General Knowledge Questions Answer : 76

General Knowledge Questions Answer : 76


Q1 निम्नलिखित में से किस स्थान पर ऊंट महोत्सव मनाया गया है
A Jaipur
B Jaisalmer
C Bikaner
D Sikar

C Bikaner✔
व्याख्या:- प्रसिद्ध ऊंट महोत्सव का Bikaner में समापन

Q2 निम्नलिखित में से कौन सा रेलवे स्टेशन राजस्थान का वुमन स्पेशल रेलवे स्टेशन है
A Gandhinagar
B Bikaner
C Lunkaransar
D जैतसर

A Gandhinagar✔
व्याख्या:- जयपुर का Gandhinagar बना देश का पहला ‘Lady's special’ रेलवे स्टेशन

Q3 राजस्थान सरकार ने कितने बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दूध योजना प्रारंभ की है
A 500000
B 5000000
C 62 लाख
D 3000000

C 62 लाख✔
व्याख्या:- राजस्थान सरकार ने 62 लाख बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की

Q4 बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य बना
A चौथा
B तीसरा
C दूसरा
D पहला

D पहला✔

व्याख्या:- बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला Rajasthan पहला राज्य बना

Q=5 वंदे भारत एक्सप्रेस देश में कब चलाई गई ?
A निम्नलिखित में से कोई नहीं
B 15 फरवरी 2019
C 15 जनवरी 2019
D 3 मार्च 2019

B 15 फरवरी 2019✔

Q6 = देश में सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी जो कि इंजन रहित है है ?
A वंदे भारत एक्सप्रेस
B ईएमयू व्हीकल
C बुलेट ट्रेन
D उपरोक्त सभी

A वंदे भारत एक्सप्रेस✔

Q7 = विश्व बैंक की जनवरी 2019 की ग्लोबल इकोनामिक प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में विश्व के अधिकांश अर्थव्यवस्था में आर्थिक वृद्धि के मामले में शिथिलता का प्रदर्शन किया है किंतु निम्नलिखित में से कौन-सी अर्थव्यवस्था ने सुदृढ़ता दर्ज की है ?
A चीन की अर्थव्यवस्था
B यूएसए की अर्थव्यवस्था
C भारत की अर्थव्यवस्था
D कोई भी अर्थव्यवस्था ऐसी नहीं थी जो सुदृढ़ हो

C भारत की अर्थव्यवस्था✔

Q8= इस्पात उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
A पहला
B दूसरा
C तीसरा
D चौथा

B दूसरा✔

Q9 निम्नलिखित में से कौन सा एक खतरा हमारे पर्यावरण के नष्ट करने के लिए सबसे बड़ा है
A ग्रीन हाउस प्रभाव
B ओजोन परत में छेद
C भौगोलिक परिवर्तन
D वायु प्रदूषण

B ओजोन परत में छेद✔
व्याख्या:- क्लोरोफ्लोरोकार्बन द्वारा मुक्त मूलक क्रियाविधि से ओजोन के 100000 अणु को एक अणु द्वारा नष्ट किया जाता है इसलिए सबसे ज्यादा खतरा किसी एक पदार्थ से है

Q10निम्नलिखित में से कौन सी एक परी घटना उष्मा गति के सिद्धांतों पर आधारित नहीं है
A सिस्टम और सराउंडिंग के बीच में किसी प्रकार का उष्मीय संबंध कभी कभी नहीं होता है
B किसी तंत्र के ताप दाब और आयतन में एक साथ परिवर्तन संभव है
C किसी तंत्र पर समतापी समदाबी समआयतन तथा रुद्रोष्म प्रक्रम संभव है
D सभी घटनाएं ऊष्मागतिकी सिद्धांत पर आधारित हैं

B ✔

व्याख्या:- ताप दाब और आयतन में से किसी एक को नियत रखना पड़ता है अन्यथा परिवर्तन संभव नहीं है

समदाबी परिवर्तन = दाब को नियत रखकर ताप व आयतन में किया गया परिवर्तन समदाबी परिवर्तन कहलाता है

समआयतनी परिवर्तन = आयतन को नियत रखकर ताप व दाब में किया गया परिवर्तन समआयतनी परिवर्तन कहलाता है

समतापी परिवर्तन = ताप को नियत रखकर दाब व आयतन में किया गया परिवर्तन समतापी परिवर्तन कहलाता है
ऐसा परिवर्तन असंभव है जिसमें तीनों को नियत रखा जा सके अथवा तीनों में परिवर्तन किया जा सके

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website