Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS 02

RPSC EXAM OLD PAPERS 02

Advertisement

Loading ad...

RPSC EXAM OLD PAPERS 02


Q1 किन्हें अभिनव भरताचार्य के नाम से भी जाना जाता है
A महाराजा राम सिंह
B महाराणा कुंभा ✔
C हुमायूं
D अकबर

Q2 राज्य की निष्ठुरता तथा जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हड़ताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु हुई
A किशोरी देवी
B केसरी सिंह बारहठ
C बालमुकुंद बिस्सा ✔
D सूर्यवंशी

Q3 हवेली शब्द का प्रयोग भारत में सामान्यता किसी ऐतिहासिक और वास्तु शिल्प महता के निजी आवास के लिए किया जाता है इस शब्द का अर्थ है
A खुली जगह
B बंद जगह ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q4 स्वयंसेवी संस्था तरुण भारत संघ के संस्थापक हैं
A विजय सिंह पथिक
B गोविंद गिरी
C मोतीलाल तेजावत
D राजेंद्र सिंह✔

Q5 राजस्थान में लेटा मांगरोल एवं सालावास जाने जाते हैं
A ऊंट के लिए
B कपड़े की मदों की बुनाई के लिए ✔
C अजरक प्रिंट के लिए
D शिल्पकारी के लिए

Q6 उत्तरी भारत का पहला रावण मंदिर है
A राजसमंद में
B जोधपुर में ✔
C अलवर में
D जालौर में

Q7 निम्न में से एक स्थान पर दुर्ग नहीं है
A जैसलमेर
B बीकानेर
C अजमेर
D भीलवाड़ा✔

Q8 भारतीय संविधान में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया है
A अनुच्छेद 252
B अनुच्छेद 370 ✔
C अनुच्छेद 346
D अनुच्छेद 348

Q9 भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत छुआछूत अपराध घोषित किया गया है
A अनुच्छेद 17 ✔
B अनुच्छेद 19
C अनुच्छेद 22
D अनुच्छेद 32

Q10 सीमा सुरक्षा बल का फ्रंटियर मुख्यालय राजस्थान में कहां है
A उदयपुर
B जोधपुर ✔
C सिवाड़ा
D हनुमानगढ़

Q11 1930 के दशक में भरतपुर में राजनीतिक जागृति का श्रेय किसको जाता है
A चंद्रशेखर आजाद
B सीताराम दास
C विजय सिंह पथिक
D युगल किशोर चतुर्वेदी✔

Q12 राजपूताना की भौगोलिक क्षेत्रफल को राजस्थान नाम दिया गया
A 26 जनवरी 1950 ✔
B 26 जनवरी 1948
C 26 जनवरी 1952
D 15 अगस्त 1947

Q13संत धन्ना का जन्म किस जिले में हुआ था
A टोंक ✔
B सीकर
C झुंझुनू
D डूंगरपुर

Q14 चंदन की मलियागिरी लकड़ी पर खुदाई कार्य हेतु कौन सा जिला प्रसिद्ध है
A चूरू ✔
B नागौर
C सीकर
D बाडमेर

Leave a Reply