RPSC EXAM OLD PAPERS QUESTION QUIZ 37
Q1 हल्दीघाटी के युद्ध में मुगलों और महाराणा के सैनिकों के साथ साथ दोनों पक्षों के दिन हाथियों ने बहुत वीरता दिखाई थी उनके नाम थे
A चेतक गजाला नीला गज सिंह
B लूणा राम प्रसाद गजमुक्त गजराज✔
C सोम समीर अक्षय राज दीन
D शक्ति रामप्रताप सुमेरु सोनू
Q2 निम्न में से किस रचना में अमीर खुसरो ने चित्तौड़ पर अलाउद्दीन खिलजी के आक्रमण का वर्णन किया है
A मिफ्ता उल फुतूह
B तुग़लकनामा
C नूह सिपेहर
D ख्वाजाइन उल फुतूह✔
Q3 किस शासक ने 1544 ईस्वी में बीकानेर का पुनराधिकार राव जैतसी के पुत्र कल्याणमल को दे दिया
A राणा उदय सिंह
B राव मालदेव
C शेरशाह✔
D अकबर
Q4 कर्नल जेम्स टॉड ने किसे राठोड़ों का यूलिसैस कहा
A राव चंद्रसेन
B राणा प्रताप
C दुर्गादास ✔
D राव जोधा
Q5 हुन्जा नामक घोड़ा किसका था
A मेवाड़ के राणा प्रताप का
B बूंदी के उम्मेद सिंह का ✔
C मान सिंह का
D मारवाड़ की मालदेव का
Q6 कच्छावा राजवंश के संरक्षण में लॉग टेबल का अनुवाद विभाग सारणी के रूप में किया गया इसका अनुवाद कर्ता कौन था
A रत्नाकार
B विद्याधर ✔
C संसार चंद्र सेन
D मतिराम
Q7 चावडों का सबसे प्राचीन राज्य कौन सा था
A बीकानेर
B भीनमाल ✔
C जेसलमेर
Dअलवर
Q8 रूसी कथाओं के राजस्थानी अनुवाद गजबण के लिए सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार किसे दिया गया
A मंगत बादल
B कोमल कोठारी
C विजयदान देथा
D लक्ष्मी कुमारी चुंडावत✔
Q9 प्रत्यक्ष जीवन के शास्त्र के रचयिता थे
A माणिक्य लाल वर्मा
B हीरालाल शास्त्री ✔
C जमुना लाल बजाज
D पंडित नैनू राम शर्मा
Q10 राजस्थान की मानक बोली के रूप में प्रसिद्ध है
A मालवी
B हाडोती
C मेवाड़ी
D मारवाड़ी✔
Q11 प्रशासनिक कार्यों में हिंदी भाषा के प्रयोग को अनिवार्य करने के लिए राजस्थान राजभाषा अधिनियम कब पारित किया गया
A 1969 में
B 1970 में
C 1967 में ✔
D 1956 में
Q12 दादू पंथ का अधिकांश साहित्य किस बोली में लिपिबद्ध है
A मेवाड़ी
B मेवाती
C बागड़ी
D ढूंढाड़ी✔
Q13 राजस्थान में शैव को मानने वाली रियासत कौनसी है
A जयपुर
B जोधपुर ✔
C अलवर
Dबीकानेर
Q14 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है
A कालबेलिया ✔
B भील
C सहरिया
D तेरहताली
Q15 समुद्र लहर नाम का लहरिया कहां रंगा जाता है
A जयपुर✔
B जोधपुर
C चित्तौड़
D कोटा
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
निर्मला कुमारी