RPSC OLD PAPER 30
Q1 प्रधानमंत्री किसे पद की शपथ दिलाता है
A उप मंत्री को
B उपप्रधानमंत्री को
C अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को
D संसदीय सचिव को✔
Q2 तीस्ता नदी के जल बंटवारे पर भारत का किस पड़ोसी देश के साथ विवाद है
A नेपाल
B पाकिस्तान
C बांग्लादेश ✔
D भूटान
Q3 मेवाड़ के महाराणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को किस युद्ध में परास्त किया
A मालवा का युद्ध
B खातोली का युद्ध का ✔
C आगरा का युद्ध
D बयाना का युद्ध
Q4 अकबर द्वारा राजपूत राजाओं का एतिहासिक दरबार का आयोजन नागौर में किस वर्ष किया गया
A 1568
B 1570✔
C 1972
D 1975
Q5 राजस्थान की वह कौन से एकमात्र नदी है जो कर्क रेखा को पार करती है
A लूणी
B माही✔
C बनास
D कालीसिंध
Q6 सौरमंडल का एकमात्र ग्रह कौन सा है जो घड़ी की विपरीत दिशा में घूमता है
A शुक्र✔
B बुध
C मंगल
D बृहस्पति
Q7 ईसाइयों के लिए किस अधिनियम के अंतर्गत पृथक निर्वाचन का प्रावधान किया
A 1919✔
B 1909
C 1935
D 1947
Q8 राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार 2010 किसे मिला
A सतीश पिलाई
B जसजीत कौर
C दिनेश कुमार
D साइना नेहवाल✔
Q9 बागौर सभ्यता का केंद्र किस जिले में है
A उदयपुर
B सीकर
C नागौर
D भीलवाड़ा✔
Q10 राजस्थान में 1857 ईसवी की क्रांति में प्रथम विद्रोह कौन सा था
A नसीराबाद ✔
B उदयपुर
C A एवं B दोनों
Dकोई नहीं
Q11 कुम्भलगढ का किला किस जिले में है
A जोधपुर
B भरतपुर
C राजसमंद ✔
D सीकर
Q12नवनिर्मित गृह के उद्घाटन की रस्म को क्या कहा जाता है
A नांगल ✔
B जडूला
C A व B दोनों
D उपरोक्त सभी
Q13प्रसिद्ध चित्र गीत गोविंद किस शैली का चित्र है
A मारवाड़
B मेवाड़ ✔
C देवगढ
D कोई नहीं
Q14 राजस्थान के लोकनृत्य में नर्तक द्वारा सिर पर कई मटके रखकर नृत्य किया जाता है
A भवाई ✔
B रणबाजा
C ताशा
D बम
Q15 स्थान जो अपने मृदा शिल्प के लिए विख्यात है
A मोलेला ✔
B आबू
C बाटिक
D डूंगरपुर