RPSC OLD PAPER 25
Q1 कौन सी पर्वत श्रंखला राजस्थान को दो भागों में बांटती है
A अरावली ✔
B सेर
C A व Bदोनों
D कोई नहीं
Q2 अरावली पर्वत मालाओं की सुदूर दक्षिणी जड़ जहां से प्रारंभ होती है वह स्थान है
A अरब सागर तल✔
B कैस्पियन सागर
C सांभर झील
D कोई नहीं
Q3 सिरोही क्षेत्र की पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता है
A छप्पन का मैदान
B भाकर✔
C लाठी श्रंखला
D हाड़ौती
Q4 बीकानेर के आसपास की जलवायु को वर्णित कर सकते हैं
A शुष्क मरुस्थलीय
B गर्म मरुस्थलीय ✔
C गरम व शुष्क मरुस्थलीय
D उपरोक्त सभी
Q5 राजसमंद झील का निर्माण किस नदी पर हुआ है
A गोमती✔
B पिछोला
C पंचपद्रा
D चंबल
Q6 कौन सा एक राजस्थान में वर्षा जल संग्रहण की परंपरागत विधि है
A सुरक्षित जल टैंक
B तालाब
C टांका ✔
D कुण्ड
Q7 रिमोट सेंसिंग एप्लीकेशन सेंटर की स्थापना राज्य में कहां की गई है
A जोधपुर ✔
B उदयपुर
C चित्तौड़गढ़
D बांसवाड़ा
Q8 सहकारी शिक्षा एवं प्रबंध के लिए संस्था की गई है
A जयपुर में ✔
B अजमेर में
C भरतपुर में
D उदयपुर में
Q9 राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में रेलवे कोच संयंत्र स्थापित किया जाएगा
A भीलवाड़ा गुलाबपुरा ✔
B अजमेर जयपुर
C टोंक उदयपुर
D कोटा बूंदी
Q10 आहड़ संस्कृति के लोग किस धातु से परिचित नहीं थे
A चांदी
B सोना
C लोहा ✔
D अभ्रक
Q11 वह मुगल इतिहासकार कौन था जो हल्दीघाटी का युद्ध में मौजूद था
A बदायूनी ✔
B निजाबाद
C मालदेव
D सहल कवर
Q12 1585 -86 ईस्वी में केवल जिस राजपूत शासकों 5000 का मनसब प्राप्त हुआ था वह था
A राजा मानसिंह ✔
B राजा जयसिंह
C महाराजा प्रताप सिंह
D रामसिंह द्वितीय
Q13 इंदिरा गांधी के समय किस दुर्ग में खजाना ढूंढने के लिए खुदाई की गई थी
A जयगढ़ दुर्ग ✔
B नाहरगढ़ दुर्ग
C चित्तौड़गढ़ दुर्ग
D रणथंबोर दुर्ग
Q14 बाडौली के मंदिर किस शैली से संबंधित है
A नागर ✔
B किशनगढ़
C Aव B दोनों
D कोई नहीं
Q15 लाल्या काल्या का मेला आयोजित किया जाता है
A अजमेर में ✔
B नागौर में
C टोंक में
D बाड़मेर में