RAJASTHAN POLICE EXAM Quiz 27
( राजस्थान पुलिस स्पेशल )
1.पटवों की हवेली कहाँ स्थित है?
A-उदयपुर
B-जैसलमेर✔
C-जोधपुर
D-झुँझुनूँ
2.बाड़मेर प्रिंट किस नाम से जाना जाता है?
A-बादला
B-अजरक✔
C-फड़
D-पिछवाई
3.राजस्थान के बाँसवाड़ा जिले में मानगढ़ को क्यों जाना जाता है?
A-आदिवासियों का अंग्रेजों द्वारा दमन✔
B-प्रसिद्ध पुरातत्व किला
C-पौराणिक त्रिपुरा सुंदरी मंदिर
D-प्रथम आदिवासी राजा का अभिषेक स्थल
4.पांचना बाँध कहाँ स्थित है?
A-दौसा
B-करौली✔
C-सवाई माधोपुर
D-अलवर
5.सोम, कमला, अंबा सिंचाई परियोजना निम्न में से किस जिले मे है?
A-डूंगरपुर✔
B-बांसवाड़ा
C-उदयपुर
D-चित्तौड़
6.राजस्थान में पुलिस यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा किस जिले मे की गई है?
A-कोटा
B-उदयपुर
C-जोधपुर✔
D-जयपुर
7.किस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी का इस्तेमाल किया गया था?
A-श्रीनाथजी मंदिर
B-भाडाशाह जैन मंदिर✔
C-सावलियाजी मंदिर
D-झामेश्वर महादेव
8.सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है?
A-भाकर✔
B-भोराट
C-सांगलिया
D-गिरवा
9.भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र कहाँ स्थित है?
A-ट्राम्बे✔
B-थुम्बा
C-श्रीहरिकोटा
D-हैदराबाद
10.सूर्य की किरणें मानव शरीर के लिए निम्न करण से उपयोगी हैं?
A-त्वचा को विटामिन डी देती हैं✔
B-हड्डियों व दांतों को मजबूत करती हैं
C-रक्त प्रवाह नियंत्रित करती हैं
D-ऑक्सीजन उपलब्ध कराती हैं
11.अन्तर्राष्ट्रीय फर्राटा धावक उसैन बोल्ट किस देश से सम्बन्धित हैं?
A-कनाडा
B-अमेरिका
C-नाइजीरिया
D-जमैका✔
12.एक सन्तरे की कीमत रु. 7 है और एक तरबूज की कीमत रु.5 है श्याम ने दोनों फल रु. 38 में खरीदे। उसके द्वारा खरीदे गए सन्तरों की संख्या क्या है?
A-2
B-3
C-4✔
D-इनमें से कोई नहीं
Solution:
संतरों की संख्या = 4
∴ 4 संतरों का मूल्य = 4 × 7 = 28 रु.
∴ शेष रुपये = 38 - 28 = 10 रु.
10 रु. मे खरीदे गये तरबूजों की संख्या = 10/5 = 2
इस प्रकार 4 संतरों एवं 2 तरबूजों का मूल्य 38 रु. होगा इस प्रकार विकल्प 3 सही है।
13.एक दौड़ स्पर्धा में 5 छात्र भाग लेते हैं जिसमें राज, मोहित से पहले पर गौरव के बाद आता है और आशीष, सचिन से पहले पर मोहित के बाद दौड़ पूरी करता है बताइए दौड़ किसने जीती?
A-राज
B-गौरव✔
C-मोहित
D-आशीष
Solution:
प्रश्नानुसार,
पीछे से आगे का क्रम
मोहित → राज → गौरव ..............1
सचिन → आशीष → मोहित ........2
अतः समी. 1 तथा 2 से दौड़ पूरी करने का क्रम निम्न होगा-
सचिन → आशीष → मोहित → राज → गौरव
अतः दौड़ गौरव ने जीती।
14.यदि किसी माह की 23 तारीख को रविवार है तो दो सप्ताह और चार दिन पहले कौन सा दिन पड़ेगा?
A-सोमवार
B-मंगलवार
C-बुधवार✔
D-गुरुवार
Solution:
माह की 23 तारीख को रविवार है इसलिए इससे 2 सप्ताह पहले अर्थात् 9 तारीख को भी रविवार ही होगा तथा इससे चार दिन पहले अर्थात् रविवार से चार दिन पहले बुधवार होगा।
15.निम्न में कौन एक अन्य से भिन्न है?
A-कमांडर
B-कोमोडोर
C-ब्रिगेडियर✔
D-एडमिरल
Solution:
ब्रिगेडियर थल सेना से सम्बन्धित है जबकि कमांडर कोमोडोर एवं एडमिरल नौसेना से सम्बन्धित है।
Quiz Winner- अवदेश जी गुप्ता, मंगेश जी चूरू
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
विजय कुमार महला झुंझुनूं