Samanya Gyan Logo
Category background
RPSC OLD PAPERS QUESTION 42

RPSC OLD PAPERS QUESTION 42

RPSC OLD PAPERS QUESTION 42


 

Q1 ऐतिहासिक प्रमाणों, दस्तावेजों, पत्रों, मुगल फरमानों एवं हस्त चित्र तस्वीरों के एल्बम के अध्ययन हेतु संग्रहण स्थित है
A बीकानेर संग्रहालय बीकानेर
B राजस्थान राज्य अभिलेखागार बीकानेर✔
C खेतड़ी महल झुंझुनू
D चंदन महल जोधपुर

Q2 प्राचीन स्थल जहां से मेनाअंडर की मुद्राएं प्राप्त हुई हैं (RAS-PRE~2018)
A बैराठ ✔
B रेड 
C नगर
D रंग महल

Q3 जुता हुआ खेत के प्रमाण निम्न में से किस पुरास्थल में मिलते हैं
A कालीबंगा ✔
B बैराठ
C आहड़
D गणेश्वर

Q4 राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चंद्र की राजधानी थी
A मेड़ता
B जालौर
C भीनमाल
D मंडोर✔

Q5 1679 इसी में मुगल सम्राट औरंगजेब तथा राणा राजसिंह के मध्य उत्पन्न कटुता का प्रमुख कारण था
A औरंगजेब द्वारा 1679 इस्वी में हिंदुओं पर पुन जजिया लगाना ✔
B औरंगजेब द्वारा गोचर भूमि को अधिकार में कर लिया जाना
C राणा राजसिंह द्वारा किशनगढ़ नरेश की पुत्री चारुमती से विवाह कर लेना
D राणा राजसिंह द्वारा औरंगजेब की हिंदू विरोधी नीति का प्रतिरोध करना

Q6 चित्तौड़ दुर्ग में 6 माह के लिए बंदी बनाकर रखा गया वह कौन था
A महमूद खलजी ✔
B सुल्तान कुतुबुद्दीन
C शम्स खान
D उमर खान

Q7 जयपुर में तीज की सवारी किस महान निकाली जाती है
A भाद्रपद
B चैत्र
C वैशाख
D श्रावण✔

Q8 सवाईभोज का मेला भीलवाड़ा आसींद में प्रतिवर्ष किस समय लगता है
A भाद्रपद शुक्ल अष्टमी✔
B भाद्रपद शुक्ल सप्तमी
C भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
D भाद्रपद कृष्ण सप्तमी

Q9 मंत्र राजप्रकाश किस संत के आध्यात्मिक विचारों का संकलन है
Aसंत लालदास
B संत सुंदरदास
C संत चरणदास
D संत हरिदास✔

Q10 राजस्थान की वह देवी जिसके मंदिर में भक्तों की इच्छा अनुसार शराब का प्रसाद मिलता है
A जीणमाता
B कैला माता
C शिला देवी ✔
D अंबा माता

Q11 क्षेत्रपाल राजस्थान की संस्कृति में एक महत्वपूर्ण पहलू रहा है
A एक संत के रूप में
B ग्राम देवता के रूप में✔
C ग्राम अधिकारी के रूप में
D एक उपासक के रूप में

Q12 दक्षिण राजस्थान की भील जनजाति का निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य नाट्य रूप में किया जाता है
A गरबा
B गवरी ✔
C घूमर
D गैर

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply