Category background
REET PSYCHOLOGY QUIZ 06

REET PSYCHOLOGY QUIZ 06

REET PSYCHOLOGY QUIZ 06


1. "मानसिक आरोग्य विज्ञान का एक विज्ञान है जो मानवीय संबंध से सम्बद्ध है",  यह किसने कहा-​
1 फ्रायड
2 स्किनर
​3 क्रो एंड क्रो​✅
4 वॉटसन


2• निम्नलिखित में से सिग्मंड फ्रायड की अवधारणा है –
A इड ।
B ईगो ।
C सुपर ईगो ।
D उपरोक्त सभी । ✅

3• मनोभौतिकी विधि में किनके मध्य के संबंधो का अध्ययन किया जाता है ?
A उद्दीपन-अनुक्रिया । ✅
B अनुक्रिया-उद्दीपन ।
C क्रिया-प्रतिक्रिया ।
D उपरोक्त सभी ।

4• अंतर्दृष्टि अधिगम” में समस्या की किस स्थति पर ध्यान दिया जाता है ?
A सम्पूर्ण स्थति पर । ✅
B प्रारंभिक स्थति पर ।
C विशेष स्थति पर ।
D लुप्त स्थति पर ।

5• निम्नलिखित में से स्टेनले हॉल द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?
A सप्रयोजन व्यवहारवाद का सिद्धांत ।
B पुनर्बलन का सिद्धांत ।
C पुनरावृति का सिद्धांत । ✅
D द्वितात्विक सिद्धांत ।

6• निम्नलिखित में से स्पीयरमैन द्वारा प्रतिपादित सिद्धांत है ?
A प्रत्यागमन का सिद्धांत ।
B व्यवहारवाद का सिद्धांत ।
C द्वितात्विक सिद्धांत ।
D सामान्य एवं विशिष्ट सिद्धांत । ✅

7• स्वप्रेरणा द्वारा अधिगम कैसा होता है ?
A कम प्रभावशाली ।
B बहुत प्रभावशाली । ✅
C सामान्य ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं |

8• पेस्टॉलोजी के 3-H के संप्रत्यय में H का क्या अर्थ क्या है ?
A हेड ।
B हार्ट ।
C हैण्ड ।
D उपरोक्त सभी । ✅

9• तत्परता तथा कार्य सिखने की गति में निम्नलिखित में से कौनसा सम्बन्ध होता है ?
A कार्य सिखने की गति , तत्परता के व्युताक्रमानुपाती होती है ।
B कार्य सिखने की गति , तत्परता से अप्रभावित रहती है ।
C
कार्य सिखने की गति तथा तत्परता दोनों ही अधिगम के अभिन्न संप्रत्यय है ।
D कार्य सिखने की गति , तत्परता के समानुपाती होती है । ✅

10• आत्म निरीक्षण विधि द्वारा किनकी क्रियाओं का अध्ययन किया जाता है ?
A कक्षा- कक्ष में छात्रों की व्यक्तिगत विभिन्नताओं का
B स्वयं की । ✅
C असाधारण बच्चों की ।
D उपरोक्त सभी का ।

11• “बाल केन्द्रित शिक्षा” किसकी देन है ?
A शिक्षा के राष्ट्रीयकरण की ।
B सर्व शिक्षा अभियान की ।
C शिक्षा मनोविज्ञान की । ✅
D उपरोक्त सभी की ।

12• शिक्षा के संकुचित अर्थ में शिक्षा प्रदान की जाती है ?
A निश्चित स्थान पर । ✅
B प्रत्येक समय व स्थान पर ।
C जीवनपर्यंत ।
D उपरोक्त सभी ।

13• बालकों की रूचि , शारीरिक-मानसिक योग्यता तथा विभिन्ताओं का ध्यान किस प्रकार के शिक्षण में रखा जाता है ?
A बहुकक्षीय शिक्षण में ।
B मनोवैज्ञानिक शिक्षण में । ✅
C सामूहिक शिक्षण में ।
D उपरोक्त सभी में ।

14• निम्नलिखित में से लम्बात्मक विधि का का अध्ययन किसने किया था ?
A कार्ल सी. गैरिसन ने । ✅
B जॉन ड्यूवी ने ।
C जॉन लोंक ने ।
D उपरोक्त में से किसी ने नहीं ।

15• निम्नलिखित में से मनोविज्ञान को मन का विज्ञान किसने कहा था ?
A जॉन ड्यूवी ने ।
B डगलस ने ।
C अरस्तु ने । ✅

Leave a Reply

REET PSYCHOLOGY QUIZ 06 Exam Preparation | Samanya Gyan