Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 35

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 35

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 35


 

Q1 राजस्थान में जून माह में न्यूनतम वायुदाब किस जिले में संभावित है वह है
A बूंदी
B बारां
C जैसलमेर✔✔
D राजसमंद

Q2 राष्ट्रीय वर्षा सिंचित क्षेत्र प्राधिकरण स्थित है
A पुणे
B दिल्ली
C हैदराबाद
D लखनऊ✔✔

Q3 भारत में उपलब्ध निम्न परिस्थितियों में से राजस्थान में सर्वाधिक रूप से उपलब्ध है
A वायु तापमान में अतिशयता
B निम्न सापेक्षिक आर्द्रता ✔✔
C वर्षा में बहुत अधिक विषमता
D सूर्य धूप की दीर्घावधि

Q4 शुष्क जलवायु के भली-भांति अनुकूलित पेड़-पौधों को कहते हैं
A अधिपादप
B मरूद्भिद✔✔
C जलोद्भिद
D मध्य पादप

Q5 दर्रा वन्य जीव अभ्यारण किस जिले में स्थित है
A कोटा✔✔
B बूंदी
C झालावाड़
D बारां

Q6 गंग नहर जो सबसे पुरानी नहरों में से है का निर्माण गंगा सिंह जी ने करवाया
A 1930
B 1927
C 1944
D 1932✔✔

Q7 राजस्थान में स्थित सबसे पुराना सीमेंट कारखाना है
A सवाई माधोपुर में
B मोडक में
C ब्यावर में
D लाखेरी में✔✔

Q8 भारत के संविधान का कौन सा संशोधन अधिनियम राजस्थान के मंत्री परिषद के आकार को परिसीमित करता है
A 50 वां संशोधन अधिनियम 2009
B 73 वां संशोधन अधिनियम 1993
C 89 वां संशोधन अधिनियम 2003
D 91 वां संशोधन अधिनियम 2003✔✔

Q9 मंत्रिमंडल (केबिनेट ) शब्द का उल्लेख संविधान के निम्न में से किस अनुच्छेद में किया गया है
A अनुच्छेद 74✔✔
B अनुच्छेद 75
C अनुच्छेद 352
D कोई नहीं

Q10 राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग है
A एक वैधानिक संस्था
B एक कार्यपालिका संस्था
C एक संवैधानिक संस्था ✔✔
D भारत की चुनाव आयोग की एक इकाई

Q11 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में आयोजन बनाने संपादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसकी है
A ग्राम सभा
B ग्राम पंचायत
C राज्य सरकार
D जिला ग्रामीण विकास✔✔

Q12 राजस्थान में बेरोजगारी भत्ता कब से पुनः शुरू किया गया
A 3 जून 2012
B 26 अगस्त 2012✔✔
C 1 जुलाई 2012
D 26 जुलाई 2012

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply