RPSC EXAM OLD PAPERS Question Quiz 12 in Hindi
Q1 जिस दिशा में अरावली श्रेणियों की चौड़ाई बढ़ती जाती है वह है
A उत्तर-पूर्वी से दक्षिण पश्चिमी✔
B दक्षिण पश्चिम से उत्तरी पूर्वी
C दक्षिण पूर्वी से उत्तर पश्चिमी
D कोई नहीं
Q2 निम्न में से कौन सा एक जिला राजस्थान के उत्तर पश्चिम भाग के रेगिस्तानी क्षेत्रों में शामिल नहीं है
A पाली
B सिरोही ✔
C नागौर
D सीकर
Q3 मावठ जिस से होती है वह है
A पूर्वी विक्षोभ
B पश्चिम विक्षोभ ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q4 राजस्थान राज्य में न्यूनतम ग्रीष्मकालीन तापमान आलेखित किया जाने वाला भाग है
A दक्षिण पूर्वी
B दक्षिणी पश्चिमी ✔
C उत्तरी पूर्वी
D उत्तरी दक्षिणी
Q5 राजस्थान में बहुदा सूखा एवं अकाल पड़ने का आधारभूत कारण है
A अरावली का दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूर्व की ओर स्थित होना ✔
B अरावली का उत्तर पूर्व से पश्चिमी ओर स्थित होना
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
Q6 पूर्व में चिपकाकर नदी बाढ़ के उफान में होती थी तो कहां तक पहुंच जाती थी
A फोर्ट अब्बास ✔
B बीकानेर
C कैराना
D उपरोक्त सभी
Q7 राजस्थान राज्य के किस प्रशासनिक समभाव का अपवाह तंत्र अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में मिलने वाली नदियों का अंश है
A उदयपुर संभाग ✔
B जयपुर संभाग
C अजमेर संभाग
D कोटा संभाग
Q8 निम्न में से असत्य है
A बाकली बांध - जालौर
B सोम-कमला -अम्बा - डूंगरपुर
C मोरेल - सवाई माधोपुर
D जाखम बांध - बीकानेर ✔
Q9 वर्ष 2013-14 में राजस्थान का किस फसल के उत्पादन में समस्त देश में प्रथम स्थान रहा था
A रेपसीड व सरसों ✔
B सरसों व राई
C चावल व जीरा
D कोई नहीं
Q10 राजस्थान में अमेरिकन कपास का उत्पादन किस जिले में होता है
A श्रीगंगानगर ✔
B झुंझुनू
C सीकर
D अलवर
Q11 राजस्थान जनसंख्या घनत्व 2011 के अनुसार अवरोही क्रम में जिलेवार सही अनुक्रम बताइए
A भरतपुर दौसा अलवर जयपुर
B जयपुर भरतपुर दौसा अलवर ✔
C अलवर दौसा भरतपुर जयपुर
D अलवर भरतपुर दौसा जयपुर
Q12 निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है
A सपाद लक्ष चौहानों का मूल स्थान माना जाता है
B विग्रहराज चतुर्थ ने तारागढ़ का निर्माण करवाया ✔
C अहिछत्रपुर चौहानों की प्राचीनतम राजधानी थी
D पृथ्वीराज तृतीय चाहमान वंश का अंतिम शासक था
Q13 श्री अजयराज चौहान संस्थापक थे
A बीकानेर के
B अजमेर के ✔
C जयपुर के
D कोटा के
Q14 किसकी स्मृति में राजा मानसिंह ने आमेर में जगत शिरोमणि मंदिर का निर्माण करवाया
A जगत सिंह ✔
B वत्सराज
C एकनाथजी
D हमीदुद्दीन
Q15 महाराव उम्मेद सिंह के शासन काल में निर्मित बूंदी चित्रशैली का उत्कृष्ट रूप है
A फूल
B पत्ती
C चित्रशाला ✔
D मूमल
by- निर्मला कुमारी