Category background
RAS EXAM OLD PAPER 09

RAS EXAM OLD PAPER 09

RAS EXAM OLD PAPER 09


Q1 2001 की जनगणना के अनुसार विश्व जनसंख्या का कितना प्रतिशत एशिया में रहता है
A करीब 60% ✔
B करीब 30%
C करीब 20%
D करीब 40%


Q2 पंचशील के पांच सिद्धांतों को भारत ने क्यों बढ़ावा दिया
A मौलिक अधिकारों की रक्षा हेतु
B संयुक्त राष्ट्र संघ विधान के निर्माण हेतु
C अंतर्राष्ट्रीय कानून को लोकप्रिय बनाने के लिए
D अंतरराष्ट्रीय संबंध में साम्य व्यवहार हेतु✔

Q3 निम्न में से असत्य कथन है
Aडूंगरपुर जिले में देवर की खान से पारेवा पत्थर निकलता है
B काष्ठ पर कलात्मक मूर्तियां बनाने के लिए बांसवाड़ा का तलवाड़ा गांव प्रसिद्ध है✔
C  बांसवाड़ा के चंदू जी का गढा तथा डूंगरपुर के बीडीगामा गांव में बनने वाली तीर-कमान प्रसिद्ध है
C राजस्थान को हस्त कलाओं के लिए गार के रूप में जाना जाता है

Q4 जलझूलनी एकादशी मनाई जाती है
A  कार्तिक शुक्ल एकादशी को
B  कृष्ण एकादशी को
C कृष्ण तृतीया को
D भाद्रपद शुक्ल एकादशी को✔

Q5 महाद्वीपों का महाद्वीप के नाम से प्रसिद्ध है
A अमेरिका
B यूरोप
C एशिया ✔
D अमेरिका

Q6 निम्न में से कौन सी खारे पानी की झील बाड़मेर में स्थित है
A सांभर
B लूणकरणसर
C डीडवाना
D पचपदरा✔

Q7 चोकला मगरा पुगल किस पशु के प्रकार हैं
A ऊंट
B भेड़ ✔
C गाय
D चीता

Q8 राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 89 कौन से दो शहरों का आपस में जोड़ता है
A  अजमेर व  जयपुर
B अजमेर व बीकानेर ✔
C A व B दोनों
D कोई नहीं

Q9 राजस्थान वित्त निगम की स्थापना कब हुई
A  17 जनवरी 1950
B  17 जनवरी 1955 ✔
C 16 जनवरी 1955
D 15 जनवरी 1953

Q10 राजस्थान में तीव्र और आर्थिक विकास के लिए कौन सी नीति व्यवहारिक रुप से अपनाई गई है
A आर्थिक नीति
B  आर्थिक नियोजन नीति ✔
C जलधारा नीति
D उपरोक्त सभी

Q11 शाकंभरी के आसपास उदय होने वाला राजपूत वंश था
A चाहमान (चौहान)✔
B   विग्रहराज
C A एवंB दोनों
D कोई नहीं

Q12 किस किले को जीतने के क्रम में अकबर को जयमल और पत्ता के प्रबल प्रतिरोध का सामना करना पड़ा था
A रणथंबोर
B चित्तौड़ ✔
C बूंदी का किला
D अचलगढ़

Q13 लालगढ़ महल कहां स्थित है
A जोधपुर
B जैसलमेर
C बीकानेर ✔
D जयपुर

Q14 मुगल सम्राट अकबर द्वारा जिस संत को फतेहपुर सीकरी आमंत्रित किया गया था वह था
A दादू दयाल ✔
B नारायणा
C रामदासी
D रामानंद

Q15 मेवाड़ चित्रकला शैली पर सर्वप्रथम किस क्षेत्र का प्रभाव पड़ा
A राजस्थान
B गुजरात ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Leave a Reply