Samanya Gyan Logo
Category background
RPSC OLD PAPER 26

RPSC OLD PAPER 26

RPSC OLD PAPER 26


Q1 निम्न में से किस एक जिले की सीमा पाकिस्तान के साथ लगती है
A जैसलमेर ✔
B जयपुर
C भीलवाड़ा
D सीकर


Q2 राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का है
A 10.41%✔
B 10.30%
C10.35%
D10.44%

Q3 राजस्थान का कौनसा शहर पाकिस्तान सीमा के सर्वाधिक निकट है
A जोधपुर
B श्रीगंगानगर ✔
C सिरोही
D अजमेर

Q4 अरावली पर्वत श्रंखला जिस नदी प्रणाली से दिव्विभाजित होती है वह है
Aलूणी बनास ✔
Bचंबल माही
C माही  बनास
D  चंबल लूणी

Q5 राजस्थान में पशुधन के लिए निशुल्क दवा योजना कब प्रारंभ की गई
A 2012 ✔
B  2011
C 2009
D 2008

Q6 राजस्थान का प्रसिद्ध गार्डन कॉन्प्लेक्स का बड़ा बाग कहां पर है
Aजैसलमेर ✔
B बूंदी
C कोटा
D झालावाड

Q7 सांगानेर हवाई अड्डा को अंतरराष्ट्रीय दर्जा कब दिया गया
A  2005✔
B 2006
C 2009
D 2006

Q8 सार्वजनिक क्षेत्र में नमक बनाने का कार्य कहां होता है
A डीडवाना सांभर ✔
B डीडवाना जयपुर
C डीडवाना उदयपुर
D उदयपुर अजमेर

Q9 राजस्थान में पहला वस्त्र उद्योग स्थापित किया गया था
A 1889 में ✔
B 1890 में
C 1850में
D 1886 में

Q10 उदयपुर रियासत का राजस्थान संघ में विलय हुआ
A 18 अप्रैल 1948 को✔
B  18 मार्च 1948 को
C 26 मार्च 1947 को
D 18 फरवरी 1946 को

Q11 हनुमान करो श्री गंगानगर के पास के क्षेत्र को प्राचीन काल में कहा जाता था
A  योद्धये ✔
B खेतडी
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q12 ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के गुरु थे
A  हजरत शेख उस्मान हारुनी ✔
B हजरत शेख मोहम्मद
C  फुरकान शेख
D उपरोक्त सभी

Q13 चित्तौड़ दुर्ग में स्थित कीर्ति स्तंभ किसको समर्पित है
A सुधांशु महाराज को
B जैन तीर्थंकर आदिनाथ को ✔
C Aएवं Bदोनों
D कोई नहीं

Q14 बीकानेर के महाराजा रामसिंह ने मुगल बादशाह अकबर के कहने पर किस मंदिर की स्थापना की थी
A खाटूश्यामजी
B मां भद्रकाली मंदिर✔
C  खमनोर का मंदिर
D जैन मंदिर

Q15 कौन सा लोक नृत्य है जिसमें स्त्री और पुरुष दोनों भाग लेते हैं
A ताशा
B हाथी बना
C  रण बाजा ✔
D भवाई

Q1 किस नदी का जल ग्रहण क्षेत्र राजस्थान में सर्वाधिक है
A  बनास✔
B  माही
C  बाणगंगा
D लूनी


Q2 किस जिले में चावल का उत्पादन होता है
A  बूंदी ✔
B कोटा
C बारा
D चित्तौड़

Q3 सर्वाधिक मात्रा में शुष्क कृषि अत्यंता वाले जिले हैं
A जैसलमेर बाड़मेर ✔
B चित्तौड़ उदयपुर
C जालौर करौली
D भीलवाड़ा बांसवाड़ा

Q4 सांगरी फल किस ऋतु में लगता है
A गर्मी ✔
B सर्दी
C वर्षा
D उपरोक्त सभी

Q5 राजस्थान के किस जिले की सबसे कम नगरीय जनसंख्या है
A प्रतापगढ़ ✔
B जोधपुर
C अजमेर
D भीलवाड़ा

Q6 उत्तर भारत का सर्वप्रथम पूर्ण साक्षर जिला कौन सा है
A डूंगरपुर
B अजमेर ✔
C राजसमंद
D पाली

Q7 राजस्थान का कौनसा शासक मुगलों के सामने नहीं झुका
A हकीम
B  महाराणा प्रताप✔
C  महाराणा कुंभा
D  अकबर

Q8 मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) में किसकी समाधि स्थित है
A  राणा सांगा ✔
B बाबर
C अकबर
D मालदेव

Q9 राजा मानसिंह आमेर में मीनाकारी कला को प्रारंभ करने के लिए पांच कारीगर किस स्थान से लाए
A अजमेर
B दिल्ली
C जयपुर
D लाहौर✔

Q10 ब्रिटिश साम्राज्य के किस सदस्य के स्वागत में जयपुर शहर को 1876 में गुलाबी रंग से रंगवाया गया
A प्रिंस अल्बर्ट✔
B भारमल
C Aव B दोनों
D कोई नहीं

Q11 विजय सिंह पथिक का मूल नाम क्या था
A प्यारे लाल गुप्ता
B  भूप सिंह ✔
C जोरावर सिंह
D जय नारायण व्यास

Q12 राजस्थान का प्रथम प्रजामंडल था
A  जयपुर ✔
B उदयपुर
C कोटा
D भीलवाड़ा

Q13 स्वतंत्रता से पूर्व राजस्थान में रियासतें थी
A 19 ✔
B 20
C 21
D 22

Q14 कुचामन दुर्ग किस जिले में स्थित है
A  नागौर ✔
B उदयपुर
C टोंक
D  भीलवाड़ा

Q15 रणकपुर के जैन मंदिर में कितने कम पर है
A 1444 ✔
B1352
C 1200
D  1350

Leave a Reply