Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 33

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 33

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 33


 

Q1 मानसून शब्द किस भाषा के शब्द से बना है
A फारसी
B जर्मन
C अरबी ✔
D अंग्रेजी

Q2 सामान्यता राजस्थान को कितने जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया जाता है
A 5✔
B 4
C 6
D 3

Q3 राजस्थान की किस प्रदेश में एंटीसोल समूह की मृदा मिलती है
A पूर्वी
B पश्चिमी✔
C दक्षिण पूर्वी
D दक्षिणी

Q4 राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया
A सितंबर 2011
B अगस्त 2010
C मार्च 2011
D फरवरी 2010✔

Q5 राष्ट्रीय वन अनुसंधान संस्थान कहां स्थित है
A मसूरी
B नई दिल्ली
C नागपुर
D देहरादून✔

Q6 रामसर कन्वेंशन के अनुसार निम्न में से कौन-सा अभ्यारण वेटलैंड (नम भूमि) के रूप में चयनित किया गया
A केवलादेव ✔
B सरिस्का
C जयसमंद
D शेरगढ़

Q7 राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का उत्पादन सर्वाधिक होता है
A अजमेर
B बाड़मेर
C जैसलमेर ✔
D उदयपुर

Q8 संविधान के कौन से अनुच्छेद अधीनस्थ न्यायालय से संबंधित है
A अनुच्छेद 214 से 231
B अनुच्छेद 227 से 232
C अनुच्छेद 233 से 237✔
D अनुच्छेद 234से 240

Q9 अधीनस्थ न्यायालय की श्रेणी में नहीं आता है
A सत्र न्यायालय
B मुंसिफ न्यायालय
C राजस्व मंडल ✔
D अतिरिक्त जिला न्यायाधीश की अदालत

Q10 राजस्थान सरकार ने राजस्व से भिन्न मामलों के लिए पंचायत स्तर पर किसे लोकसभा अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया है
A ग्राम सेवक✔
B पटवारी
C सरपंच
D वार्ड पंच

Q11 कितनी सेवाओं को राजस्थान लोक सेवा गारंटीड डिलीवरी अधिनियम 2011 में गारंटी दी गई है
A 109
B 107
C 106
D 108 ✔

Q12 जन समस्याओं के निराकरण के लिए निम्नांकित में से किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है
A लोक प्रापण में पारदर्शिता अधिनियम
B लोक सेवा गारंटी अधिनियम
C संशोधन अधिनियम
D सुनवाई का अधिकार अधिनियम✔

Q13 उस स्थान का नाम बताइए जहां 31 अक्टूबर 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले अन्नपूर्णा भंडार का उद्घाटन किया
Q चोमू
B भंभौरी ✔
C फागी
D कोटपुतली

Q14 निम्न में से कौन सी पंचायत समिति एम पावर पर योजना की लाभार्थी नहीं है
A बायतु
B आबूरोड
C सांचौर
D बिलाड़ा✔

Q15 राज्य में विश्व बैंक की आर्थिक सहायता से जिला गरीबी उन्मूलन योजना किस वर्ष प्रारंभ की गई
A 2002
B 2001
C 2000 ✔
D 1999

 

Quiz Winner- रामनारायण जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply