RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 32
Q1 पश्चिम भारत भारत से अरावली पर्वत श्रंखला भारतीय राज्यों में पश्चिम पूर्वी दिशा में लगभग 800 किलोमीटर तक फैली है
A गुजरात राजस्थान हरियाणा दिल्ली✔
B पंजाब उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश आंध्र प्रदेश
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं
Q2 माउंट आबू राजस्थान के किस भाग में स्थित है
A उत्तर पश्चिम
B दक्षिण पश्चिम ✔
C उत्तर पूरी
D पश्चिमी पूर्वी
Q3 थार के मरुस्थल में न्यून वर्षा का कारण जिन पवनों की अरावली के साथ सम्मान करता है वह है
A अरब सागरीय मानसून ✔
B पूर्वी बंगाल मानसून
C शुष्क हवाएं
D उपरोक्त सभी
Q4 निम्न पानी के स्त्रोत व स्थान को समय में से गलत है
A शाहकुंड करौली
B गैप सागर डूंगरपुर
C पन्ना शाह तालाब जयपुर✔
D उपरोक्त सभी
Q5 निम्न कथनों में से सही चुनिए
A राजस्थान में खरीफ तिलहनों में मूंगफली तेल सोयाबीन तथा अरंडी शामिल है
B राजस्थान में रबी तिलहनों में राई सरसों तारामीरा में अलसी शामिल है
C Aएवं B दोनों ✔
D कोई नहीं
Q6 निम्न में से सत्य है राजस्थान का खनिज आधार बहुत समृद्ध है और देश के औद्योगिक खनिज उत्पादन का करीब 22% है
B राजस्थान की जीडीपी में केवल खनन का योगदान लगभग 5% है
C पश्चिमी राजस्थान में लिग्नाइट के पर्याप्त भंडार हैं
D उपरोक्त सभी✔
Q7 उदयपुर तथा भीलवाड़ा जिले में मिलने वाले खनिज हैं
A सीसा
B जस्ता
C चांदी
D उपरोक्त सभी✔
Q8 जनगणना 2011 के अंतिम आंकड़े के अनुसार राजस्थान की जनसंख्या में 2001 की तुलना में कितने प्रतिशत वृद्धि हुई है
A 21.3✔
B 21.2
C 22.3
D 23.5
Q9 औद्योगिक विकास संवर्धन हेतु राजस्थान में निम्न संस्था अधिक सक्रिय है
A रीको ✔
B केंद्रीय संस्था
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q10 रूपा धाय का संबंध जोधपुर के किस महाराजा से है
A जसवंत सिंह ✔
B उदय सिंह
C अजीत सिंह
D राय सिंह
Q11 करौली प्रजामंडल की स्थापना 1938 में किसके द्वारा की गई
A त्रिलोक चंद्र माथुर✔
B बलवंत सिंह
C नारायण सिंह
D नानूराम
Q12 उदयपुर का संस्थापक किसे कहा जाता है
A महाराणा उदय सिंह द्वितीय ✔
B महाराणा उदय सिंह प्रथम
C राजा राज सिंह
D कोई नहीं
Q13 स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद राजस्थान यूनियन के गठन के समय में कौन सी रियासत सम्मिलित हुई
A शाहपुरा प्रतापगढ़ झालावाड़ ✔
B शाहपुरा अजमेर जयपुर
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q14 पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के अतिरिक्त राजस्थान में ही ब्रह्मा जी का दूसरा मंदिर कहां है
A आसोतरा ✔
B कोलायत
C नागर
D मंडोर
Q15 जैसलमेर के भाटी राजपूत जिस देवी की पूजा करते हैं वह हैं
A जीण माता
B आवड माता ✔
C गोगामेडी
D आशापुरा
Quiz Winner- सुभाष जी जोशी
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
निर्मला कुमारी