Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 34

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 34

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 34


 

Q1 संलग्न राज्य का जिला जो प्रत्यक्ष राजस्थान को छूता नहीं है
A भटिंडा ✔
B भिवानी
C झाबुआ
D भुज

Q2 तोरावाटी की पहाड़ियां किस क्षेत्र में विस्तृत है
A शेखावाटी✔
B मध्य अरावली
C बूंदी की पहाड़ियां
D अलवर की पहाड़ियां

Q3 राजस्थान में भूमि की उर्वरता बढ़ाने के लिए कौन सी फसल उगाई जाती है
A गेहूं
B चावल
C उड़द✔
D गन्ना

Q4 राजस्थान के पश्चिमी भाग में वन किस रूप में है
A कांटेदार, झाड़ियों के रूप में ✔
B तर पतछड़ी
C जलोद्भिद
D अधिपादप

Q5 मोरेल बांध परियोजना किस जिले में स्थित है
A सवाई माधोपुर✔
B दोसा
C करौली
D धौलपुर

Q6 पंचपदरा में किस वस्तु का निर्माण बड़े पैमाने पर किया जाता है
A नमक ✔
B सिल्क
C लकड़ी के खिलौने
D मिट्टी के बर्तन

Q7 भीमसागर और छापी सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है
A सवाई माधोपुर
B कोटा
C टोंक
D झालावाड✔

Q8 छोटी तीज का त्योहार हिंदू पंचांग के अनुसार किस माह में मनाया जाता है
A चैत्र
B श्रावण✔
C भाद्रपद
D कार्तिक

Q9 राजस्थान विधानसभा के इतिहास में 30 जून 2016 तक कितनी बार अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ और उस पर चर्चा हुई
A एक बार
B दो बार
C तीन बार
D चार बार✔

Q10 वह कौन सा शिलालेख है जिस से ज्ञात होता है कि विग्रहराज चतुर्थ ने दिल्ली को अपने अधीन किया था
A बड़ली शिलालेख
B बिजोलिया शिलालेख✔
C नांद शिलालेख
D थान वला शिलालेख

Q11 सवाई जयसिंह के राजकवि जिसने राम रासा की रचना की थी थे
A रामानंद
B जुगल सरकार
C अग्रदास
D श्री कृष्ण भक्त कवि कलानिधि✔

Q12 बारह कोटडी के नाम से कौन सा राज्य प्रसिद्ध था
A आमेर ✔
B भीनमाल
C सिरोही
D कोटा

Q13 मदद ए माश मध्यकालीन राजपूत शासन में दी जाती थी
A राज परिवार के सदस्यों को
B कुलीन वर्ग को
C विद्वानों एवं धार्मिक व्यक्तियों को ✔
D नौकरी करने वाले वर्ग को

Q14 डावी और जीवणी सामंतों की श्रेणी राजस्थान में कहाँ प्रचलित थी
A जैसलमेर ✔
B उदयपुर
C मारवाड़
D कोटा

Q15 जिस वाद्य यंत्र को बजाने के लिए उस्ताद अहमद अली खां विख्यात है वह है
A तबला
B सरोद ✔
C सितार
D इसराज

 

Quiz Winner- भागीरथ जी हिन्द


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply