RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 30
Q1 कौन सा ग्रंथ पंडित विश्वेश्वर नाथ रेउ द्वारा नहीं लिखा गया है
A काइन्स ऑफ मारवाड़
B हिस्ट्री ऑफ द राष्ट्रकूट
C इतिहास निंबाज ✔
D विश्वेश्वर स्मृति
Q2 ताम्र युगीन स्थल झाडोल कहां स्थित है
A चित्तौड़
B नागौर
C उदयपुर ✔
D जालोर
Q3 मुहणोत नैणसी ने गुर्जर प्रतिहारों की कितनी शाखाओं का वर्णन किया है
A 22
B 24
C 26 ✔
D 28
Q4 महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीत राज कितने भागों में विभक्त है
A 5
B 3
C 7
D 9✔
Q5 मुगल बादशाह अपनी विजयो में से आंधी के लिए राठौड़ों की एक लाख तलवारों की एहसानमंद थे यह कथन कहा है
A कर्नल टो्ड ✔
B मैकमिलन
C ए एल बाशम
D एंड सिस्टम
Q6 किसके पुत्र जगत सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी के साथ संधि की
A सवाई प्रताप सिंह ✔
B राम सिंह
C बिशन सिंह
D राजा जयसिंह
Q7 चावडों का सबसे प्राचीन राज्य कौन सा था
A बीकानेर
B भीनमाल✔
C जैसलमेर
D अलवर
Q8 निम्नलिखित में से राजपूताने के किस क्षेत्र पर वरीक वंश ने शासन किया था
A अलवर
B बदनोर
C ओसियां
D बयाना✔
Q9 लाटा और कुत्ता का संबंध है
A मारवाड़ के जमींदार द्वारा किसान पर लगाया कर
B सुविधाओं पर लगाया कर
C उपज पर कर आंकने की पद्धति ✔
D चुंगी कर
Q10 भूमि बंदोबस्त के साद प्रथा का संबंध निम्नलिखित में से किस राज्य से है
A मारवाड़
B जयपुर
C बीकानेर
D मेवाड़✔
Q11 अधिकांश सांस्कृतिक गतिविधियां जयपुर में संपन्न होती है
A सेंटर पार्क में
B जवाहर कला केंद्र में ✔
C नाहरगढ़ में
D सिटी पैलेस में
Q12 रसिक संप्रदाय का प्रवर्तक कौन था
A अचलदास
B अग्रदास✔
C ईसरदास
D गिरधर दास
Q13 शास्त्रीय संगीत पर रचना राधा गोविंद संगीत सार के रचयिता थे
A देवर्षि ब्रजपाल भट्ट ✔
B द्वारकानाथ
C चतुर लाल सैनी
D द्वारका नाथ
Q14 वंशावलियों का पीढी दर पीढ़ी लेखन करने वाला कौन वर्ग था
A जागा ✔
B पुजारी
C महाजन
D उपरोक्त सभी
Q15 राजस्थान में झोरावा गीत है
A एक विरह गीत✔
B एक जन्मोत्सव संगीत
C एक वधू विदाई गीत
D फसल टूटने के समय गाए जाने वाला गीत
Quiz Winner- रमेश जी हुड्डा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
निर्मला कुमारी