Category background
REET EXAM OLD PAPERS 10

REET EXAM OLD PAPERS 10

REET EXAM OLD PAPERS 10


Q1 जयपुर शहर का नक्शा किस वास्तुविद की देखरेख में तैयार किया गया है
A पंडित झाबरमल
B पंडित विद्याधर ✔
C Aव B दोनों
D कोई नहीं


Q2 राजस्थान में सरस्वती योजना प्रारंभ करने वाली एजेंसी है
A इंडिया एजेंसी
B आयल एंड नेचुरल गैस कंपनी ✔
C हिंदुस्तान लीवर लिमिटेड
D कोई नहीं

Q3मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना का उद्घाटन कब और किसने किया
A 10 मई 2010 को श्री अशोक गहलोत ने✔
B  10 में 2010 को वसुंधरा राजे ने
C 10 मई 2009 को अशोक गहलोत ने
D 10 मई 2008 को वसुंधरा राजे ने

Q4 प्रथम राजस्थान नगर पालिका अधिनियम किस वर्ष में पारित हुआ
A 1959 में ✔
B 1958 में
C 1950 में
D 1952 में

Q5 प्रसिद्ध तकनीकी संस्थान बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज राज्य के जिले में स्थित थे
A झुंझुनू ✔
B उदयपुर
C जयपुर
D जोधपुर

Q6 ग्वांग्सू एशियन गेम्स में नोकायन में स्वर्ग विजेता थे
A मोहन सिंह मेहता
B राज्यवर्धन सिंह
C बजरंग लाल ताखर ✔
D तोमर सिंह

Q7 राजस्थान का राज्य गीत है
A घूमर
B  केसरिया बालम ✔
C पणिहारी
D सांरग

Q8 वंश भास्कर का रचयिता है
A कन्हैयालाल सेठिया
B सूर्यमल मिश्रण ✔
C पृथ्वीराज राठौड़
D गौरीशंकर

Q9 डिंगल का हैरोस किसे कहा जाता है
A गीत गोविंद को
B पृथ्वीराज राठौड़ को ✔
C सूरज जी को
D  सूर्य मल मिश्रण को

Q10 नौटंकी तथा रामलीला राजस्थान के किस भाग में अधिक लोकप्रिय है
A पूर्वी ✔
B पश्चिमी
C उत्तरी
D दक्षिणी

Q11 लगभग दो तिहाई राजस्थान राज्य का वर्तमान स्वरूप जिस स्थिति से है वह है
A 1 नवंबर 1950
B 1 नवंबर 1956 ✔
C 3 नंबर 1956
D 2 नवंबर 1956

Q12 राजस्थान में राजनीतिक चेतना को जन्म देने वाला था
A अर्जुन लाल सेठी ✔
B जय नारायण व्यास
C केसरी सिंह बारहट
D भगवती देवी

Q13 ईस्ट इंडिया कंपनी का राजपूत राज्यों से सहायक संधि करने का मुख्य उद्देश्य था
A  अंग्रेजों की प्रभुसत्ता स्थापित करना✔
B  अंग्रेजों को अपना राज्य स्थापित करना
C  भारत की आजादी
D कोई नहीं

Q14 निंलिखित में से बीकानेर के किस शासक को जहांगीर ने पदस्थ किया था
A  रायसिंह
B राजा सूर सिंह ✔
C चंद्रसेन
D मालदेव

Leave a Reply