RPSC OLD PAPER 27
Q1 अरावली प्रदेश का विस्तार राजस्थान के किस जिले में नहीं है
A सिरोही
B उदयपुर
C झालावाड़ ✔
D अजमेर
Q2 पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के लगभग कितने क्षेत्र को घेरे है वह है
A 50% से अधिक
B 65 % से अधिक
C 70 %से अधिक
D 60 % से अधिक✔
Q3 जवाई परियोजना से लाभान्वित नहीं होने वाला जिला है
A उदयपुर
B राजसमंद
C बाड़मेर✔
D सिरोही
Q4 कौन सा एक शहर बीसलपुर परियोजना से जल प्राप्त नहीं करता है
A जयपुर
B चूरू ✔
C अजमेर
D किशनगढ़
Q5 राजस्थान में तंबाकू का सबसे अधिक उत्पादन किस जिले में होता है
A सीकर
B झुंझुनू ✔
C टॉक
D जैसलमेर
Q6 किस खुशबूदार उपज के लिए उत्पादन के लिए नागौर प्रसिद्ध है
A सरसों
B मेथी ✔
C गन्ना
D होहोबा
Q7 जिला और राजस्थान के वन विभाग द्वारा जारी शुभंकर के त्रुटिपूर्ण युग्मक को पहचानिए
A अजमेर - खरमोर पक्षी
B भरतपुर - सहारा क्रेन
C जालौर - भालू
D दोसा - मगरमच्छ ✔
Q8 निम्न में से किस मे राजस्थान को देश में एकाधिकार प्राप्त नहीं है
A रॉक फॉस्फेट
B संगमरमर
C कोयला ✔
D कोई नहीं
Q9 जनजाति वर्ग की आबादी के अनुसार राजस्थान का भारत में कौन सा स्थान है
A छठा ✔
B पांचवां
C चौथा
D तीसरा
Q10 हिंदुस्तान सांभर साल्ट किसके द्वारा संचालित है वह है
A राज्य सरकार
B केंद्रीय सरकार ✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं
Q11 राजस्थान में किन राजाओं के सिक्के नालियासर बैराठ तथा नगरी में प्राप्त हुए हैं
A चीनी
B यूनानी ✔
C Aएवं Bदोनों
D कोई नहीं
Q12 पन्नाधाय ने किसके जीवन को बचाया
A रतन सिंह
B उदय सिंह✔
C अमर सिंह
D महाराणा प्रताप
Q13 प्रथम खिलजी सुल्तान जिसने रणथंबोर दुर्ग पर आक्रमण किया वह था
A पृथ्वीराज चौहान
B जलालुद्दीन✔
C विग्रहराज चतुर्थ
D मीर मोहम्मद
Q14 मारवाड़ पब्लिक सोसायटी ऑर्डिनेंस कब जारी किया गया
A 1935 में
B 1934 में ✔
C 1930 में
D 1931 में
Q15 जंतर मंतर क्या है
A मैहर
B वेधशाला ✔
C म्यूजियम
D उपरोक्त सभी
PART 02
Q1 निम्न में से कौन सा सुमेलित नहीं है
A कोठारी - मेजा बांध
B बनास - बीसलपुर
C माही - बजाज सागर
D जाखम - उदयसागर✔
Q2 कडाना बांध किस राज्य में एवम किस नदी पर स्थित है
A गुजरात में माही नदी पर ✔
B अजमेर में आना सागर झील पर
C जोधपुर में उम्मेदसागर
D कोई नहीं
Q3 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है
A कुए एवं नलकूपों राजस्थान में सिंचाई के प्रमुख साधन है
B गंग नहर का निर्माण कार्य 1927 में पूर्ण हुआ
C इंदिरा गांधी नहर के जल का उपयोग केवल सिंचाई के लिए होता है ✔
D खड़ीन शुष्क राजस्थान में जल संरक्षण की परंपरागत विधि है
Q4 राजस्थान के नाथरा की पाल क्षेत्र में कौन सा खनिज पाया जाता है
A जिप्सम
B मैगनीज
C तांबा
D लोहा अयस्क✔
Q5 राजस्थान में सोने की खोज का कार्य जिस जिले में प्रगति पर है वह है
A करौली
B बाड़मेर
C बांसवाड़ा✔
D बीकानेर
Q6 राजस्थान में कर राजस्व आय का सबसे बड़ा स्त्रोत है
A उत्पाद शुल्क
B वेट
C कस्टम शुल्क
D इनमें से कोई नहीं✔
Q7 अलाउद्दीन खिलजी की निम्नांकित विजय को कालक्रम अनुसार व्यवस्थित कीजिए
1 रणथंभौर 2 जालौर 3 चित्तौड़ 4 सिवाना
A 1,4,3 2
B 4, 3,1,2
C 1, 3,4, 2✔
D 3,2,4,1
Q8 1903 में रावकृष्ण ने ऊपरमाल की जनता पर कौन सा टैक्स लगाया
A तलवार बंधाई
B सैनिक कर
C कर्मचारी कर
D चंवरी कर✔
Q9 राजस्थान में राजनीतिक चेतना को जन्म देने वाला था
A केसरी सिंह बारहठ
B जय नारायण व्यास
C गोविंद गिरी
D अर्जुन लाल सेठी✔
Q10 राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के पश्चात सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट कौन सा है
A जैसलमेर का किला ✔
B रणथंबोर का किला
C मेहरानगढ़ का किला
D जालौर का किला
Q11 संत रैदास की छतरी निर्मित है
A उदयपुर
B दौसा
C सादुलपुर
D चित्तौड़गढ़✔
Q12 राजस्थान में अकबर की मस्जिद स्थित है
A आमेर जयपुर ✔
B अजमेर
C चित्तौड़
D मेड़ता
Q13 राजस्थान में सबसे सर्वाधिक संख्या किस धर्म की है
A हिंदू✔
B मुस्लिम
C जैन
D बौद्ध
Q14 क्षेत्रफल राजस्थान की संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है
A झीलों के रूप में
B ग्राम देवता के रूप में ✔
C पहाड़ों के रूप में
D उपरोक्त सभी
Q15 करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है
A कार्तिक कृष्ण तृतीया को
B कार्तिक कृष्ण चतुर्थी को ✔
C सावन में
D भाद्रपद कृष्ण चतुर्थी को