Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 24

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 24

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 24


 

Q1 निम्न में से कौन सा दक्षिणी अरावली को पार करने का दर्रा नहीं है
A सोमेश्वर
B हाथीगुड़ा
C अरनिया ✔
D देसूरी

Q2 जालौर सिवाना की पहाड़ियां बनी है
A अरावली स्लेट
B पेग्मेटाइट
C जालोर ग्रेनाइट तथा रायो लाइट✔
D क्वार्टजाइट

Q3 निम्न में से कौन-सा राजस्थान में मरुस्थलीकरण का कारण नहीं है
A वनोन्मूलन
B सौर ऊर्जा उत्पादन ✔
C अतिचारण
D जनसंख्या दबाव

Q4 BWhw से अभिप्राय है
A शुष्क शीत जलवायु
B शुष्क उष्णाकटिबंधीय मरुस्थल ✔
C आर्द्र
D अति आर्द्र

Q5 राजस्थान का वह जिला जिसमें औसत वर्षा सबसे अधिक होती है वह है
A भरतपुर
B बांसवाड़ा
C झालावाड़ ✔
D सिरोही

Q6 निम्न में से कौन से जिलों का युग्म में राजस्थान में कत्था अकेसिया कटेचु का मुख्य उत्पादक है
A उदयपुर चित्तोड़गढ़ ✔
B भरतपुर एवं अलवर
C बांसवाड़ा एवं बारां
D सीकर एवं हनुमानगढ़

Q7 रखत, कांकड, डांग रूख ये सभी -
A वनों के संरक्षण से संबंधित है ✔
B त्योहारों के नाम है
C प्राचीन शिलालेखों के नाम है
D स्त्रियों के गहने हैं

Q8 निम्न में से राजस्थान के किस जिले में बांका पट्टी फैली हुई है
A सीकर
B चूरू
C नागौर ✔
D भीलवाड़ा

Q9 राजस्थान में कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली कौन सी नदी है
A सोम
B माही ✔
C जाखम
D बांडी

Q10 राजस्थान में सरस्वती परियोजना प्रारंभ करने वाली एजेंसी है
A राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स
B वेदांत समूह
C ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी ✔
D खान एवं भूविज्ञान विभाग राजस्थान

Q11 भीलवाड़ा को रेल मार्ग द्वारा पीने का पानी कहां से लाया जाया जा रहा है
A राजसमंद
B बीसलपुर
C कोटा ✔
D भरतपुर

Q12 बीकानेर नागौर बेसिन में ऑल इंडिया लिमिटेड द्वारा खोजे गए तेल क्षेत्र को निम्न में से कौन सा नाम दिया गया है
A पूनम ✔
B मंगला
C सीता
D सुमित्रा

Q13 जनकपुरा और सरवाड खान जिस खनिज के उत्पादन के लिए जानी जाती हैं वह है
A पन्ना
B तामड़ा✔
C बेराइट्स
D कोई नहीं

Q14 राजस्थान के राज्यपाल में निम्न में से कौन सी शक्ति निहित नहीं है
A विधानसभा को स्थगित करने की✔
B विधानसभा के सत्रावसान की
C विधानसभा को आहूत करने की
D विधानसभा का विघटन करने की

Q15 राजस्थान में आखिरी बार जब राष्ट्रपति शासन लगाया गया तब राज्यपाल कौन थे
A वसंतराव पाटील
B एम चन्ना रेड्डी✔
C रघुकुल तिलक
D देवी प्रसाद चट्टोपाध्याय

 

Quiz Winner- सुभाष जी जोशी 13


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply