GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -22

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -22


Question.1.नमक सत्याग्रह के समय जब गांधीजी गिरफ्तार कर लिए गए उस समय किसने आंदोलन के नेता के रूप में उनका स्थान लिया था?
A.जवाहर लाल नेहरू
B.सरदार पटेल
C.अबुल कलम आज़ाद
D.अब्बास तैयब जी✔


Question.2.निम्न में से किस महाद्वीप की माध्य ऊँचाई (average elevation) सबसे अधिक है -
A.उत्तरी अमेरिका
B.दक्षिणी अमेरिका
C.अंटार्टिका✔
D.एशिया

Question.3.निम्न में से कौन सा एक दृष्टिभ्रम का उदाहरण है -
A.प्रभामंडल
B.इन्दधनुष
C.मरीचिका✔
D.भू-दीप्ति

Question.4.निम्न में से कौन सा भूतपूर्व सोवियत संघ का भाग था जिसमें कुर्दिश लोग रहते हैं?
A.अजरबेजान
B.जॉर्जिया
C.आरमीनिया✔
D.तुर्मेनिस्तान

Question.5.निम्न में से कौन सी पवनें विशेष रूप से मौसमी पवनें हैं?
A.मानसून पवनें✔
B.चक्रवातीय पवनें
C.अवरोही पवनें
D.सनातन पवनें

Question 6.निम्न धातुओं में से कौन सी धातु विद्युत तथा ऊष्मा दोनों की ही सर्वोच्च सुचालक है?
A.लोहा
B.सोना
C.चांदी✔
D.प्लेटिनम

Question.7.काव्याभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाले प्रथम लेखक थे -
A.अमीर खुसरो✔
B.मिर्जा ग़ालिब
C.बहादुरशाह जफ़र
D.फ़ैज

Question.8.'गन मेटल' किसका अयस्क है?
A.निकल, टिन और तांबा
B.तांबा, फॉस्फोरस और निकल
C.मैंगनीज, फॉस्फोरस और निकल
D.तांबा, टिन और जिंक✔

Question.9.अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्य अवधि है -
A.3 वर्ष
B.5 वर्ष
C.6 वर्ष
D.9 वर्ष✔

Question.10.कुंवर सिंह 1857 के विद्रोह के प्रमुख नायक थे, उनका सम्बन्ध किस प्रदेश से है?
A.बिहार से✔
B.मध्य प्रदेश से
C.राजस्थान से
D.उत्तर प्रदेश से

Question.11.ऋग्वेद के प्रमुख देवता कौन हैं?
A.इन्द्र✔
B.अग्नि
C.सोम
D.वृहस्पति

Question.12.रूपवाहिनी' किस एशियाई देश का राष्ट्रीय चैनल है?
A.नेपाल
B.भूटान
C.श्रीलंका✔
D.म्यांमार

Question.13.नासिक में किस नदी के तट पर कुम्भ मेला का आयोजन होता है?
A.गंगा
B.गोदावरी✔
C.छिप्रा
D.कृष्णा

Question.14."बुरी मुद्रा (bad currency/money) अच्छी मुद्रा (good currency/money) को चलन (circulation) से बाहर कर देती हें" - यह कौन सा नियम कहलाता है?
A.ग्रेशम का नियम (Gresham's Law)✔
B.मांग और पूर्ति का नियम (Law of demand and supply)
C.सम-सीमान्त उपयोगिता नियम (Law of Equi-marginal Utility)
D.श्रम विभाजन का नियम (Division of labour)

Question.15.जे.एल. बेयर्ड आविष्कारक हैं -
A.टेलीफोन के
B.टेलीविजन के✔
C.हेलीकॉप्टर के
D.थर्मामीटर के

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website