जयसमन्द झील✔

20. बछड़े की पूजा की जाती है?
A- गणेश चतुर्थी को
B-बछबारस को✔
C-महाशिवरात्रि को
D-जन्माष्टमी को

Leave a Reply