RPSC OLD PAPER 28
Q1 राजस्थान में सीमेंट उत्पादन में प्रमुख जिले हैं
A बूंदी चित्तौड़गढ़ कोटा सिरोही उदयपुर✔
B चित्तौड़गढ़ उदयपुर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा
C सिरोही कोटा डूंगरपुर बांसवाड़ा
D कोटा बूंदी टोंक भीलवाड़ा
Q2 राजस्थान में राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई
A 1995 में
B 2000 में ✔
C 2001 में
D 2005 में
Q3 मानव अधिकार दिवस हर वर्ष मनाया जाता है
A 10 दिसंबर को ✔
B 25 नवंबर को
C 2 अक्टूबर को
D 1 जनवरी को
Q4 शिक्षा प्राप्ति अधिकार कब से लागू हुआ
A अप्रैल 2010 ✔
B जुलाई 2010
C दिसंबर 2010
D जनवरी 2011
Q5 राजस्थान की प्रथम विधानसभा का अध्यक्ष कौन था
A शांतिलाल चपलोत
B नरोत्तम लाल जोशी✔
C रामनिवास मेहता
D श्रीमती सुमित्रा सिंह
Q6 सरसों के उत्पादन से भारत में राजस्थान का स्थान है
A प्रथम ✔
B द्वितीय
C तृतीय
D चतुर्थ
Q7 सन 2011 -12 में राजस्थान के नियम जिलों में से किसमें सर्वाधिक वन क्षेत्र था
A जालौर
B भीलवाड़ा
C करौली✔
D टोंक
Q8 कौन सा सुमेलित नहीं है
A वस्त्र भीलवाड़ा
B उर्वरक मोडक ✔
C सीमेंट निंबाहेड़ा
D सोडियम सल्फेट डीडवाना
Q9 ओसियां में महावीर स्वामी को समर्पित जैन मंदिर का निर्माण किस राजा के काल में हुआ
A प्रभाकर वर्धन
B वत्सराज प्रतिहार ✔
C अकबर
D जलालुद्दीन
Q10 जोधपुर के संस्थापक थे
A कल्याणमल
B दादर सिंह
C रायसिंह सिंह
D राव जोधा✔
Q11 मीणाओं ने रियासत में किस अधिनियम के विरुद्ध आंदोलन किया
A जरायम पेशा अधिनियम ✔
B शिक्षा के तहत अधिकार
C A एवं B दोनों
D कोई नहीं
Q12 स्वामी दयानंद सरस्वती के सुप्रसिद्ध ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का प्रकाशन कहां हुआ
A जयपुर
B दिल्ली
C उदयपुर ✔
D जैसलमेर
Q13 राजस्थान में स्वतंत्रता संग्राम का भामाशाह कहा जाता है
A राव राजा प्रताप सिंह
B जय नारायण व्यास
C दामोदर दास राठी ✔
D श्यामजी कृष्ण वर्मा
Q14 मारवाड़ी भाषा का विशुद्ध रूप कहाँ दृष्टिगत होता है
A उदयपुर और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में
B जोधपुर और उसके सीमावर्ती क्षेत्रों में ✔
C AएवंB दोनों
D कोई नहीं
Q15 राजस्थान साहित्य अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार है
A इंदिरा पुरस्कार
B अकादमिक पुरस्कार
C भारतरतन
D मीरा पुरस्कार✔