Samanya Gyan Logo
Category background
RPSC RAS Exam Question Papers 24

RPSC RAS Exam Question Papers 24

RPSC RAS Exam Question Papers 24


राजस्थान प्रशासनिक सेवा एवं अन्य परीक्षाओं में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न


प्रश्न-1 ब्रोच गुर्जर नामक एक ताम्र पत्र के आधार पर राजपूतों को यू ची जाति का वंशज मानते हुए इनका संबंध कुषाण जाति से किसने जोड़ा है ( patwar 2015) ?
A जॉर्ज थॉमस
B डॉक्टर भंडारकर
C कनिंघम
D डॉक्टर कानूनगो

C✔

प्रश्न 2 ए सर्वे वर्क ऑफ एनशिएंट साइटस अलौग दी लास्ट सरस्वती रिवर किस का कार्य था (आर एस प्री 2013)?
A एमआर मुगल
B ऑरल स्टैंन
C हरमन गोइटज
D वीएन मिश्रा

B ✔

प्रश्न 3 प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है ras pre2016?
A विराटनगर
B मध्यमिका
C रैढ़
D कर्कोट

B ✔

प्रश्न 4 अनाज रखने के बड़े मृदभांड जिन्हें गोरे व कोठे कहा जाता था किस प्राचीन सभ्यता से प्राप्त हुई (पटवारी मैन 2016)?
A ओझियाना
B कालीबंगा
C जोधपुरा
D आहाड़

D ✔

प्रश्न 5 निम्नलिखित में से किस शासक के राज्य काल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्पन्न कराया गया था( आर एस प्री 2013 15)?
A पृथ्वीराज तृतीय
B अरुण राज
C विग्रहराज चतुर्थ
D पृथ्वीराज द्वितीय

C ✔

प्रश्न-6 हम्मीर ने सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के किस विद्रोही सेनापति को रणथंबोर दुर्ग में शरण ली थी?patwar2015
A अमीर खां
B मीर अलाबन्दे खां
C मिर जुबेर खां
D मीर मुहम्मद शाह

D ✔

प्रश्न 7 अंग्रेजों ने मांगरोल युद्ध में कोटा महाराजा के विरुद्ध किस की सहायता की थी ? LSA 2016
Aबलवंत सिंह
B बने सिंह
Cजालिम सिंह
D शंभू सिंह

C ✔

प्रश्न 8 हूंजा नामक घोड़ा किस का था ( अन्वेषक परीक्षा 2016 ) ?
A मेवाड़ के राणा प्रताप का
B बूंदी के उम्मेद सिंह का
C आमेर के मान सिंह का
D मारवाड़ के मालदेव का

B ✔

प्रश्न 9 निम्नलिखित में से कौन सा शासक गुर्जर प्रतिहार राजवंश से संबंधित नहीं हैras pre 2017?
A देवपाल
B भरत्रभट्ट फर्स्ट
C नागभट्ट सेकंड
D महेंद्र पाल फर्स्ट

B ✔

प्रश्न 10 निम्नलिखित में से किस स्थान से शासक मिनांडर के 16 सिक्के प्राप्त हुए ras pre 2017 ?
A रैढ़
B नगर
C बैराठ
Dनगरी

C. ✔

प्रश्न 11 राजस्थान में पुरातात्विक सर्वेक्षण कार्य सर्वप्रथम प्रारंभ करने का श्रेय किसे जाता है ? LSA 2016
A ए सी एल कार्लाइल
B एचडी संकलिया
C बीबी लाल
D ए कनिंघम

A ✔

प्रश्न 12 आभानेरी तथा राजौर गढ़ के कलात्मक वैभव किस काल के हैं REET 2015 
A गुर्जर प्रतिहार
B चौहान
C गुहिल सिसोदिया
D इनमें से कोई नहीं

A ✔

प्रश्न 13 महान संस्कृत कवि एवं नाटककार राजशेखर निम्न में से किसके दरबार से संबंधित था?Ras pre 2013
A राजा भोज
B महिपाल
C महेंद्र पाल प्रथम
D इंद्र तृतीय

C ✔

प्रश्न 14 बादशाह ने मेवाड़ के राणा को आपस के समझौते से अधीन किया था ना कि बल से यह कथन किसने कहा( पटवारी main 2016)?
A सर टॉमस रो
B सर जेएन सरकार
C कर्नल टॉड
D बेनी प्रसाद

A ✔

प्रश्न 15 महाराणा कुंभा द्वारा रचित संगीत राज कितने भागों में विभक्त है?
A 5
B 3
C 7
D 9

D ✔

प्रश्न 16 निम्नलिखित में से कौन सा विद्वान कुंभा के दरबार में नहीं था( आर ए एस प्री 2016)?
A टिल्ला भट्ट
B मुन्नी सुंदरी सूरी
C मुनि जिन विजय सूरी
D नाथा

C. ✔

प्रश्न 17 राजस्थान में प्रथम मुस्लिम सत्ता की स्थापना की गतिविधियों का कौन स्वीकृति प्ले करती है?
A ताजुल मासिर
B तबकाते ए नासिरी
C खालिद बारी
D पृथ्वीराज रासो

A. ✔

प्रश्न 18 19 वीं शताब्दी का प्रथम इतिहासकार जिस ने राजस्थान की सामंतवादी व्यवस्था के बारे में लिखा वह कौन था?
A एलपी टैसिटोरी
B कर्नल जेम्स टॉड
C जॉर्ज ग्रियर्सन
D थॉमस

B ✔

प्रश्न 19 4000 वर्ष पुरानी सभ्यता के पुरातात्विक अवशेष उदयपुर के समीप एक गांव में पाए गए वह गांव है?
A जगत
B चावंड
C एकलिंगजी
D आहाड़

D. ✔

प्रश्न=20 - अलाउदीन खिलजी की निम्न विजयों को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिये
A. रणथम्भोर
B. जालौर
C. चित्तोड़
D. सिवाना
【अ】A, C, D, B
【ब】A, B ,C, D
【स】A, B, D, C
【द】A, C, B, D

【अ】A, C, D, B

प्रश्न=21- किस शिलालेख में चौहानों को वत्सगोत्रीय ब्राह्मण माना है?
【अ】सांडेराव का लेख
【ब】बिजौलिया शिलालेख
【स】किराडू का लेख
【द】हरकेलि नाटक

【ब】बिजौलिया शिलालेख

प्रश्न=23कैमास नामक व्यक्ति किस सम्राट का प्रधनमंत्री था
【अ】अजयपाल का
【ब】पृथ्वीराज द्वितीय
【स】पृथ्वीराज तृतीय
【द】विग्रहराज चतुर्

【स】पृथ्वीराज तृतीय

प्रश्न=24- वीर सातल और सोम किस दुर्ग से सम्बंधित है
【अ】जालौर दुर्ग से
【ब】चित्तोड़ दुर्ग से
【स】सिवाना दुर्ग से
【द】रणथम्भोर दुर्ग से

【स】सिवाना दुर्ग से

प्रश्न=25- निम्न में से कोनसा कथन चौहानों के बारे में असत्य है
【अ】डॉ. दशरथ शर्मा बिजौलिया लेख के आधार पर चौहानों को ब्राह्मण वंश से उत्पन्न बताते है
【ब】गौरीशंकर औझा चौहानों को सूर्यवंशी मानते है
【स】कर्नल टॉड उन्हें विदेशी मानते है
【द】चंद्रबरदाई उन्हें चंद्रवंशी मानते है*

【द】चंद्रबरदाई उन्हें चंद्रवंशी मानते है*

प्रश्न=25. हटड ने सीकर में जीण माता के मंदिर का निर्माण करवाया था वह किस चौहान शासक का प्रधानमंत्री था ?
(अ) पृथ्वीराज प्रथम
(ब) पृथ्वीराज तृतीय
(स) विग्रहराज चतुर्थ
(द) अजय राज चौहान

(अ)✔
व्याख्या:- गजनवी के 1025 ईस्वी में सोमनाथ आक्रमण के समय गोविंद तृतीय चौहान शासक था दुर्लभ राज तृतीय ने गुजरात के शासक कर्ण को पराजित किया था पृथ्वीराज प्रथम के मंत्री हटड ने सीकर में जीण माता के मंदिर का निर्माण करवाया था

प्रश्न=26. बिजोलिया अभिलेख में किस चौहान शासक को दक्षिण को जीतने वाला की उपाधि दी गई थी ?
(अ) विग्रहराज राज द्वितीय
(ब) विग्रहराज चतुर्थ
(स) दुर्लभ राज तृतीय
(द) अजय राज

(अ)✔
व्याख्या:- बिजोलिया अभिलेख में विग्रहराज द्वितीय को विंध्य पति अर्थात दक्षिण को जीतने वाला की उपाधि दी गई है इसी अभिलेख में चौहानों को वत्स गोत्र का ब्राह्मण कहा गया है दुर्लभ राज्य द्वित्तीय को दुर्लख्य मेरु अर्थात जिसकी आज्ञा का उल्लंघन ना किया जा सके की उपाधि दी गई है और गोविंद तृतीय को बेरी धर अर्थात शत्रुओं का नाशक की उपाधि दी गई है।

प्रश्न=27. चौहान वंश का प्रथम शासक कौन था जिसने महाराज की उपाधि धारण की थी?
(अ) वाकपति राज
(ब) विग्रहराज दितीय
(स) गोविंदराज तृतीय
(द) अजय राज चौहान

(अ)✔
व्याख्या:- सिंधु राज ने चौहानों को प्रतिहार से स्वतंत्र कर दिया था वाकपति राज चौहानों का प्रथम शासक था जिसने महाराज की उपाधि धारण की थी विग्रहराज द्वित्तीय ने चौहान चालुक्य की शत्रुता को प्रारंभ किया तथा चालुक्य शासक मूलराज प्रथम को परास्त करके भडोच में आशापुरा माता के मंदिर का निर्माण करवाया था

प्रश्न=28. सीकर में हर्ष नाथ के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(अ) गुवक प्रथम
(ब) गुवक द्वितीय
(स) सोनभद्र
(द) दुर्लभ राज

(अ)✔
व्याख्या:- गुवक प्रथम ने सीकर में हर्ष नाथ मंदिर का निर्माण करवाया था हर्षनाथ को चौहानों का देवता कहा जाता है गूवक दितीय की बहन कलावती का विवाह प्रतिहार शासक मिहिरभोज से हुआ था चंदन राज चौहान ने दिल्ली के शासक रूद्र को पराजित किया तथा रूद्र की बहन रुद्राणी जिसका मूल नाम आत्मप्रभा के साथ परिणय सूत्र में बंध गए थे आत्म प्रभा ने पुष्कर में महादेव मंदिर तथा 1000 शिवलिंग को की स्थापना करवाई थी आत्म प्रभा को महान शिव भक्त व योगिक क्रियाओं में निपुण होने के कारण राजस्थान के इतिहास में योगिनी रानी के नाम से जाना जाता है।

प्रश्न=29. 1170 ई. में बिजोलिया अभिलेख किसके द्वारा लिखा गया था ?
(अ) गुवक प्रथम
(ब) गुण भद्र
(स) सिंधु राज
(द) विंध्य पति

(ब)✔
व्याख्या:- 1170 ईस्वी में गुण भद्र द्वारा लिखित बिजोलिया अभिलेख के अनुसार सांभर झील का निर्माण भी वासुदेव ने ही करवाया था प्रारंभ में चौहान प्रतिहारो के अधीन थे वत्सराज की ओर से त्रिपक्षीय संघर्ष में भाग लेने वाला प्रमुख सामंत दुर्लभ राज चौहान था

प्रश्न=30. सांभर में शाकंभरी देवी के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(अ) वासुदेव
(ब) विग्रहराज चतुर्थ
(स) अजय राज
(द) चंदन राज

(अ)✔
व्याख्या:- जालौर के सुंधा पर्वत अभिलेख में चहमान नामक किसी व्यक्ति को चौहानों का आदि पुरुष माना गया 551 ई. में वासुदेव चौहान ने इस वंश की स्थापना की थी चौहानों का मूल क्षेत्र पाली का नाडोल था तथा चौहानों का आरंभिक राज्य जांगल प्रदेश था जिसकी राजधानी क्षेत्र पूर्व नागौर थी शाकंभरी देवी की आशीर्वाद से वासुदेव को सांभर का क्षेत्र प्राप्त हुआ था वासुदेव ने सांभर में शाकंभरी देवी के मंदिर का निर्माण करवाया था

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रमेश हुड्डा जोधपुर

Leave a Reply