GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -12

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -12


Q.1.स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद निम्न में से किसने सुझाव दिया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को समाप्त कर दिया जाए?*
A.सी. राजगोपालाचारी
B.जय प्रकाश नारायण
C.आचार्य कृपलानी
D.मोहनदास करमचंद गांधी✔


*Q.2.भारत के उपराष्ट्रपति को कौन निकाल सकता है?*
A.मन्त्रिपरिषद् की सलाह से राष्ट्रपति
B.राष्ट्रपति की सहमति से लोक सभा
C.लोक सभा की सहमति से राज्य सभा✔
D.राष्ट्रपति की सहमति से राज्य सभा

*Q.3.भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा निम्नलिखित में से कौन सी है?*
A.दक्षिण से उत्तर
B.दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व
C.दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम✔
D.दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

*Q.4.निम्न में से कौन सा बैंक भारतीय रिजर्व बैंक के नियन्त्रण में है?*
A.नाबार्ड
B.आईडीबीआई
C.सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया✔
D.इक्जिम बैंक

*Q.5.जब भारतीय मुस्लिम लीग को अन्तरिम सरकार में सम्मिलित किया गया था, तब लियाकत अली खां को जो विभाग दिया गया, वह था -*
A.वित्त✔
B.विदेश
C.गृह
D.रक्षा

*Q.6.निम्न में से कौन सा कोलॉइड नहीं है?*
A.दूध
B.खून✔
C.शहद
D.उपरोक्त सभी

*Q.7.वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2017 का आयोजन होगा -*
A.वेस्ट इंडीज में
B.आस्ट्रेलिया में
C.इंग्लैंड और वेल्स में✔
D.भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान में

*Q.8.निम्न में से कौन सी पाल शैली चित्रकला की विषय-वस्तु नहीं है?*
A.प्राकृतिक चित्रण
B.बौद्ध धर्म से संबन्धित चित्✔र
C.मुगलकालीन शैली की प्रधानता
D.यौन अनुभूतियाँ

*Q.9.रतौंधी होती है -*
A.विटामिन ए की कमी के कारण✔
B.विटामिन बी की कमी के कारण
C.विटामिन सी की कमी के कारण
D.विटामिन डी की कमी के कारण

*Q.10.हमारे मूल कर्तव्य किस राष्ट्र के संविधान से लिए गये हैं?*
A.अमेरिका
B.रूस✔
C.ब्रिटेन
D.आयरलैण्ड

*Q.11.प्राचीन भारत के निम्न ग्रंथों में से किसमें पति के द्वारा परित्यक्त पत्नी के लिए विवाह विच्छेद की अनुमति दी गई थी?*
A.मानवधर्मशास्त्र
B.शुक्र नीतिसार
C.अर्थशास्त्✔र
D.कामसूत्र

*Q.12.मूर्तिदेवी पुरस्कार किस क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है?*
A.नृत्य
B.गायन
C.समाज सेवा
D.साहित्य✔

*Q.13.गौतम बुद्ध ने परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया?*
A.सारनाथ
B.लुम्बिनी
C.बोधगया
D.कुशीनगर✔

*Q.14.निम्न में से किस पुरातत्वविद् ने सिन्धु घाटी सभ्यता स्थल मोहनजोदड़ो की प्रारम्भिक खोज की थी?*
A.सर जॉन मार्शल
B.राखाल दास बनर्जी✔
C.दयाराम साहनी
D.सर मटिमर ह्वीलर

*Q.15.दृष्टिपटल रेटिना पर जो चित्र बनता है वह -*
A.वस्तु के बराबर होता है परन्तु उल्टा होता है
B.वस्तु से छोटा होता है तथा सीधा होता है
C.वस्तु से छोटा होता है परन्तु उल्टा होता है✔
D.वस्तु के बराबर होता है तथा सीधा होता है

*Q16.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्त होने की उम्र सीमा क्या है?*
A.55 वर्ष
B.58 वर्ष
C.60 वर्ष
D.65 वर्ष✔

*Q.17.पंचवर्षीय योजना का अंतिम प्रारूप कौन प्रस्तुत करता है?*
A.राष्ट्रपति
B.संसद
C.राष्ट्रीय विकास परिषद्✔
D.परियोजनाओं की योजना बनाने वाली समिति (The Committee on Plan Projects)

*Q.18.निम्न में से कौन सा पारिस्थितिकी तंत्र पृथ्वी के सर्वाधिक क्षेत्र पर फैला हुआ है?*
A.पर्वतीय
B.घास के मैदान
C.सामुद्रिक✔
D.मरुस्थलीय

*Q.19.चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ हैं -*
A.100 से.मी. से ऊपर वर्षा और 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ताप✔
B.100 से.मी. से कम वर्षा और 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ताप
C.100 से.मी. से ऊपर वर्षा और 25 डिग्री सेल्सियस से कम ताप
D.100 से.मी. से कम वर्षा और 25 डिग्री सेल्सियस से कम ताप

*Q.20.'मार्शल सम्मान' से सम्मानित प्रथम वायु सेनाध्यक्ष कौन हैं?*
A.अर्जुन सिंह✔
B.सतीश कुमार सरीन
C.एस.के. मेहरा
D.यशवन्त टिपनिस

*Q.21.विश्व मौसम संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है?*
A.जिनेवा✔
B.म्युनिख
C.प्राग
D.लंदन

*Q.22.तम्बाकू या तम्बाकू जनित पदार्थों में पाया जाने वाला हानिकारक अम्ल है -*
A.निकोटिन✔
B.एस्कार्बिक
C.फार्मिक
D.एसिटिक

*Q.23.कस्तूरबा शिक्षा योजना लागू कि गयी थी -*
A.1995 में
B.1996 में
C.1997 में✔
D.1998 में

*Q.24.निम्न शब्दों में से स्त्रीलिंग शब्द है -*
A.सूचीपत्र
B.परिषद्✔
C.सियार
D.सहारा

*Q.25.रामायण के अनुसार सुग्रीव की पत्नी कौन थी?*
A.तारा
B.रुमा ✔
C.मन्दोदरी
D.इनमें से कोई नहीं

*Q.26.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सर्वप्रथम मुस्लिम अध्यक्ष थे -*
A.अबुल कलाम आजाद
B.रफी अहमद किदवई
C.एम.ए. अन्सारी
D.बदरुद्दीन तैयब जी✔

*Q.27.सू' नहर जोड़ती है -*
A.तुरान और ओन्टारिया को
B.बंगाल और त्रिपुरा को
C.सुपीरियर और हुरोन को✔
D.सुपीरियर और मिशीगन को

*Q.28.संयुक्त राष्ट्र संघ में हिंदी में भाषण देने वाले निम्न में से पहले व्यक्ति कौन रहे हैं?*
A.स्वामी विवेकानन्द
B.लाल बहादुर शास्त्री
C.अटल बिहारी बाजपेयी✔
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं

*Q.29.भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं?*
A.16
B.18
C.21
D.24✔

*Q.30.सविंधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वंत्रता का अंग माना गया है?*
A.अनुच्छेद 24
B.अनुच्छेद 25✔
C.अनुच्छेद 26
D.अनुच्छेद 27

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website