General Science Questions : 2

General Science Questions : 2


सामान्य विज्ञान


प्रश्न-1 डीएनए का द्विकुण्डलित मॉडल प्रस्तुत किया

【अ】 लैमार्क तथा डार्विन ने
【ब】 रोबोट हुक ने
【स】 वाटसन तथा क्रिक ने
【द】 स्वान तथा स्लाइडेन

【स】- वाटसन तथा क्रिक ने 

प्रश्न-2 आरएनए अनुपस्थित होता है?

【अ】 गुणसूत्र में
【ब】 कोशिका द्रव्य में
【स】 राइबोसोम में
【द】 जीव द्रव्य कला में

【द】- जीव द्रव्य कला में 

Note:- जीव द्रव्य कला में आरएनए और डीएनए अनुपस्थित होता है।

प्रश्न-3 वह आर एन ए जो सबसे कम समय तक सक्रिय रहता है।

【अ】 rRNA
【ब】mRNA
【स】 tRNA
【द】 इनमें से कोई नहीं

【ब】- mRNA 

प्रश्न-4 ग्लायडीन नामक प्रोटीन पाया जाता है?

【अ】 आलू में
【ब】 मटर में
【स】 गेहूं में
【द】 शकरकंद में

【स】- गेहूं में 

प्रश्न-5 समस्त जीवन के लिए ऊर्जा का प्रमुख स्रोत हैं?

【अ】 न्यूक्लिक अम्ल
【ब】 प्रोटीन
【स】 कार्बोहाइड्रेट
【द】 लिपिड्स

【स】- कार्बोहाइड्रेट 

प्रश्न-6 कौन सा तत्व न्यूक्लिक अम्लों में होता है, परंतु प्रोटीन में नहीं?

【अ】 सल्फर
【ब】 फास्फोरस
【स】 कार्बन
【द】 हाइड्रोजन

【ब】- फास्फोरस 

प्रश्न-7 न्यूक्लियोटाइड अणु बनता है?

【अ】 नाइट्रोजनी क्षारक तथा फास्फेट
【ब】 शर्करा तथा फास्फेट
【स】 नाइट्रोजन क्षारक तथा शर्करा
【द】 नाइट्रोजनी शर्करा, पेन्टोस शर्करा तथा फास्फेट

【द】- नाइट्रोजनी क्षारक, पेंटोस शर्करा तथा फास्फेट 

प्रश्न-8 एंजाइम शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था

【अ】 गार्नियर
【ब】 रोबोट हुक
【स】 कुहने
【द】 रोबोट ब्राउन

【स】- कुहने 

प्रश्न-9 प्रोटीन द्वारा निर्मित एंजाइम के भाग को कहते हैं?

【अ】 कोएंजाइम
【ब】होलोएंजाइम
【स】 एपोएंजाइम
【द】 इनमें से कोई नहीं

【स】- एपोएंजाइम 

प्रश्न-10 लगभग सभी एंजाइम होते हैं?

【अ】 विटामिन
【ब】 प्रोटीन
【स】 वसा
【द】 शर्करा

【ब】- प्रोटीन  

प्रश्न-11 एक एंजाइम जो स्टार्च का जल अपघटन करके माल्टोज शर्करा में परिवर्तित कर देता है,क्या कहलाता है?

【अ】 लेक्टेस
【ब】 प्रोटीऐस
【स】 माल्टेस
【द】एमाइलेस

【द】- एमाइलेस 

प्रश्न-12 सौर ऊर्जा का मुख्य स्रोत है?

【अ】 नाभिकीय संलयन
【ब】 नाभिकीय विखंडन
【स】 गुरुत्वीय संपीड़न
【द】 रासायनिक अभिक्रिया

【अ】- नाभिकीय संलयन 

प्रश्न-13 इलेक्ट्रॉन का प्रतिकण है?

【अ】 बीटा कण
【ब】 प्रोटोन
【स】 पोजीस्ट्रोन
【द】 अल्फा कण

【स】- पोजीट्रोन 

प्रश्न-14 निम्न में से कौन सी किरणें 20 सेमी मोटी स्टील प्लेट को भेद सकती हैं?

【अ】 गामा किरणें
【ब】 बीटा किरणें
【स】 एल्फा किरणें
【द】इनमें से कोई नहीं

【अ】- गामा किरणें 

प्रश्न-15 कैथोड किरणों का वेग होता है

【अ】 प्रकाश के वेग से कम या अधिक
【ब】 प्रकाश के वेग से कम
【स】 प्रकाश के वेग के बराबर
【द】 प्रकाश के वेग के से अधिक

【स】- प्रकाश की वेग के बराबर 

प्रश्न-16 काँम्पटन प्रभाव किस में होता है?

【अ】 धन किरणों में
【ब】 बीटा किरणों में
【स】 एक्स किरणों में
【द】 दृश्य किरणों में

【स】- एक्स किरणों में 

प्रश्न-17 कैथोड किरणें किसके द्वारा विक्षेपित होती है

【अ】 न तो विद्युत क्षेत्र में और न ही चुंबकीय क्षेत्र के द्वारा
【ब】 विद्युत क्षेत्र में और चुंबकीय क्षेत्र दोनों के द्वारा
【स】 क्यों विद्युत क्षेत्र द्वारा
【द】 केवल चुंबकीय क्षेत्र द्वारा

【द】- विद्युत क्षेत्र और चुंबकीय क्षेत्र दोनों के द्वारा 

प्रश्न-18 प्रकाश विद्युत प्रभाव किसके संरक्षण पर आधारित है?

【अ】 ऊर्जा
【ब】 रेखीय संवेग
【स】 कोणीय संवेग
【द】 द्रव्यमान

【अ】ऊर्जा 

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

दिनेश मीना


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website