Category background
RPSC OLD PAPER 06

RPSC OLD PAPER 06

RPSC OLD PAPER 06


Q1 दक्षिण पूर्वी राजस्थान के दक्कन लावा पठार क्षेत्र में भैस रोड गढ़ से लेकर बिजोलिया तक का पठारी भाग कहलाता है
A जोहड
B  ऊपरमाल✔
C  लाठी श्रंखला
D कूबड पट्टी


Q2 रेगिस्तान में उत्पन्न वायु भंवर कहलाता है
A  सेर
B भाकर
C भभूल्या ✔
D आंधी

Q3 गिलूंड किस नदी के किनारे स्थित है
A  माही
B  बनास ✔
C चंबल
D  लूणी

Q4 वर्ष 1990- 91 तक इंद्रा गांधी नहर परियोजना प्रथम चरण द्वारा सिंचाई क्षमता का सृजन हुआ
A 5.7लाख हैक्टेयर ✔
B 5.5लाख हैक्टेयर
C5.1लाख हैक्टेयर
D 5लाख हैक्टेयर

Q5 कपास की फसल के लिए राज्य के कौन से मिट्टी क्षेत्र अधिक उपयुक्त है
A मध्यम काली मिट्टी क्षेत्र ✔
B भूरी काली मिट्टी क्षेत्र
C लाल मिट्टी क्षेत्र
D भूरी मिट्टी क्षेत्र

Q6 मालणी क्षेत्र किस गाय की उत्पत्ति स्थल है
A थारपारकर ✔
B मालाणी
C  गिर
D राठी

Q7 जावर की खान किस जिले में स्थित है
A उदयपुर ✔
B जयपुर
C  चित्तौड़
D  भीलवाड़ा

Q8 सेंट गोबेन कंपनी का उत्पादन है
A ग्लास ✔
B चमड़ा
C सीसा
D  सीमेंट

Q9 बालिका समृद्धि योजना राजस्थान में किस विभाग द्वारा चलाई जा रही है
A  पंचायती राज विभाग ✔
B समाज कल्याण विभाग
C महिला विकास कल्याण विभाग
D कोई नहीं

Q10 ग्राम स्तर पर लगान वसूली का कार्य करता है
A कलेक्टर
B पटवारी ✔
C ग्राम सेवक
D  सरपंच

Q11 अलाउद्दीन खिलजी द्वारा चित्तौड़ को नाम दिया गया
A  इलाहाबाद
B जलालाबाद
C खिज्राबाद✔
D  नसीराबाद

Q12 संगीत ज्ञान के कारण कुंभा को उपाधि प्राप्त हुई
A नवरत्न की
B  अभिनव भरताचार्य की ✔
C आचार्य की
D प्रसिद्ध गायक की

Q13 राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस तारीख से है वह हैं
A  15 अगस्त 1947
B 30 मार्च 1969
C  26 मई 1950
D  1 नवंबर 1956✔

Q14 जनजातियों के संबंध में "कू"से तात्पर्य है
A जनजातियों में बोलने के तरीके से
B भील जनजातियों का घर ✔
C जनजातियों के आराध्य से
D जनजातियों के त्यौहार से

Q15 अक्षय तृतीया मनाई जाती है
A वैशाख शुल्क पूर्णिमा को
B वैशाख शुक्ला तृतिया को ✔
C सावन तीज को
D  वैशाख चतुर्थी को

Leave a Reply