Samanya Gyan Logo
Category background
RPSC OLD PAPERS QUESTION 44

RPSC OLD PAPERS QUESTION 44

RPSC OLD PAPERS QUESTION 44


 

Q1 निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन से राजस्थान में प्राप्त किया नहीं है
A उष्णकटिबंधीय शुष्क
B उष्णकटिबंधीय कंटीली
C उष्णकटिबंधीय मरुस्थलीय
D उष्णकटिबंधीय तर पत झड़ी✔

Q2 2004-05 की कीमत पर 2012 13 में उद्योगों का सकल घरेलू उत्पाद में योगदान रहा
A 13.31% ✔
B 24.34%
C 45.32%
D 25.69%

Q3 राजस्थान में कितने जिला उद्योग केंद्र कार्यरत हैं
A 36✔
B 33
C 31
D 29

Q4 एक व्यक्ति बिना राजस्थान विधानसभा का सदस्य होते हुए भी कितने माह तक राजस्थान में मंत्री रह सकता है
A 3 मास
B 4 मास
C 6 मास✔
D 12 मास

Q5 मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त होने वाले अधिकारी का नियमित द्वारा चयन किया जाता है
A मुख्यमंत्री ✔
B राष्ट्रपति
C राज्यपाल
D गृहमंत्री

Q6 राज्य के मुख्य सचिव को अवशिष्ट वसीयत उदार कहा जाता है जिसका अर्थ है
A वह कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य करता है
B वह राज्य में सिविल सेवा का प्रधान होता है
C मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार होता है
D वह सभी कार्यों को करता है जो विशेष रूप से किसी सचिव को आवंटित नहीं किए जाते हैं✔

Q7 निम्न में से कौन राजस्थान का प्रथम मुख्य सचिव बना
A श्री एस डब्ल्यू शिव ईश्वर
B श्री विजय राव
C श्री नारायण
D श्री के राधाकृष्णन✔

Q8 एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम संपूर्ण भारत में प्रारंभ हुआ
A 2 अक्टूबर 1980 से ✔
B 2 अक्टूबर 1991 से
C 15 अगस्त 1980 से
D 15 अगस्त 1981 से

Q9 एकलव्य योजना का प्रमुख लक्ष्य रखा खा गया
A टैंपू क्रय हेतु ऋण
B कृषि भूमि का आवंटन
C जनजाति छात्र को खेल प्रशिक्षण देना✔
D बेरोजगारी भत्ता देना

Q10 मेवाड़ की मगरा क्षेत्र के भीलों के कालाजी है
A केसरिया नाथ जी
B ऋषभदेव जी
C आदिनाथ जी
D सभी✔

Q11 दक्षिण राजस्थान की गाने बजाने वाली जनजाति है
A सहरिया
B मीना
C डामोर
D गरासिया✔

Q12 स्पेशल कंपोनेंट प्लान विकास से संबंधित है
A अनुसूचित जाति से ✔
B अनुसूचित जनजाति से
C नगरी समुदाय से
D ग्रामीण समुदाय से

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

निर्मला कुमारी

Leave a Reply