Category background
RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 36

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 36

RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 36


 

Q1 चार बांस चौबीस गज अंगुल अष्ट प्रमाण विरोक्त थी
A कवि जयानक
B करणीदान
C चंद्र बरदाई ✔
D नरोत्तम स्वामी

Q2 अकबर के नवरत्नों में राजस्थान के कौन से कवि शामिल थे
A अबुल फजल✔
B चंदबरदाई
C जयानक
D सूर्यमल मिश्रण

Q3 4000 वर्षों पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए हैं वह गांव है
A आहड़ ✔
B दिलवाड़ा
C एकलिंगजी जी
D जगत

Q4 आभानेरी तथा राजोर गढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं
A गुर्जर प्रतिहार ✔
B चौहान
C गुहिल सिसोदिया
D राठौड़

Q5 दिवेर के युद्ध(1582) के पश्चात महाराणा प्रताप की नई राजधानी थी
A गोगुंदा
B कुंभलगढ़
C उदयपुर
D चावंड✔

Q6 कर्नल टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ की थर्मोपल्ली की संज्ञा दी
A हल्दीघाटी का युद्ध ✔
B चित्तौड़ का युद्ध
C दिवेर का युद्ध
D कुंभलगढ़ का युद्ध

Q7 बीकानेर के राजा रायसिंह को 1593 ईस्वी में किस अभियान पर भेजा गया था
A थट्टा ✔
B बंगाल
C दक्कन
D मेवाड़

Q8 अंग्रेजों ने मांगरोल के युद्ध में कोटा महाराज के विरुद्ध किसकी सहायता की थी
A बलवंत सिंह
B बन्ने सिंह
C जालिम सिंह✔
D शंभू सिंह

Q9 गौरी के आक्रमण के समय चालुक्यों को सहायता देने के विरुद्ध पृथ्वीराज तृतीय को परामर्श देने वाला मंत्री
A कदंब वास ✔
B चंदबरदाई
C वल्लभ
D रनमल

Q9 निम्नलिखित युद्ध राजस्थान इतिहास में सीमाचिह्न है
A खानवा का युद्ध
B भटनेर का युद्ध
C सुमेल गिरी का युद्ध
D हल्दीघाटी का युद्ध
इन युद्ध को सही तिथि क्रम में रखते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए
A 2,1,3,4 ✔
B 1,2,3,4
C 1,3 4,2
D 1,2,4 3

Q10 राजस्थान के इतिहास में पट्टा रेख से क्या अभिप्राय है
A आकलित राजस्व ✔
B सैन्य कर
C निर्यात कर
D बेगार

Q11 मारवाड़ के बीच सामंत जी ने राजा का निकट संबंधी होने के कारण तीन पीढ़ियों तक चाकरी और रेख देने से मुक्त रखा जाता था कहलाते थे
A राणावत
B कुंपावत
C राजवी✔
D सरदार

Q11 प्रसिद्ध संत सलीम रहते थे
A दिल्ली में
B अजमेर में
C फतेहपुर सीकरी में ✔
D लाहौर में

Q12 अभिलेखों के आधार पर राजस्थान में आठवीं सदी के मध्य किस देवता की सर्वोच्च रूप से पूजा की जाती थी
A शिव ✔
B विष्णु
C ब्रह्मा
D सूर्य

Q13 राजस्थान में झोरावा गीत है
A एक विरहगीत✔
B जन्मोत्सव गीत
C वधू विदाई गीत
D फसल रोपण के समय गाया जाने वाला

Q14 वंशावलियों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी लेखन करने वाला कौन वर्ग था
A जागा ✔
B पुजारी
C महाजन
D उपरोक्त सभी

Q15 चंपकली आभूषण कहना जाता है
A हाथों में
B सिर पर
C पैरों में
D गले में✔

 

Quiz Winner- भागीरथ जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply