Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 26

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 26

RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 26


 

Q1 किस शिलालेख में में चौहानों को वत्स गोत्र ब्राह्मण कहां गया है
A चिरवा शिलालेख
B श्रंग ऋषि का का शिलालेख
C बिजोलिया शिलालेख ✔
D अपराजित का शिलालेख

Q2 कालीबंगा में प्राप्त चबूतरे निर्मित है
A लकड़ी से
B मिट्टी की ईंटों से ✔
C पत्थर से
D लकड़ी व धातु से

Q3 प्रतिहार शिलालेखों में पदाधिकारियों का उल्लेख, यह आता है
A राजपुरुष✔
B युवराज
C मंत्री
D रतनी

Q4 राणा राजसिंह( मेवाड़) समकालीन था
A अकबर
B जहांगीर
C औरंगजेब✔
D शाहजहां

Q5 रसिकप्रिया क्या है
A यह कलाकार की पेंटिंग
B प्रेम का स्मारक
C एक टीका ✔
D एक अभिलेख

Q6 महाराणा प्रताप ने चावंड को अपनी राजधानी बनाया जो मेवाड़ की राजधानी रहा
A 1605 तक
B 1615 तक ✔
C 1597 तक
D 1609 तक

Q7 निम्नलिखित में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया
A मिफ्ता उल फुतुह
B तुगलकनामा
C नूह सिफर
D खाजाइन उल फुतूह✔

Q8 मुगल सम्राट जहांगीर ने दलथम्भन की उपाधि किसे प्रदान की थी
A गजसिंह✔
B मलिक अंबर
C मनोहरदास
D सूरसिंह

Q9 राठौड़ शब्द निम्न में से बना है जो दक्षिण की एक जाति थी
A राष्ट्रकूट ✔
B मराठा
C राष्ट्रकुल
D कोई नहीं

Q10 मारवाड़ का प्रताप नाम से प्रसिद्ध था
A राव मालदेव
B राव चंद्रसेन✔
C रामगंगा
D राव बीका

Q11 गूवक किस वंश का शासक था
A चाहमान ✔
B कच्छावा
C प्रतिहार
D हाड़ा

Q12 डावी और जीवणी सामंतों की श्रेणी राजस्थान में कहां प्रचलित थी
A जैसलमेर✔
B उदयपुर
C मारवाड़
D कोटा

Q13 मध्यकालीन राजस्थान में जब्ती एक प्रणाली थी
A भू लगान निर्धारण की एक विधि ✔
B भूमि के नाप की एक इकाई
C जमीनदारी क्षेत्र
D कर रहित भूमि अनुदान

Q14 मारवाड़ में वीरता, साहित्य, सेवा के लिए सिरोपाव देने की परंपरा रही थी सर्वोच्च सिरोपाव था
A पालकी सिरोपाव
B हाथी सिरोपाव ✔
C घोड़ा सिरोपाव
D कड़ा दुशाला सिरोपाव

Q15 किस मुगल शासक ने अपने शासनकाल में हिंदू (राजपूत और मराठा) मनसबदारों की संख्या में अधिक वृद्धि की
A अकबर
B जहांगीर
C शाहजहां
D औरंगजेब✔

 

Quiz Winner- तोगेश कुमार जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply