Category background
GS Questions for SSC exam

GS Questions for SSC exam

GS Questions for SSC exam


राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स


1. निम्न में से किस शहर में कबीर महोत्सव 2018 का तीसरा संस्करण आयोजित होगा ?
A पटना
B वाराणसी✔
C हरिद्वार
D लखनऊ

2. नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस (एनएमआईडी) प्रत्येक वर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
A 25 जुलाई
B 21 जुलाई
C 18 जुलाई✔
D12 जुलाई

3. किस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया है ?
A Bihar
B Jharkhand
C Odisha✔
D Haryana

4. किस राज्य सरकार ने राज्य की आदिवासी जनसांख्यिकी को उजागर करने हेतु अपना पहला जनजातीय एटलस जारी किया है ?
A बिहार
B झारखण्ड
C ओडिशा✔
D हरियाणा

5. किस राज्य सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है ?
A Punjab government
B Government of Uttar Pradesh
C Bihar government
D Jharkhand government

6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जुलाई 2018 को किस देश की संसद को संबोधित करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बन गए ?
A युगांडायुगांडा✔
B नेपाल
C श्रीलंका
D चीन

7. भारत के किस राज्य में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप का पता लगाया गया है ?
A उत्तर प्रदेश
B महाराष्ट्र
C कर्नाटक✔
D हरियाणा

8. पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 26 जुलाई 2018 को राज्य का नाम बदलकर किस नाम को रखने का प्रस्ताव पास कर दिया ?
A बांग्ला✔
B आंग्ला
C बंगालसी
D बंगाल दा

9. नासा के उस मिशन का क्या नाम है जिसे जल्द ही सूर्य के अध्ययन के लिए भेजा जायेगा ?
A आपार्कर सोलर प्रोब✔
B सोलर प्रोब
C जीनियस सोलर मिशन
D वायलेट सोलर रेडिएशन

10. केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और किस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्तासवित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है ?
A Airtel
B Aircel
C Tata Docomo
D Idea Cellular✔

11. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में डीजल अनुदान का किसानों के बैंक खाते में ऑनलाइन हस्तांतरण ( Online transfer) कार्यक्रम का शुभारंभ किया ?
A Jharkhand
B Bihar✔
C Punjab
D Karnataka

12. हाल ही में किस राज्य सरकार ने दिव्यंगों हेतु एक अलग निदेशालय स्थापित करने का फैसला किया है?
A बिहार
B पंजाब
C असम✔
D हरियाणा

13. किस सदन से मानव तस्करी (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पारित हुआ है ?
A Rajya Sabha
B Lok Sabha
C Select committee
D Financial committee✔

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


गजानन्द शर्मा

Leave a Reply