Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS 09

RPSC EXAM OLD PAPERS 09

RPSC EXAM OLD PAPERS 09


Q1 1888 में भीलवाड़ा जिले में रूपाहेली गांव में जन्मे किशन सिंह जिन्होंने प्राचीन ग्रंथों का संपादन किया को किस नाम से जाना चाहता है
A मुनि जिन विजय✔
B रविनाथ
C हीरालाल शास्त्री
D उपरोक्त सभी

Q2 प्रसिद्ध कथक नर्तक उदयशंकर किस जिले से हैं
A जोधपुर
B उदयपुर ✔
C बीकानेर
D सूरतगढ़

Q3 शाहगड क्षेत्र किस जिले में स्थित है
A बाड़मेर ✔
B अजमेर
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q4 राजस्थान में मुख्यमंत्री ने लोगों को सस्ते आवास उपलब्ध कराने के लिए हाल ही में कौन सी योजना का शुभारंभ किया
A वृद्धों को संरक्षण योजना
B मध्यान्ह भोजन योजना
C सहभागिता आवास योजना ✔
D वृद्धा आश्रम योजना

Q5 बिलास परियोजना स्थित है
A अजमेर
B बारां ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q6 संविधान के किस अनुच्छेद के तहत पंचायती राज का वर्णन किया गया है
A अनुच्छेद 76
B अनुच्छेद 243✔
C अनुच्छेद 312
D अनुच्छेद 82

Q7 राजस्थान का सबसे बड़ा गैर सरकारी पुस्तकालय स्थित है
A पोकरण ✔
B किशनगढ़
C जोधपुर
D बीकानेर

Q8 केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देश को कौन से राग में प्रसिद्धि मिली
A मांड ✔
B काल
C सारंग
D लूर

Q9 प्रसिद्ध संगीतज्ञ रमाबाई पुत्री थी
A सीता राम लाला
B महाराणा कुंभा ✔
C सारंग देव
D मुरलीधर व्यास

Q10 जनजाति के खिलाड़ियों को परंपरागत तीरंदाजी में प्रशिक्षण देने हेतु राजस्थान में तीरंदाजी खेल अकादमी की स्थापना की थी
A उदयपुर ✔
B सवाई माधोपुर
C डूंगरपुर
D बांसवाड़ा

Q11 राजस्थान के प्रसिद्ध संत एक संप्रदाय के प्रवक्ता जिनकी समाधि फुलेरा के निकट नरेना में है
A दादू✔
B सुंधा माता
C देवनारायण
D पाबूजी

Q12 महामारू शैली का प्रचलन किसके शासनकाल में हुआ
A गुर्जर प्रतिहार के ✔
B परमार के
C चालुक्य के
D चौहान के

Q13 नाथद्वारा शैली के प्रख्यात चित्रों का विषय है
A पक्षी
B श्रीनाथजी के सहशस्त्रों स्वरूप ✔
C बेल बूटे
D राम रावण का युद्ध

Q14 गोडवान सिरोही आबू मेवाड गुजरात में जैन धर्म तीर्थंकर के जीवन्त स्वामी स्वरूप की परिचायक मूर्तियां सर्वाधिक संख्या में निर्मित हो यह जीवन्त स्वामी है
A लकुलीश
B महावीर स्वामी ✔
C आदिनाथ
D कोई नहीं

Leave a Reply

RPSC EXAM OLD PAPERS 09 Exam Preparation | Samanya Gyan