Free Best Online UPSSSC Exam Test Series 3 | UP Exam Quiz

Most important Questions UPSSSC Exam Test Series 3 for the candidates who are preparation for the Forest Inspector in Uttarakhand. Aspirants who want to get a good score in the examination, So there without delay will participate in the test series on daily basis.

We have included important questions of Uttar Pradesh GK, History, Geography, Art and Culture, Mathematics, Reasoning, Science and India GK according to the exam syllabus and pattern in this test series.  

Directions:



  1. Read the following UPSSSC Exam Test Series 3 carefully and answer the question based on it.

  2. Try to solve all Questions in given time. 

  3. Total number of questions : 30

  4. Alloted Time : 15 minutes.


निर्देश:



  1. निम्नलिखित UPSSSC Exam Test Series 3 को ध्यान से पढ़ें और उसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें।

  2. दिए गए समय में सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें ।

  3. कुल प्रश्नों की संख्या: 50

  4. समय: 25 मिनट

  5. प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक है, कोई नकारात्मक अंक नहीं


 

Best of Luck for Quiz

बाँसखेड़ा अभिलेख निम्नलिखित में से किस शाशक से संबंधित है

 

बुद्ध की प्रतिमा का पहली बार विकाश हुआ।

 

किस शाशक ने अपनी राजधानी के लिए आगरा के चयन किया था।

 

ऐबक की मृत्यु के समान इल्तुतमिश कहा कि शाशक था।

 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेश का 1910 का वार्षिक अधिवेशन कहा आयोजित किया गया।

 

1916 में कांग्रेश के ऐतिहासिक लखनऊ अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की।

 

मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल कॉलेज की स्थापना किसने की थी।

 

मुहम्मद गौरी ने मेरठ पर आक्रमण कब किया था।

 

अयोध्या अभिलेख\' किसने प्रचारित करवाया था।

 

रुहेलखंड का संस्थापक कौन था।

 

वह प्रथम कांग्रेसी व्यक्ति कौन थे जिन्होंने ये कहा कि हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा हो?

न्यू इंडिया नाम से अंग्रेजी साप्ताहिक किसने चलाया?

राष्ट्रवादी व उनके जन्म वर्ष में असुमेलित है?

किस हवाई अड्डे का नाम वीर सावरकर हवाई अड्डा रखा है?

सुभाष चंद्र बोस के राजनीतिक गुरु थे?

हरित क्रांति से अभिप्राय है

सुभाष चंद्र बोस द्वारा फॉरवर्ड ब्लॉक स्थापना 1939मे कहां की गई

(नासिक षड्यंत्र केस) नासिक के मजिस्ट्रेट जेक्शन की हत्या कब की गई

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद को गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?

कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है ?

मंत्रिपरिषद् में शामिल होते हैं–

भारत के प्रधानमंत्री का पद है–

कृतज्ञ\' का विलोम है–

फ्लूरोसेण्ट लैम्प में चोक का प्रयोजन क्या है?

लिफ्ट में मनुष्य का प्रत्यक्ष वजन वास्तविक वजन से कम कब रहता है?

इन्द्रधनुष तब बनते हैं तब सूर्य का प्रकाश

तबकाते नासिरी किसकी रचना है-?

भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

रोहित राम तथा माेेहन ने क्रमश: 2700, 8100, 7200, रूपये लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया वर्ष के अंत में राम ने 3600 रूपये लाभ पाया उनका कुल लाभ कितना था?



 






आप UPSSSC test के अलावा Police, Reet, School Lecturer (स्कूल व्याख्याता), MPPSC, UKSSSC परीक्षा से सम्बंधित Test Series में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

  1. Reet Exam 2020 Test Series 

  2. School Lecturer Exam 2020 Test Series

  3. MPPSC Exam 2020 Test Series

  4. UKSSSC Exam 2020 Test Series


विशेष अनुरोध :-  

  1. आपको टेस्ट सीरीज अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों को भी इसके बारे में बताये ताकि वो भी इसका फायदा ले सके

  2. Test में कही भी कोई त्रुटि हो तो कमेंट करके जरुर बताये

  3. टेस्ट की गुणवत्ता के बारे में आपका कोई भी सुझाव हो तो जरुर बताये ताकि हम इसको और बेहतर कर सके आपकी अति कृपा होगी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website