GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -26

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION -26


1.Q.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र में सदस्य बने थे -*
A.जे.बी. कृपलानी
B.मौलाना अबुल कलाम✔
C.सुभाष चन्द्र बोस
D.श्यामजी कृष्ण वर्मा


*2.निम्न में से कौन सा एक मूल कर्तव्य नहीं है?*
A.सार्वजनिक चुनाव में वोट देना✔
B.वैज्ञानिक टेंपर विकसित करना
C.सार्वजनिक संपति की रक्षा करना
D.संविधान का पालन करना और उसके आदर्शों का आदर करना

*Q.3.निम्न कारकों में से कौन सा कारक जलवायु का निर्धारण नहीं करता?*
A.अक्षांश
B.देशांन्तर✔
C.स्थाल-समुद्र वैषम्य
D.उच्चावच लक्षण

*Q.4.क्या कारण है कि पहाड़ पर चढ़ता आदमी आगे की तरफ झुक जाता है -*
A.फिसलन के बचने के लिए
B.गति बढ़ाने के लिए
C.थकान घटाने के लिए
D.स्थिरता बढ़ाने के लिए✔

*Q.5.प्राणियों और पादपों की जातियों में अधिकतम विविधता मिलती है -*
A.शीतोष्ण पर्णपाती वनों में
B.उष्ण कटिबंध के आर्द्र वनों में✔
C.मरुस्थलों और सवाना मैदानों में
D.अत्यधिक प्रदूषित नदियों में

*Q.6.राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किये जाते है?*
A.01 ✔
B.02
C.12
D.06

*Q.7.भारत में आभूषण की खरीद पर किस सीमा के बाद पैन नंबर आवश्यक कर दिया गया है?*
A.पाँच लाख रूपये✔
B.सात लाख रूपये
C.दस लाख रूपये
D.दो लाख रूपये

*Q.8.दोनों पैरो का सफल प्रत्यारोपण पहली बार किस देश में किया गया?*
A.अमेरिका
B.भारत
C.जापान
D.स्पेन✔

*Q.9.निम्न में से कौनसा दर्रा सिक्किम में है?*
A.आफिला दर्रा
B.बनिहाल दर्रा
C.नाथूला दर्रा✔
D.पालघाट दर्रा

*Q.10.निम्न में से कौनसा गेंदबाज भारत का नहीं है?*
A.एस. श्रीसंथ
B.तौसीफ अहमद✔
C.प्रज्ञान ओझा
D.जहीर खान

*Q.11.संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय कहाँ है?*
A.वाशिंगटन (अमेरिका)
B.न्यूयार्क (अमेरिका)✔
C.लंदन (ब्रिटेन)
D.पेरिस (फ़्रांस)

*Q.12.निम्न में से किसके निर्माण के लिए खोई का प्रयोग किया जाता है?*
A.कागज✔
B.प्लास्टिक
C.वार्निश
D.पेंट

*Q.13.शब्द GST का विस्तार क्या है?*
A.Goods and Services Tax✔
B.Gross and Settlement Tax
C.Gross and Services Tax
D.Goods and Settlement Tax

*Q.14.रानीगंज, बांकुरा, बर्दवान, पुरुलिया किस खनिज से सबंधित हैं?*
A.सोना
B.बॉक्साइट
C.कोयला✔
D.लौह

*Q.15.एफिल टावर कहाँ है?*
A.न्यूयॉर्क
B.इटली
C.पेरिस✔
D.दुबई

*Q.16.संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर है -*
A.पनामा
B.स्वेज✔
C कील
D.सू

*Q.17.भारत में भारतीयों द्वारा 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था -*
A.पंजाब नेशनल बैंक
B.अवध कॉमर्शियल बैंक✔
C.हिन्दुस्तान कॉमर्शियल बैंक
D.पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक

*Q.18.बंदीपुर नेशनल पार्क स्थित है -*
A.राजस्थान में
B.आंध्र प्रदेश में
C.असम में
D.कर्नाटक में✔

*Q.19.किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई, जिसने हरित-क्रान्ति को जन्म दिया?*
A.द्वितीय पंचवर्षीय योजना
B.तृतीय पंचवर्षीय योजना
C.चतुर्थ पंचवर्षीय योजना✔
D.छठी पंचवर्षीय योजना

*Q.20.प्राचीन बंदरगाह नगर भरुकच्छ निम्नलिखित में से किस नदी के मुहाने पर बसा था?*
A.कावेरी
B.गंगा
C.गोदावरी
D.नर्मदा✔

*Q.21.पाकिस्तान ने कब राष्ट्रमंडल (Commonwealth) की मान्यता को छोड़ दिया  था?*
A.30 जनवरी 1972✔
B.2 अगस्त 1989
C.27 दिसंबर 2003
D.20 दिसंबर 2001

*Q.22.रॉक गार्डन के लिए कौन सा नगर प्रसिद्ध है?*
A.नई दिल्ली
B.श्रीनगर
C.चण्डीगढ़✔
D.बेंगलोर

*Q.23.निम्न में से कौन प्राचीन भारत के महान कूटनीतिज्ञ थे?*
A.स्वयंभुव मनु
B.पाणिनी
C.सुश्रुत
D.कौटिल्य✔

*Q.24.निम्न में से कौन सा मुहावरा क्रोध से सम्बन्धित नहीं है -*
A.आग बबूला होना
B.खून खौलना
C.नाक रगड़ना✔
D.आँखें लाल होना

*Q.25.रामायण के रचयिता वाल्मीकि का वास्तविक नाम क्या था?*
A.देवव्रत
B.रत्नाकर✔
C.रामबोला
D.इनमें से कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website