GENERAL KNOWLEDGE QUESTION 55

GENERAL KNOWLEDGE QUESTION 55


Q.1.नाभिकीय क्रियाओं में ईंधन के रूप में किसका प्रयोग होता है?*
A.यूरेनियम✔
B.ड्यूटीरियम
C.रेडियम
D.भारी जल


*Q.2.भारत में प्रदान किये जाने वाले खेल पुरस्कारों में सर्वोच्च खेल पुरस्कार कौन सा है?*
A.के.के. बिरला फाउंडेशन खेल पुरस्कार
B.अर्जुन पुरस्कार
C.राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार✔
D.राष्ट्रीय नागरिक पुरस्कार

*Q.3.संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?*
A.कलकत्ता
B.दिल्ली✔
C.बम्बई
D.लाहौर

*Q.4.ओजोन पर्त अवस्थित है -*
A.क्षोभमण्डल (Troposphere) में
B.समतापमण्डल(Stratosphere) में✔
C.मध्यमण्डल (Mesosphere) में
D.आयनमण्डल (Ionosphere) में

*Q.5.विश्व व्यापार संगठन अस्तित्व में आया था -*
A.1 जनवरी 1994 को
B.1 जनवरी 1995 को✔
C.1 जनवरी 1991 को
D.1 जनवरी 1996 को

*Q.6.नीग्रो नदी निम्न में से किस देश में बहती है?*
A.चिली
B.अर्जेंटीना✔
C.आयरलैंड
D.यूनाइटेड किंगडम

*Q.7.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था?*
A.75
B.76
C.71
D.72✔

*Q.8.एक नया धर्म, दीन-ए-इलाही, शुरू किया था -*
A.अकबर ने✔
B.बाबर ने
C.शेरशाह सूरी ने
D.जहांगीर ने

*Q.9.नागर, द्रविड़ और वेसर हैं -*
A.भारतीय उपमहाद्वीप के तीन मुख्य जातीय समूह
B.तीन मुख्य भाषा वर्ग जिनमें भारत की भाषाओं को विभाजित किया जा सकता है
C.भारतीय मन्दिर वास्तु की तीन मुख्य शैलियाँ✔
D.भारत में प्रचलित तीन मुख्य संगीत घराने

*Q.10.आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) का मुख्यालय कहाँ हैं?*
A.पेरिस✔
B.लन्दन
C.न्यूयार्क
D.मनीला

*Q.11.हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है -*
A.शिलालेख
B.पुरातात्विक खुदाई✔
C.पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
D.उपरोक्त सभी

*Q.12.समानांतर अर्थव्यवस्था या काला धन से निम्न में से क्या प्रभाव पड़ता है?*
A.अर्थव्यवस्था और अधिक प्रतियोगी बन जाती है
B.मौद्रिक नीतियाँ कम प्रभावी हो जाती हैं✔
C.आय और धन का बेहतर वितरण सुनिश्चित होता है
D.वर्धनशील उत्पादक निवेश सुनिश्चित होता है

*Q.13.भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई -*
A.42वें संशोधन द्वारा
B.नौवें संशोधन द्वारा
C.आठवें संशोधन द्वारा
D.प्रथम संशोधन द्वारा✔

*Q.14.निम्न में से किस बैंक का नाम एक नदी के नाम पर रखा गया है?*
A.प्रथम बैंक
B.अरावली क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक
C.वरदा ग्रामीण बैंक✔
D.थार आंचलिक ग्रामीण बैंक

*Q.15.भारत में पहली रेलगाड़ी कहाँ से कहाँ तक चलाई गयी?*
A.कलकत्ता से दिल्ली
B.बम्बई से थाने✔
C.बम्बई से सूरत
D.बम्बई से मद्रास

*Q.16.विद्युत बल्ब का फिलामेन्ट बना होता है -*
A.ताँबे का
B.लोहे का
C.सीसे का
D.टंगस्टन का✔

*Q.17.गुप्त संवत की स्थापना किसने की?*
A.श्रीगुप्त ने
B.चन्द्रगुप्त प्रथम ने✔
C.घटोत्कच ने
D.चन्द्रगुप्त द्वितीय ने

*Q.18.आयरन शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?*
A.पोलो
B.गोल्फ✔
C.टेबिल टेनिस
D.जूडो

*Q.19.महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था?*
A.उल्बी✔
B.फिरदौसी
C.हसन निजामी
D.चन्द बरदाई

*Q.20.संसार का सबसे बड़ा द्वीप है -*
A.मेडागास्कर
B.बोर्नियो
C.ग्रीनलैण्ड✔
D.न्यूगिनी

*Q.21.भूमि विकास बैंक का मुख्य कार्य है -*
A.कृषकों को अल्पकालीन ऋण उपलब्ध कराना
B.कृषकों को दीर्घकालीन ऋण उपलब्ध कराना✔
C.बड़े उद्योगों के लिए ऋण उपलब्ध कराना
D.लघु उद्योगों के लिए ऋण उपलब्ध कराना

*Q.22.दीवान-ए-कोही किससे सम्बन्धित है?*
A.मोहम्मद तुगलक से✔
B.फिरोज तुगलक से
C.अलाउद्दीन से
D.अकबर से

*Q.23.किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक आत्मनिर्भरता था?*
A प्रथम
B.द्वितीय✔
C.तृतीय
D.चतुर्थ

*Q.24.'नवनीत' शब्द समानार्थी है -*
A.नवीन का
B.घी का
C.आकाश का
D.मक्खन का✔

*Q.25.रावण निम्न में से किस कला में पारंगत था?*
A नृत्य
B.संगीत✔
C.चित्रकला
D.मूर्तिकला

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website