Category background
SSC EXAM SCIENCE QUESTION 10

SSC EXAM SCIENCE QUESTION 10

SSC EXAM SCIENCE QUESTION 10


प्रश्न -1. निम्न में से कौन–सी धातु इटाई–इटाई रोग पैदा करती है?
(A) कैडमियम ✔
(B) क्रोमियम
(C) कोबाल्ट
(D) कापर

? इटाई-इटाई रोग कैडमियम के दीर्घकालीन विषाक्तन से होता है। सर्वप्रथम यह रोग जापान के टोयामा प्रान्त में देखा गया। खनन कार्य के द्वारा नदियों में कैडमियम के विमोचन से यह रोग फैला। ?

प्रश्न -2. बिग–बैंग सिद्वांत का प्रथम प्रमाण किसने दिया?
(A) एडविन ह्ब्बल ✔
(B) अल्बर्ट आइंस्टीन
(C) एस. चंद्रशेखर
(D) स्टीफेन हाकिंग

? सन 1929 में एडविन ह्ब्बल (Edwin Hubble) ने लाल विचलन (Red Shift) के सिद्धांत के आधार पर पाया कि ब्रह्मांड फैल रहा है?

प्रश्न -3. जल का घनत्व ताप के साथ–साथ परिवर्तित होता है, जिससे जलीय प्राणियों को ठण्डे जल में रहने में मदद मिलती है। जल का घनत्व किस ताप पर महत्तम हो जाता है?
(A) 1°C
(B) 2°C
(C) 3°C
(D) 4°C ✔

? तापमान मे बढ़त के साथ जल का फैलाव भी बढ़ता है। उच्चतम बिन्दु तक पहुंचते हुए जल का घनत्व 4% हो जाता है।?

प्रश्न -4. मनुष्य के अंगो में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है?
(A) आँख
(B) हृदय
(C) मसितष्क
(D) फेफड़े ✔

प्रश्न -5. धान की खेती से निम्नलिखित में से कौन–सी गैस सर्वाधिक मात्रा में निकलती है?
(A) कार्बन डाई ऑक्साइड
(B) मीथेन ✔
(C) कार्बन मोनोक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड

? धान के खेतों में पानी भरा रहता है. पानी में ऐसी प्रक्रियाएं होती हैं जो मीथेन पैदा करती हैं. मीथेन एक ऐसी गैस है जिसके वायुमंडल में अधिक मात्रा में छोड़े जाने से पृथ्वी पर ग्लोबल-वार्मिंग हो रही है?

प्रश्न -6. वह रेडियो–समस्थानिक जिसे परिवहन तन्त्र में खून के थक्के का पता लगाने हेतु प्रयोग में लाया जाता है, वह है–
(A) आर्सेनिक–74
(B) कोबाल्ट–60
(C) आई–131
(D) सोडियम–24✔

? 1,000 से भी अधिक रेडियो समस्थानिक ज्ञात हैं। इनमें से लगभग 50 तो प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं।?

प्रश्न -7. पराध्वनिक जेट प्रदूषण पैदा करता है, पतला करके–
(A) O3 परत को ✔
(B) O2 परत को
(C) SO2 परत को
(D) CO2 परत को

? स्क्रैमजेट एक सुपरसोनिक दहन इंजन है, जिसकी ईंधन के लिए वायुमंडल से, ऑक्सीजन का उपयोग करने की क्षमता ! यह 5 मैक या उससे ऊपर की हाइपरसोनिक गति से उड़ने में सहायक है?

प्रश्न -8. निम्न में से किसे ‘जगल की आग’ कहा जाता है?
(A) बोहिनिय वेरीगेटा
(B) जेकेरान्डा मैसोसाफोलिया
(C) ब्युटिया मोनोस्पर्मा ✔
(D) टेक्टोना ग्रांडिस

? पलाश (पलास, परसा, ढाक, टेसू, किंशुक, केसू) एक वृक्ष है जिसके फूल बहुत ही आकर्षक होते हैं। इसके आकर्षक फूलो के कारण इसे "जंगल की आग" भी कहा जाता है। वैज्ञानिक नाम ब्यूटिया मोनोस्पर्मा है। ?

प्रश्न -9. ‘ब्लैक होल' के सिद्धांत को प्रतिपादित किया था–
(A) सी. वी. रमन ने
(B) एच. जे. भाभा ने
(C) एस. चंद्रशेखन ने ✔
(D) एच. खुराना ने

? सुब्रह्मण्यम चन्द्रशेखर प्रसिद्ध खगोल भौतिक शास्त्री थे। वे सन 1983 के भौतिक शास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेताभी थे। ?

प्रश्न -10. डाटा के प्रेषण की गति को मापने के लिए सामान्यत: प्रयुक्त एकक है–
(A) मेगा हर्टज
(B) संप्रतीक प्रति सेंकड
(C) बिट प्रति सेकंड ✔
(D) नैनो सेकंड

प्रश्न -11. निम्न में से किस पौधे में फूल नहीं होते?
(A) कटहल
(B) गूलर
(C) आर्किड
(D) फर्न ✔

? पर्णांग या फर्न एक अपुष्पक पौधा है। इसको जड़, तना, पत्ती तीन-भागों में बाँटा जा सकता है। यह बीजाणुधानियों से बीजाणु उत्पन्न करता है। इसीसे नये पौधों की उत्पत्ति होती है। ?

प्रश्न -12. बी. सी. जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए?
(A) 6 माह
(B) सात दिन ✔
(C) 1 महीना
(D) 48 दिन

? टीकाकरण कार्यक्रम के अनुसार अस्‍पताल या किसी संस्‍थान में जन्‍म लेने वाले सभी शिशुओं को जन्‍म लेते ही या अस्‍पताल छोडने से पहले बीसीजी का टीका, पोलियों की जीरो खुराक और हैपेटाइटिस बी का टीका लगा दिया जाना चाहिए ?

प्रश्न -13. कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
(A) साल
(B) खैर ✔
(C) बबूल
(D) साजा

खैर
?
? एक प्रकार का बबूल। कथकीकर, सोनकीकर। यह चीन, भारत, पाकिस्तान, नेपाल, श्री लंका, भूटान, म्यांमार में पाया जाता है। ?

प्रश्न -14. एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर ध्वनि का होता है।
(A) अपक्षय
(B) परावर्तन
(C) अपवर्तन
(D) B और C दोनों  ✔

प्रश्न -15. निम्न में से कौन संक्रमित मच्छर के काटने से नही होता है?
(A) प्लेग ✔
(B) पीत ज्वर
(C) मलेरिया
(D) डेंगू

? संसार की सबसे पुरानी महामारियों में है। इसे ताऊन, ब्लैक डेथ, पेस्ट आदि नाम भी दिए गए हैं। मुख्य रूप से यह कृतंक (rodent) प्राणियों (प्राय: चूहे) का रोग है, जो पास्चुरेला पेस्टिस नामक जीवणु द्वाराउत्पन्न होता है।?

Leave a Reply

SSC EXAM SCIENCE QUESTION 10 Exam Preparation | Samanya Gyan